"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे में कालीचरण महाराज गिरफ्तार, उल्हासनगर में नए मरीज 98 एक्टिव 1499, अंबरनाथ में नए मरीज 98 एक्टिव 1097, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 505

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 98, एक्टिव मरीज 1499

कोरोना मुक्त 23,317, मृत्यु 651, कुल संख्या 25,467

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 98, एक्टिव मरीज 1097

कोरोना मुक्त 22,192, मृत्यु 568, कुल संख्या 23,857

💥 बदलापुर में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 668

कोरोना मुक्त 24,187, मृत्यु 380, कुल संख्या 25,235

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 505, एक्टिव 7859

कोरोना मुक्त 1,52,472, मृत्यु 2369, कुल 1,63,183

हीरो बोधा / करण बोधा
महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर की पुलिस (Thane Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. नौपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कालीचरण महाराज को बुधवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह ऐसे ही एक मामले में जेल में बंद था. उसे ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया जा रहा है और गुरुवार शाम तक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. 
इससे पहले, पिछले साल 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया था. वहीं, 12 जनवरी को महाराष्ट्र के वर्धा की पुलिस ने उसे इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया था. नौपाड़ा थाने के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड की शिकायत के आधार पर कालीचरण के खिलाफ दर्ज मामले में रायपुर से उसे गिरफ्तार किया गया. 
पुणे पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले, पुणे पुलिस ने भी 19 दिसंबर 2021 को वहां आयोजित शिव प्रताप दिन कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण के मामले में कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया था. छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सेनापति अफजल खान को मारे जाने की घटना की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने खुजराहो से किया था
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने धर्म संसद में महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ़्तार किया था. उनके ख़िलाफ़ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज़ किया गया था. मध्य प्रदेश सरकार ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर कहा कि, छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है. छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें (कालीचरण महाराज) नोटिस देकर भी बुला सकती थी. मध्य प्रदेश DGP से कहा गया है कि मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के DGP से बात करें. गिरफ़्तारी के इस तरीके पर आपत्ति व्यक्त कराएं.
उल्हासनगर में 98 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 98 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 25,467 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 651 हो गई है। आज 246 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 23,317 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.56 बताया गया है। वहीं 1499 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 102, होम आयसोलेशन में 1306 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 12, उल्हासनगर-2 में 11, उल्हासनगर-3 में 26, उल्हासनगर-4 में 18 और उल्हासनगर-5 में 31 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 84,441 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,348 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,44,992 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,05,671 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 12,431 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 98 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 98 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 23,857 हो गई है। 93.02 प्रतिशत के साथ आज तक 22,192 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1097 हैं। मृतकों की कुल संख्या 568 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,41,929 पहुंच गई है। आज 491 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 393 नेगेटिव और 98 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,19,265 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 56 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 56 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,235 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 95.84 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,187 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 668 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 91,813 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 133 नेगेटिव और 56 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 505 नए पाॅजिटीव3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 505 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,63,183 तक जा पहुंची है इनमें 7859 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,52,472 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2369 तक पहुंच गई है। 1401 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 74, कल्याण पश्चिम में 169, डोंबिवली पूर्व में 172, डोंबिवली पश्चिम में 58, मांडा टिटवाला में 25, पिसवली में 0 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.