"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मालेगांव में जीरो कोरोना का राज क्या है?, उल्हासनगर में नए मरीज 180 एक्टिव 1982, अंबरनाथ में नए मरीज 152 एक्टिव 1585, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 856

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 180, एक्टिव मरीज 1982

कोरोना मुक्त 22,204, मृत्यु 649, कुल संख्या 24,835

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 152, एक्टिव मरीज 1585

कोरोना मुक्त 21,275, मृत्यु 568, कुल संख्या 23,428

💥 बदलापुर में नए मरीज 123, एक्टिव मरीज 928

कोरोना मुक्त 23,450, मृत्यु 380, कुल संख्या 24,758

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 856, एक्टिव 10420

कोरोना मुक्त 1,47,528, मृत्यु 2356, कुल 1,60,787

हीरो बोधा / करण बोधा
6 लाख पोपुलेशन है फिर भी यहां नहीं संक्रमण है, आखिर क्यों?
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना (Corona in maharashtra) संक्रमण औसतन हर रोज़ 40 हजार के पार जा रहा है. पूरे देश को कोरोना अपने प्रभाव से डरा रहा है. साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Maharashtra Omicron) का कहर भी जारी है. यानी संकट सतत भारी है. लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो (Zero positivity rate in malegaon)  है. यह खबर किसी को भी चौंका सकती है. पर खबर हंड्रेड पर्सेंट पक्की और सच्ची है. कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में मालेगांव से अक्सर यह शिकायतें आती रही हैं कि यहां लोग कोरोना नियमों का पालन ठीक से नहीं करते हैं. मास्क नहीं लगाते हैं, दो हाथों की दूरियां नहीं रखते हैं. वैक्सीनेशन के लिए भी लोग सामने बमुश्किल सामने आ रहे थे, फिर भी यहां कोरोना संक्रमण कम क्यों है? यह रहस्य जानने के लिए 12 डॉक्टरों की टीम मालेगांव पहुंच चुकी है. 
क्या मालेगांव में लोगों के अंदर इतनी इम्यूनिटी डेवलप कर गई है कि यह उन पर असर नहीं कर रहा है? क्या यहां कि छह लाख की आबादी अच्छी तरह से कोरोना वायरस के सामने एक्सपोज हो चुकी है और पूरे इलाके में हर्ड इम्युनिटी का असर हो रहा है? क्या मालेगांव में कोविड वायरस का इंफेक्शन अपने पैटर्न को चेंज कर रहा है? आखिर क्या बात है कि लाखों की आबादी होते हुए भी यहां सिर्फ 35 केस सामने आए हैं? क्या बात है कि नासिक के इस इलाके में पॉजिटिविटी रेट जीरो हो चुकी है? आखिर कोई तो राज है कि गुरुवार को 40 डॉक्टरों की टीम यहां घटते कोरोना संक्रमण के राज जानने पूरे साजो-सामान के साथ पहुंची है. कोई तो बात है कि पिछले साल दिसंबर में नासिक जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इसकी गहराई से जांच करने का आग्रह किया था. 
40 डॉक्टरों की टीम कर रही है 2500 सैंपल की जांच, जानना है घटते कोरोना संक्रमण के राज
यह 40 डॉक्टरों की टीम यहां अब ढाई हजार लोगों के ब्लड सैंपल लेकर उन्हें धुले के लैब में जांच के लिए भेज चुकी है. लैब में इन सैंपल्स की एंटीबॉडी और एलिसा की जांच की जाएगी. जांच का अहम  मकसद एक ही है. जब देश भर में कोरोना संक्रमण लाखों में पहुंच रहा है. जब राज्य भर में कोरोना संक्रमण हजारों में पहुंच रहा है तो मालेगांव में कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो पर कैसे टिका हुआ है. आखिर यहां के छह लाख आबादी की रोग निरोधक क्षमता का स्तर क्या है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और नासिक जिला प्रशासन की ओर यह रिसर्च शुरू किया गया गया है. अगर इस रिसर्च में यहां कोरोना संक्रमण गिरने की कोई सही वजह सामने आती है तो राज्य और देश के अन्य भागों में भी कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में वह रिसर्च कारगर होगा.
उल्हासनगर में 180 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 180 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,835 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 649 हो गई है। आज 241 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 22,204 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.40 बताया गया है। वहीं 1982 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 135, होम आयसोलेशन में 1702 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 30, उल्हासनगर-2 में 31, उल्हासनगर-3 में 37, उल्हासनगर-4 में 64 और उल्हासनगर-5 में 18 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 73,493 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,338 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,38,125 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,03,217 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 11,155 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 152 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 152 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 23,428 हो गई है। 90.81 प्रतिशत के साथ आज तक 21,275 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 6.76 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1585 हैं। मृतकों की कुल संख्या 568 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,40,218 पहुंच गई है। आज 579 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 427 नेगेटिव और 152 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,15,774 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 123 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 123 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 24,758 हो गई है। मृतकों का 1.53 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 94.71 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 23,450 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 928 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 90,550 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 203 नेगेटिव और 123 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 856 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 856 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,60,787 तक जा पहुंची है इनमें 10,420 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,47,528 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2356 तक पहुंच गई है। 1325 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 115, कल्याण पश्चिम में 311, डोंबिवली पूर्व में 285, डोंबिवली पश्चिम में 97, मांडा टिटवाला में 30, पिसवली में 4 तथा मोहना में 14 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.