"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सुरेश पुजारी 25 तक हिरासत में, उल्हासनगर में नए मरीज 2 एक्टिव 20, अंबरनाथ में नए मरीज 3 एक्टिव 41, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 24

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 20

कोरोना मुक्त 21,217, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,884

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,434, मृत्यु 557, कुल संख्या 21,009

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 13

कोरोना मुक्त 22,588, मृत्यु 378, कुल संख्या 22,979

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 24, एक्टिव 173

कोरोना मुक्त 1,42,252, मृत्यु 2336, कुल 1,45,238

हीरो बोधा / करण बोधा
कल ही फिलीपींस से आया था वापस
उल्हासनगर व अंबरनाथ में कई व्यापारियों में थी दहशत
उल्हासनगर के केबल चालक की कराई थी हत्या
मुंबई ठाणे, उल्हासनगर, मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामलों में वान्टेड गैंगस्टर सुरेश पुजारी को ठाणे की एक अदालत ने बुधवार को 25 दिसंबर तक ATS की हिरासत में भेज दिया है. पुजारी को मंगलवार को ही फिलीपींस से वापस इंडिया लाया गया था. कल आईबी और सीबीआई के अधिकारियों ने पुजारी के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद उसे महाराष्ट्र ATS को सौंप दिया गया था. उल्हासनगर में पुजारी की दहशत से व्यापारी व दुकानदारों थे हैरान व परेशान। केबल चालक की हत्या भी करा चुका है पुजारी।
मुंबई और ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के कई मामलों के बाद 2017 और 2018 में उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था. पुजारी 15 साल से अधिक समय से फरार था और उसे अक्टूबर में फिलीपीन में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ ठाणे में जबरन वसूली के कुल 23 मामले दर्ज हैं. सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया था. बता दें कि शुरुआत में सुरेश ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया था. 
दुनियाभर की पुलिस को ऐसे दे रहा था चकमा
सुरेश पुजारी, रवि पुजारी का खासमखास बताया जाता है. दो साल पहले उसके सेनेगल से लाया गया और 15 अक्तूबर को उसकी गिरफ्तारी फिलीपींस में इंटरपोल ने की थी. पुजारी के खिलाफ उगाही के कई मामले दर्ज थे. खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि सुरेश पुजारी के पास आठ अलग अलग नामों से पासपोर्ट थे, जिससे वह दुनिया भर के पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहता था.
पहले मांगता था हफ्ता नहीं देने वालों पर चलवा देता था गोली
नवी मुंबई, मुंबई और ठाणे में डांस बार मालिकों को सुरेश उगाही के लिए नियमित फोन करता था. उगाही न देने वालों पर गोलियां चलवाता था. 2018 में उसके शूटरों ने कल्याण-भिवंडी हाईवे पर केएन पार्क होटल को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई थीं. एक गोली रिसेप्शन पर बैठे एक कर्मचारी को लगी भी थी. गोली चलवाने के बाद सुरेश पुजारी ने इस होटल के मालिक को फिर फोन किया था और 25 लाख रुपये का हफ्ता मांगा था. उस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन कदम ने सुरेश पुजारी गैंग के करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. उल्हासनगर में भी केबल चालक की हत्या करवाई थी। और कई व्यापारी व नेताओं को धमकी पर हमले भी कराए थे।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,884 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,217 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.95 बताया गया है। वहीं 20 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 12 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,70,896 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,79,908 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 3 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 3 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,009 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,434 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,31,437 पहुंच गई है। आज 216 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 213 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,26,569 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 74,774 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,979 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.29 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,588 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.05 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 13 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 84,682 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 142 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 24 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,238 तक जा पहुंची है इनमें 173 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,252 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 22 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 6, डोंबिवली पूर्व में 5, डोंबिवली पश्चिम में 7, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.