"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

30 लाख बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 42, अंबरनाथ में नए मरीज 2 एक्टिव 19, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 26

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 42

कोरोना मुक्त 21,234, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,924

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,449, मृत्यु 558, कुल संख्या 21,035

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 21

कोरोना मुक्त 22,605, मृत्यु 378, कुल संख्या 23,004

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 26, एक्टिव 231

कोरोना मुक्त 1,42,411, मृत्यु 2339, कुल 1,45,459

हीरो बोधा / करण बोधा
30 लाख बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन
मुंबई मुंबई में बच्चों के वैक्सीनेशन (Child vaccination in mumbai) के लिए प्लान तैयार है. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक मुंबई में 30 लाख छोटे बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) के संबंध में अहम ऐलान किया. ऐसे में सबकी नजरें अब मुंबई की ओर हैं. मुंबई में बच्चों की अच्छी-खासी तादाद है. एक अच्छी बात यह है कि छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मुंबई का प्लान तैयार है.
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आते ही दो-तीन दिनों में छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. प्रसूति गृह, बच्चों के अस्पतालों और महानगरपालिका के 350 वैक्सीनेशन सेंटरों में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन देने के लिए सिरिंज और नीडल वगैरह शायद अलग तरह के हो सकते हैं. नीडल की साइज क्या होगी, इस बारे में फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. इस बारे में केंद्र सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइंस आनी बाकी है. 
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए मुंबई की ये हैं तैयारियां
मुंबई में वैक्सीन के स्टॉक को संभाल कर रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था अच्छी है. लेकिन छोटे बच्चों की वैक्सीन के लिए अलग तापमान की जरूरत पड़ेगी क्या, इस बारे में गाइडलाइंस आने पर ही पता चलेगा. एक बार गाइडलाइंस आ जाए उसके बाद बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1500 लोगों के स्टाफ को वैक्सीन देने की खास तौर से ट्रेनिंग दी जाएगी. प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स को भी ट्रेनिंग देने की योजना है.
छोटे बच्चों को वैक्सीन देने के बाद अगर कोई रिएक्शन होता हुआ दिखाई दे तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तैयार किए गए पेडिएट्रिक वॉर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा और वहां ऐसे बच्चों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा. मुंबई महानगरपालिका बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी.
प्रयोग के वक्त बच्चों में किसी तरह के रिएक्शन की बात सामने नहीं आई
इस बीच बता दें कि बच्चों के वैक्सीन की जब टेस्टिंग चल रही थी तब प्रयोग के दौरान किसी भी बच्चे में किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. वैक्सीनेशन के बाद हल्का फीवर जो वैक्सीने लेने के बाद स्वाभाविक तौर पर आता है, अमूमन यही असर दिखाई दिया था.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,924 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,234 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.85 बताया गया है। वहीं 42 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 28 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।20,282 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,94,264 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,88,434 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,035 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,449 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। मृतकों की कुल संख्या 559 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,042 पहुंच गई है। आज 199 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 197 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,16,162 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,006 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.26 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,607 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 21 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,007 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 112 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 26 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,459 तक जा पहुंची है इनमें 231 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,411 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2339 तक पहुंच गई है। 12 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 6, डोंबिवली पूर्व में 12, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.