"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर खस्ता हालत में, उल्हासनगर में नए मरीज 5 एक्टिव 80, अंबरनाथ में नए मरीज 2 एक्टिव 57, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 58

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 80

कोरोना मुक्त 20,872, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,591

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 57

कोरोना मुक्त 20,094, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,702

💥 बदलापुर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 92

कोरोना मुक्त 22,164, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,627

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 58, एक्टिव 741

कोरोना मुक्त 1,39,427, मृत्यु 2294, कुल 1,42,900

हीरो बोधा / करण बोधा
शहर में शिवसेना का महापौर व सांसद होते हुए भी
भाजपा विधायक कुमार आयलानी लेंगे संन्यास
उल्हासनगर शहर को निजी ठेकेदारों के हाथों बेचा गया
उल्हासनगर को नजरअंदाज कर किणीकर व गायकवाड़ अपने क्षेत्रों में ही व्यस्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में हालांकि कालानी ने सबसे ज्यादा राज कर कोई काम नहीं किया लेकिन उनके साथ भाजपा व शिवसेना ने भी कोई बड़ा कमाल नहीं किया है। उल्हासनगर की खस्ता हालत के जिम्मेदार जितने कालानी हैं उतने ही भाजपा व शिवसेना में राज करने वाले उनके नेता व सहयोगी भी हैं। क्योंकि सत्ता की भागीदारी उन्हें भी समय-समय पर मिली है। वर्तमान में शिवसेना की सत्ता है। महापौर लीलाबाई आशान व सांसद श्रीकांत शिंदे तथा अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालाजी किणीकर जिनका क्षेत्र कैम्प 5 भी आता है उस तरह से देखा जाएं तो शिवसेना के पास उल्हासनगर शहर का विकास कार्य करने के लिए बहुत कुछ है बावजूद शहर पूरी तरह खस्ता हालत में है। कल्याण पूर्व में उल्हासनगर-4 परिसर आता है लेकिन यहां पर भाजपा के विधायक गणपत गायकवाड उल्हासनगर को नजरअंदाज किए हुए हैं। रही बात उल्हासनगर-1,2, 3 तथा म्हारल, वरप व कांबा परिसर के विधायक कुमार आयलानी वो तो कुछ काम करेंगे नहीं लोगों ने उन्हें जीताकर गलती कर ली है और तो वो केवल फोटो सेशन में ही नजर आते हैं उनका कार्यकाल देखकर ऐसा लग रहा है कि यह उनका अंतिम कार्यकाल साबित होगा। हालांकि चुने जाने के बाद उन्होंने एक बयान में संन्यास का ईशारा भी दिया था। शहर में उनके कर्ज में डूबे तथा गलत बयान के वीडियो हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं।
चुनाव प्रचार में विकास कार्य भूले नेता
उल्हासनगर शहर में आगामी महानगरपालिका चुनाव फरवरी 2022 में होने जा रहे हैं जिसको लेकर शहर के हर वार्ड में वर्तमान नगरसेवक व इच्छुक उम्मीदवार मतदाताओं को सोशल मीडिया के जरिए अथवा स्वयं जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पप्पू कालानी ने भी बाहर रहकर धुआधार प्रचार करने लगे। लेकिन यह चुनावी प्रचार जब नेता व नगरसेवक कर रहे हैं तो वो यह भूल रहे हैं कि उन्होंने शहर विकास के लिए कुछ नहीं किया। क्योंकि अब इमारतों के हादसे नहीं हो रहे हैं तो लोग भूल गए हैं ऐसा नहीं है आज भी बेघर हुए लोगों को अपने आशियाने की तलाश है। एक तरफ जहां लोगों का आशियाना टूट रहा है तो दूसरी तरफ राजनैतिक पक्ष के ठेकेदार वहां पर अपना कारोबार शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
भाजपा व शिवसेना की राज में सबसे बड़े ठेके हुए पास
उल्हासनगर शहर को निजी ठेकेदारों के हाथों बेचा गया है। उल्हासनगर में हाल ही में कचरे का ठेका रिन्यू किया गया और जीआईएस मैपिंग का करोड़ों का घोटाला सामने आया है। इतना ही नहीं स्कूल बोर्ड में भी बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है जिसकी खबर किसी को नहीं जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। इसके अलावा छोटे व बड़े नालों को बनाने का ठेका जिसे दिया जाता है वो भाजपा व शिवसेना के ही ठेकेदार हैं जिनके बिल काम होने से पहले ही पास हो जाते हैं। एक ही काम के कई बार बिल बनाए जाते हैं लेकिन समाचार पत्रों को दी जानी वाली जाहिरात के बिल पास नहीं होते यह अजब कारोबार है मनपा है।
भाजपा व शिवसेना के पास है अवैध निर्माणों को बनाने वाले ठेकेदारों की फौज
जिस तरह टीम ओमी कालानी के कार्यकर्ता जो कि अवैध निर्माणों में पूरी तरह से लिप्त हैं उनकी मोटी-मोटी कमाई देखकर भाजपा व शिवसेना के भी कार्यकर्ता बनाम अवैध निर्माणों के ठेकेदारों ने बड़े-बड़े इमारतों को बनाने के ठेके लेने शुरू किए हैं। भाजपा व शिवसेना के नगरसेवक जिन्हें विकास कार्य करना चाहिए उससे ज्यादा वार्ड में कहां और कितने अवैध निर्माण करने चाहिए उसकी चिंता ज्यादा होती है।
आखिर कैसे होगा विकास
अगर राजनैतिक नेता चाहे तो शहर को समस्याओं से मुक्त कर सकते हैं लेकिन कुर्सी व सत्ता की लालच में नेता व नगरसेवक इस तरह उलझे हुए हैं कि सबको अपने विकास की ही पड़ी हुई है शहर विकास की चिंता केवल आम जनता को ही है। इस चुनाव में नोटा का इस्तेमाल कर शहरवासी नेताओं को जरूर सबक सिखाएंगे।
उल्हासनगर में 5 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,591 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,872 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 46 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,07,625 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,24,640 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,702 हो गई है। 97.06 प्रतिशत के साथ आज तक 20,094 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 57 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,19,866 पहुंच गई है। आज 191 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 189 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 50,442 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 22,663 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 8 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 8 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,627 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,164 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.40 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 92 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 75,396 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 130 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 58 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,900 तक जा पहुंची है इनमें 741 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,427 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2294 तक पहुंच गई है। 69 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 17, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.