"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर बना सट्टेबाजी का बड़ा केंद्र, उल्हासनगर में नए मरीज 2 एक्टिव 80, अंबरनाथ में नए मरीज 4 एक्टिव 54, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 42

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 80

कोरोना मुक्त 20,881, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,600

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 54

कोरोना मुक्त 20,104, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,709

💥 बदलापुर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 106

कोरोना मुक्त 22,174, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,651

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 42, एक्टिव 732

कोरोना मुक्त 1,39,547, मृत्यु 2296, कुल 1,43,013

हीरो बोधा / करण बोधा
IPL पर सट्टेबाजी करते 3 सटोरी गिरफ्तार, 3 दिन के रिमांड पर
बड़े बुकी अभी भी पकड़ से दूर
इस कारोबार में शहर की युवा पीढ़ी पूरी तरह लिप्त
कर्ज में डूबे युवा कर चुके हैं आत्महत्या
वर्ल्ड कप पर सट्टेबाजों की नजर
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर एक बार फिर सट्टेबाजों का बड़ा केंद्र बनते जा रहा है। अगर सट्टेबाजी का इतिहास उठाकर देखे तो इस शहर से ही सबसे बड़े बुकी देश व विदेश तक अपना कारोबार फैलाए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी अनिल जयसिंघानी बीते कई वर्ष पूर्व यह कारोबार करता था। लेकिन अब उनके कुछ सहयोगी व शहर के कुछ पंटर इस कारोबार को अंजाम दिए हुए हैं। ऐसे में 2 अक्टूबर की रात को उल्हासनगर-3 में आईपीएल टूर्नामेंट के मुंबई व दिल्ली की मैच पर सट्टेबाजी कर रहे तीन सटोरियों को मध्यवर्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख नकद व सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले यंत्र बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-3 स्थित थाहिरीयासिंग दरबार के पास महाबजाज विला के दूसरे मंजिल पर 2 अक्टूबर की शाम में आईपीएल टूर्नामेंट के मुंबई इंडियन्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर कुछ सट्टेबाजी जुआ का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और वहां पर सट्टेबाजी कर रहे धर्मेंद्र (कालू) जामनदास बजाज(53), राहुल धर्मेंद्र बजाज(29) तथा चिरंजिव अनिल आहुजा(29) को पुलिस ने 325/2021 के अंतर्गत भा.द.वी. कलम 420, 34, महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा कलम 4, 5 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। सट्टेबाजी करते समय उनके पास से पुलिस ने 12 लाख रुपए नकद, मोबाईल, लैपटॉप, ट्रांसमिशन मशीन, इंटरनेट राउटर, गुगल पे द्वारा क्रिकेट बैटिंग पैमेंट आदि संबंधित सामान भी जब्त कर लिया है। तीनों सटोरियों को कल कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।गिरफ्तार हुए सट्टोरियों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह तो छोटी मछली पुलिस के हाथ लगी है अभी तो बड़ी मछली और इस खेल के पीछे हो रहे जुए के खेल के प्रमुख आरोपियों को तो पकड़ना अभी बाकी है। आईपीएल तो कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है लेकिन अब टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है अब उल्हासनगर के सटोरियों की नजर आगामी कप पर है क्योंकि इसमें करोड़ों के वारे न्यारे होंगे। इस खेल में उल्हासनगर के कई युवा लिप्त बताए गए हैं। इस सट्टेबाज में कई युवाओं ने आत्महत्या भी की है और हत्याएं भी हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस सब कुछ जानकर भी अंजान बन बैठी है। खबर मिली है कि बंटी यवतमाल, बाबा हैदराबाद राजू अकोला जैसे बड़े बुकियों के लिए बजाज कटिंग का काम करता है। बजाज के पास ही इस बैटिंग का कार्य चलता है। नामचीन बुकी किशू खान, अजय बटाटा, हीरा तलरेजा, कैलाश रामानी, राम, सुरेश पिन्या आदि ने गोवा में बैठकर अपना कारोबार कर रहे हैं जिसमें सट्टा लगाने वाले उल्हासनगर के ही युवा पीढ़ी के लोग बताए जा रहे हैं।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,600 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,881 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,11,267 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,25,972 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,704 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 20,104 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 54 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,20,451 पहुंच गई है। आज 224 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 220 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 51,783 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 23,329 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 8 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 8 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,651 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.89 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,174 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.43 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 106 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 75,693 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 141 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 42 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,43,013 तक जा पहुंची है इनमें 732 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,547 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2296 तक पहुंच गई है। 49 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.