"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

गणेशोत्सव में भीड़ जुटाने पर रोक, उल्हासनगर में नए मरीज 4 एक्टिव 109, अंबरनाथ में नए मरीज 9 एक्टिव 97, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 67

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 109

कोरोना मुक्त 20,677, मृत्यु 628, कुल संख्या 21,414

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 97

कोरोना मुक्त 19,932, मृत्यु 547, कुल संख्या 20,576

💥 बदलापुर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 149

कोरोना मुक्त 21,841, मृत्यु 369, कुल संख्या 22,359

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 67, एक्टिव 665

कोरोना मुक्त 1,38,076, मृत्यु 2270, कुल 1,41,449

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में 144 लागू
सादगी से मनाए गणेशोत्सव, आनलाईन कराए दर्शन
ठाणे-मुंबई  पुणे के बाद मुंबई पुलिस ने अगले 9 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। इसलिए, अगले 9 दिनों तक मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। मुंबई पुलिस की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसलिए अब गणेशोत्सव में कोई जुलूस नहीं निकलने दिया जाएगा। चूंकि राज्य सरकार ने आमने-सामने की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, इसलिए नागरिकों को दर्शन के लिए भीड़ नहीं लगानी चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने चेतावनी दी है। श्रद्धालुओं को अब ऑनलाइन जाना होगा।
भले ही ठाणे जिले में कोरोना कहर में भारी कमी आई हो, लेकिन अभी भी कोरोना संकट चला नहीं है। ऐसी स्थिति में आम नागरिकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर गणेशोत्सव के दौरान तो जिले के हर नागरिकों को कोरोना  को लेकर सजग रहना होगा। ऐसी स्थिति में आवश्यक हो गया है कि गणेशोत्सव के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान्य तरीके से गणपति उत्सव का आयोजन किया जाए। ऐसा आग्रह ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले के सभी नागरिकों से किया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में सार्वजनिक गणपति मंडल विशेष भूमिका का निर्वाह करें। ऐसी स्थिति में मंडल की भूमिका बहुत महत्व रखेगी। मंडलों को चाहिए कि वे सरकारी आदेश के अनुरूप ही गणपति उत्सव मनाएं। अन्यथा कोरोना संक्रमण की संभावना को और भी गति मिल सकती है। ऐसी चेतावनी ठाणे जिला अधिकारी नार्वेकर ने ठाणेकरो को दी है।
राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ठाणे जिले के सभी नागरिक और गणेश मंडल राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सरल तरीके से और हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्सव मनाएं। ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों से आग्रह किया है कि वे गणेशोत्सव के दौरान मनोरंजक कार्यक्रमों की जगह स्वास्थ्य संबंधी उपक्रमों का आयोजन करें। जिससे सामान्य नागरिक भी लाभान्वित होंगे। साथ ही कोरोना की संभावना पर भी विराम लग सकता है । ऐसी सलाह नार्वेकर ने गणेश भक्तों को दी है।
सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य
उनका कहना है कि गणेशोत्सव के दौरान सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दी गई है। इसलिए जनता ध्यान दें कि इस दौरान आयोजन स्थलों पर भीड़ न हो, नागरिक मास्क पहनेंगे और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। श्री के आगमन व विसर्जन दौरान  जुलूस नहीं निकालना चाहिए। विशेष रूप से बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को विसर्जन स्थल पर नहीं जाना चाहिए। सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी से श्री गणेश उत्सव को अच्छे तरीके से और शांति से मनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने  की है।
नियमों का करें पालन
- सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए मूर्ति 4 फीट और घरेलू गणेश प्रतिमा 2 फीट की होनी चाहिए.  
- पारंपरिक गणेश मूर्तियों के बजाय धातु या संगमरमर की मूर्तियों की पूजा की जानी चाहिए.  
- यदि विसर्जन घर में संभव न हो तो विसर्जन निकट के कृत्रिम विसर्जन स्थल पर करना चाहिए.
- सार्वजनिक मंडलों  को स्थानीय निकाय की पूर्व अनुमति लेनी चाहिए.  
- इस दौरान सामान्य नागरिकों को कोरोना  के संदर्भ में जागरूक करने के लिए विज्ञापनों के माध्यम से संदेश होल्डिंग या बैनर पोस्टर से भी दिया जा सकता है.
- श्री के आगमन व विसर्जन दौरान  जुलूस नहीं निकालना चाहिए. विशेष रूप से बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को विसर्जन स्थल पर नहीं जाना चाहिए. सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
उल्हासनगर में 4 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,414 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 628 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,677 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.56 बताया गया है। वहीं 109 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 13, होम आयसोलेशन में 60 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 59,780 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,04,365 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,576 हो गई है। 96.87 प्रतिशत के साथ आज तक 19,932 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 97 हैं। मृतकों की कुल संख्या 547 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,15,417 पहुंच गई है। आज 173 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 164 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 36,430 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 15,947 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 19 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,359 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 369 हो गई है। यहां पर 97.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,841 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.66 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 149 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 72,132 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 110 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 67 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 67 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,41,449 तक जा पहुंची है इनमें 665 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,076 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2270 तक पहुंच गई है। 35 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 24, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.