"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

..तब उद्धव ने कहा था, योगी को मारूं, उल्हासनगर में नए मरीज 2 एक्टिव 66, अंबरनाथ में नए मरीज 2 एक्टिव 76, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 76

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 66

कोरोना मुक्त 20,579, मृत्यु 612, कुल संख्या 21,257

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 76

कोरोना मुक्त 19,814, मृत्यु 545, कुल संख्या 20,435

💥 बदलापुर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 100

कोरोना मुक्त 21,647, मृत्यु 366, कुल संख्या 22,113

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 76, एक्टिव 494

कोरोना मुक्त 1,37,292, मृत्यु 2257, कुल 1,40,481

हीरो बोधा / करण बोधा
नारायण राणे गिरफ्तार
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जिस बात के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ठीक वैसी ही बात राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खुलेआम एक रैली में कह चुके हैं। रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान  नारायण राणे ने कहा था कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (उद्धव) को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। वह यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा, ''भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।'' राणे की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे के एक पुराने और आपत्तिजनक बयान की चर्चा होने लगी है, जो उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिया था। ठाकरे ने योगी को चप्पल से मारे की बात कही थी। आपको बता दें कि ठाकरे ने यह बयान 2018 के मई के महीने में महाराष्ट्र के पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। इस दौरान बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते में खटास आ चुकी थी। उद्धव ठाकरे का कहना था कि शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते वक्त योगी आदित्यनाथ ने खड़ाऊं पहन रखे थे, उन्होंने ऐसा करके शिवाजी का अपमान किया। आगे उन्होंने कहा, 'यह योगी तो गैस के गुब्बारे की तरह है, जो सिर्फ हवा में उड़ता रहता है। आया और सीधे चप्पल पहनकर महाराज के पास गया। ऐसा लग रहा है उसी चप्पल से उसे मारूं।' ठाकरे के उस बयान पर योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘ मेरे अंदर उनसे कहीं ज्यादा शिष्टाचार है और मैं जानता हूं कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है। मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।’' 
राणे किस बयान पर मचा हंगामा?
केंद्रीय मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा, 'यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।' राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं। आपत्तिजनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। रत्नागिरी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में राणे के हाथों में उस समय खाने का प्लेट देखा जा सकता है, जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। राणे की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को उस समय राणे समर्थक के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी निराशा हाथ लगी थी। एफआईआर रद्द करने और अग्रिम जमानत वाली याचिका पर कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। भाजपा नेता प्रमोद जठार ने कहा है कि रत्नागिरी के एसपी नारायण राणे को बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के गिरफ्तार करने संगमेश्वर पहुंचे। बीजेपी नेता के मुताबिक, रत्नागिरी के एसपी का कहना था कि उन पर गिरफ्तारी का जबरदस्त दबाव है और उन्हें 5 मिनट में राणे को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,257 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 612 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,579 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.81 बताया गया है। वहीं 66 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 43 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6440 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3305 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 34,377 तथा 45 वर्ष से अधिक 85,624 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज, 3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,435 हो गई है। 96.96 प्रतिशत के साथ आज तक 19,814 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.37 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 76 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 545 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,12,348 पहुंच गई है। आज 194 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 192 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 29,489 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,393 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,113 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 366 हो गई है। यहां पर 97.89 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,647 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 100 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 69,621 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 159 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 76 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,481 तक जा पहुंची है इनमें 494 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,292 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2257 तक पहुंच गई है। 49 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 12, कल्याण पश्चिम में 23, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.