"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

आघाड़ी सरकार को गिराने में लगी भाजपा, उल्हासनगर में नए मरीज 5 एक्टिव 83, अंबरनाथ में नए मरीज 2 एक्टिव 63, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 43

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 83

कोरोना मुक्त 21,020, मृत्यु 642, कुल संख्या 21,745

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 63

कोरोना मुक्त 20,207, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,823

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 51

कोरोना मुक्त 22,373, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,795

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 43, एक्टिव 501

कोरोना मुक्त 1,40,772, मृत्यु 2314, कुल 1,44,038

हीरो बोधा / करण बोधा
NCP नेता जयंत पाटिल ने लगाए आरोप
उल्हासनगर में जल संसाधन मंत्री का भव्य स्वागत
मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी नवाब मलिक के पास एनसीबी के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कुछ ठोस सबूत होगा, वरना वह अधिकारी के खिलाफ बयान नहीं देते. पिछले कुछ दिनों से मलिक एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) अधिकारी की आलोचना कर रहे हैं जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर एक जहाज पर छापा मारा था जिसके बाद नशीले पदार्थ कथित तौर पर बरामद हुए और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया. दो दिन पहले राकांपा नेता ने अधिकारी को ‘फर्जी’ बताया था और कहा था कि जब उनके खिलाफ सबूत सामने आएगा तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह पाएंगे. 
उल्हासनगर में आज मंत्री महोदय का भव्य स्वागत
उल्हासनगर शहर में भी आज जल संपदा मंत्री व प्रदेश राकांपा अध्यक्ष श्री जयंत पाटील की संवाद बैठक है। जिलाध्यक्षा सोनिया धामी व सभागृह नेता भारत राजवानी (गंगोत्री) द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के नेता, नगरसेवक, पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। आगामी मनपा चुनाव को लेकर वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि कालानी द्वारा राकांपा छोड़ने के बाद एक भारत राजवानी(गंगोत्री) ही ऐसे नेता थे जिन्होंने राकांपा की डुबती हुई नैया को पार लगाया और पिछले मनपा चुनाव में बाजी मारी। उन्होंने कड़ी मेहनत करके राकांपा का शहर में विस्तार किया है आज उनकी टीम का समर्थन करने मंत्री आगामी चुनाव पर उनका मार्गदर्शन करेंगी।
मलिक के दामाद को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि मलिक के दामाद समीर खान को भी इस साल 13 जनवरी को नशीले पदार्थ रखने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उन्हें सितंबर में जमानत मिल गयी थी. पाटिल ने एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को पालघर में पत्रकारों से कहा, ‘नवाब मलिक के पास एनसीबी के समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई ठोस सबूत होगा, वरना वह उनके खिलाफ बयान नहीं देते. निकट भविष्य में स्थिति साफ हो जाएगी.’ वहीं जल संसाधन मंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए हरसंभव रास्ता अख्तियार कर रही हैं
राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य में नेताओं के पीछे पड़े हैं ED और आयकर विभाग
उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन, बड़े कर चोरों और बड़े उद्योगपतियों की जांच करने के बजाय प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य में नेताओं के पीछे पड़े हैं. पाटिल ने कहा, देश के नागरिकों को इन छापों के पीछे बीजेपी सरकार की मंशा का अब पता चल गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी नगर निकाय और अन्य स्थानीय चुनावों में एमवीए के घटक दलों को एक साथ रखने के लिए हर प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा, कम से कम 90 प्रतिशत सीटों पर हमें यकीन है कि हम एक साथ लड़ेंगे जबकि बाकी की सीटों पर अगर कोई मसला होता है तो उचित समय पर अलग-अलग स्तरों पर उन्हें हल किया जाएगा. हम भविष्य में भी एक साथ रहना चाहते हैं.
उल्हासनगर में 5 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,745 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 642 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,020 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 83 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 39 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,58,455 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,41,482 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,823 हो गई है। 97.04 प्रतिशत के साथ आज तक 20,207 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 63 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,392 पहुंच गई है। आज 97 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 95 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 60,664 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 26,959 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,795 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.14 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,373 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 51 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 78,663 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 105 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 43 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,038 तक जा पहुंची है इनमें 501 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,772 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2314 तक पहुंच गई है। 66 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 14, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.