"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सोमवार से खुल सकते हैं स्कूल, उल्हासनगर में नए मरीज 167 एक्टिव 1648, अंबरनाथ में नए मरीज 107 एक्टिव 1296, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 648

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 167, एक्टिव मरीज 1648

कोरोना मुक्त 23,071, मृत्यु 650, कुल संख्या 25,369

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 107, एक्टिव मरीज 1296

कोरोना मुक्त 21,895, मृत्यु 568, कुल संख्या 23,759

💥 बदलापुर में नए मरीज 107, एक्टिव मरीज 790

कोरोना मुक्त 24,009, मृत्यु 380, कुल संख्या 25,179

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 648, एक्टिव 8758

कोरोना मुक्त 1,51,071, मृत्यु 2366, कुल 1,62,678

हीरो बोधा / करण बोधा
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी अहम जानकारी
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में स्कूल (School in Maharashtra)जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह बड़ी खबर है. राज्य में सोमवार से स्कूल खुल सकते (School reopening in maharashtra) हैं. शिक्षा विभाग ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास भेज दिया है. इस बारे में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने जानकारी दी है. वर्षा गायकवाड ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि राज्य में जहां-जहां कोरोना संक्रमण कम है, वहां स्थानीय प्रशासन के हाथ स्कूल शुरू करने का अधिकार दिया जाए और स्कूल शुरू किए जाएं. इस पर एक या दो दिनों में फैसला हो सकता है. ऐसे में राज्य में सोमवार से स्कूल शुरू होने की संभावना है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. लेकिन इस फैसले को लेकर क्ई स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने नाराजगी जताई है और स्कूल को खोलने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चलाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन की ओर से मांग है कि स्कूल बंद रखने की बजाए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्कूल शुरू करने की इजाजत दी जाए. इस दरम्यान वर्षा गायकवाड ने बुधवार को यह जानकारी दी कि राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल खोले जाने से संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है. 
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बंद किए गए हैं स्कूल
वर्षा गायकवाड ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि सीएम को भेजे प्रस्ताव में यह साफ किया गया है कि स्कूल शुरू करने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन किए जाने और शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों का कंप्लीट वैक्सीनेशन जरूरी शर्त के तौर पर शामिल होगी. कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूलों में फिर से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू करनी पड़ी. सबसे पहले मुंबई के स्कूल बंद किए गए. इसके बाद सतर्कता बरतते हुए अन्य महापालिकाओं और जिलों में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया. ऐसे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए शिक्षण विभाग ने मुख्यमंत्री को स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. उनसे यह अपील की गई है कि वे स्थानीय प्रशासन को यह अधिकार दें कि कोरोना से जु़ड़े हालात को ध्यान में रखते हुए वे स्कूल खोलने की इजाजत दे सकें. 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश पटोले ने भी दिए स्कूल खुलने के संकेत
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश पटोले बुधवार को पुणे में ‘वैक्सीन ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां पत्रकारों द्वारा उनसे स्कूल खोले जाने को लेकर भी सवाल पूछे गए. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में चर्ची की जाएगी. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अंतिम तौर पर निर्णय लेंगें.
उल्हासनगर में 167 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 167 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 25,369 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 650 हो गई है। आज 323 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 23,071 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.94 बताया गया है। वहीं 1648 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 111, होम आयसोलेशन में 1437 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 25, उल्हासनगर-2 में 18, उल्हासनगर-3 में 32, उल्हासनगर-4 में 50 और उल्हासनगर-5 में 42 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 81,578 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,346 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,43,139 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,05,050 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 12,116 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 107 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 107 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 23,759 हो गई है। 92.15 प्रतिशत के साथ आज तक 21,895 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1296 हैं। मृतकों की कुल संख्या 568 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,41,416 पहुंच गई है। आज 490 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 383 नेगेटिव और 107 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,19,265 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 107 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 107 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,179 हो गई है। मृतकों का 1.52 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 95.25 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,009 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 790 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 91,624 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 158 नेगेटिव और 107 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 648 नए पाॅजिटीव, 4 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 648 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,62,678 तक जा पहुंची है इनमें 8758 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,51,071 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2366 तक पहुंच गई है। 1658 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 86, कल्याण पश्चिम में 221, डोंबिवली पूर्व में 208, डोंबिवली पश्चिम में 101, मांडा टिटवाला में 20, पिसवली में 4 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.