"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अमरावती में बन रहा दुनिया का सबसे लंबा स्काई वॉक, उल्हासनगर में नए मरीज 132 एक्टिव 1306, अंबरनाथ में नए मरीज 80 एक्टिव 873, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 431

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 132, एक्टिव मरीज 1306

कोरोना मुक्त 23,750, मृत्यु 651, कुल संख्या 25,707

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 80, एक्टिव मरीज 873

कोरोना मुक्त 22,571, मृत्यु 571, कुल संख्या 24,015

💥 बदलापुर में नए मरीज 40, एक्टिव मरीज 493

कोरोना मुक्त 24,442, मृत्यु 380, कुल संख्या 25,315

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 431, एक्टिव 6597

कोरोना मुक्त 1,54,548, मृत्यु 2378, कुल 1,64,006

हीरो बोधा / करण बोधा
पीएम मोदी ने दी निर्माण की मंजूरी
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
अमरावती दुनिया का सबसे लंबा स्काई वॉक महाराष्ट्र के अमरावती (World’s longest skywalk in amravati) जिले में बन रहा है. शीशे से बनने वाले इस स्काई वॉक के निर्माण के लिए मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने इजाजत दे दी है. अमरावती के चिखलदरा में तैयार होने वाला यह प्रस्तावित स्काईवॉक दुनिया का तीसरा और भारत का पहला कांच से बना स्काई वॉक होगा. यह 407 मीटर लंबा होगा. फिलहाल दुनिया का सबसे लंबा स्काई वॉक स्विट्जरलैंड में है. स्विट्जरलैंड का स्काई वॉक 397 मीटर लंबा है और चीन के स्काई वॉक की लंबाई 360 मीटर है. अमरावती के स्काई वॉक के निर्माण के प्रस्ताव को लेकर कुछ समय पहले समस्याएं सामने आ गई थीं. केंद्र सरकार ने इसके निर्माण को लेकर रेड सिग्नल दिया था. अब वह रेड सिग्नल ग्रीन सिग्नल में बदल गया है. अब केंद्र सरकार ने इस स्काई वॉक के निर्माण को मंजूरी दे दी है. केंद्र की मंजूरी के बाद इसके निर्माण के काम में अब तेजी आएगी. कुछ दिनों पहले पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और अमरावती की संरक्षक मंत्री यशोमति ठाकुर के बीच इसके निर्माण से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए मीटिंग भी हुई थी. केंद्र सरकार की इजाजत मिलने के बाद सारी अड़चनें अब दूर हो गई हैं. यशोमति ठाकुर ने ट्ववीट कर मुश्किलों को दूर करने में सहायक होने के लिए आदित्य ठाकरे का आभार जताया है. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए इस काम में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी आभार जताया है. 
बाघों के संरक्षण को ध्यान में रख कर नहीं मिल रही थी मंजूरी
जिन इलाकों में यह स्काई वॉक तैयार हो रहा है, वहां घने जंगल हैं और बाघों का बसेरा है. बाघों और अन्य वन्य प्राणियों के संवर्धन और संरक्षण से जुड़े खतरों को देखते हुए मंजूरी मिलने में मुश्किलें पेश आ रही थीं. केंद्र की ओर से इस प्रोजेक्ट से जुड़ी इकॉलॉजिकल स्टडी करने की बात कही गई थी. सवाल किया गया था कि कहीं इससे वाइल्ड लाइफ पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा? केंद्र की ओर से इससे संबंधित पत्र में  नैशनल और स्टेट बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ से प्रोजेक्ट पर राय लेने की सलाह दी गई थी. अब सारी मुश्किलें दूर हो गई हैं और प्रोजेक्ट निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कहा जा रहा है कि स्काई वॉक के बनने से राज्य के पर्यटन के विकास को रफ्तार मिलेगी.
उल्हासनगर में 132 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 132 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 25,707 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 651 हो गई है। आज 176 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 23,750 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.39 बताया गया है। वहीं 1306 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 95, होम आयसोलेशन में 1133 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 26, उल्हासनगर-2 में 10, उल्हासनगर-3 में 19, उल्हासनगर-4 में 43 और उल्हासनगर-5 में 34 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 90,801 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,355 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,49,483 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,07,089 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 12,709 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 80 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 80 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,015 हो गई है। 93.98 प्रतिशत के साथ आज तक 22,571 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 873 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 571 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,42,480 पहुंच गई है। आज 344 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 264 नेगेटिव और 80 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,19,265 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 40 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,315 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 96.55 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,442 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 493 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 92,102 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 95 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 431 नए पाॅजिटीव, 5 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 431 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,64,006 तक जा पहुंची है इनमें 6597 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,54,548 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 5 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2378 तक पहुंच गई है। 1223 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 57, कल्याण पश्चिम में 147, डोंबिवली पूर्व में 141, डोंबिवली पश्चिम में 54, मांडा टिटवाला में 18, पिसवली में 0 तथा मोहना में 14 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.