"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मास्क‌ से ‌मुक्ति अभी नहीं, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 20, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 6, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 4

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 20

कोरोना मुक्त 25,720, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,395

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 6

कोरोना मुक्त 23,850, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,435

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 13

कोरोना मुक्त 25,187, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,587

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 4, एक्टिव 87

कोरोना मुक्त 1,63,424, मृत्यु 2947, कुल 1,66,460

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का खत्म हुआ कहर-स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave in maharashtra) पर अब लगभग अच्छी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. अब कोरोना को लेकर डर खत्म हो गया है. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Corona Update) बहुत हद तक कम हो गया है. यह बात हर रोज बेहद कम होते जा रहे कोरोना केसेस से साबित होती है. यानी कोरोना अब अपनी अंतिम घड़ियां गिन रहा है. लेकिन सावधानी बनाए रखनी जरूरी है. यह कभी भी किसी भी रूप में सामने आ जाता है और तेजी से फैलने लगता है. यह हमने अपने पिछले तजुर्बे से सीखा है. इसलिए मास्क पहनते रहना जरूरी है. यह महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने रविवार (27 फरवरी) को जालना में कहा है. राजेश टोपे ने कहा, ‘ मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी अहम शहरों में कोरोना से जुड़े हालात काफी कंट्रोल में आ गए हैं. इससे यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अब बहुत कमजोर हो चुकी है. यह पूरी तरह से कंट्रोल में है. इसलिए अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’ 
राज्य में कोरोना के 10 फीसदी मरीज भी नहीं- राजेश टोपे
जालना में रविवार को पल्स पोलियो से जुड़े कार्यक्रम का राजेश टोपे ने उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य में कोरोना से जुड़े हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. राजेश टोपे ने कहा, ‘ राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में आ चुका है. इसलिए अब इस मुद्दे पर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. राज्य में अब पहले के मुकाबले देखें तो दस फीसदी मरीज भी नहीं हैं.’ 
मास्क मुक्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान अहम
मास्क मुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेश टोपे ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला सोच-विचार कर करने की ज़रूरत है. सावधानी हटी तो कोरोना फिर पैर पसार सकता है. इसलिए मास्क से छुटकारा फिलहाल नहीं होने वाला है. राजेश टोपे ने कहा, ‘कोरोना से पूरी तरह छुटकारा हो चुका है, ऐसी गलतफहमी में ना रहें. इसलिए मास्क मुक्ति का खयाल लाने से पहले अभी काफी सोच-विचार करने की ज़रूरत है.’
मुंबई-ठाणे-पुणे समेत महाराष्ट्र में फिलहाल ये हैं कोरोना से जुड़े हालात
दो महीने पहले से अगर तुलना करें तो फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत हद तक कम हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट भी काफी हद तक गिरा है. महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से हुआ है. कोरोना संक्रमण को कम करने में यह काफी मददगार साबित हुआ है. महाराष्ट्र में शनिवार को 893 नए कोरोना केस सामने आए. 21 इलाकों में 10 से भी कम केस सामने आए. शनिवार को सबसे ज्यादा केस पुणे शहर में सामने आए. यहां मुंबई से ज्यादा केस सामने आए. पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 174 नए केस सामने आए. पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका क्षेत्र में 66 केस सामने आए. पुणे ग्रामीण इलाकों में 77 नए केस सामने आए. अगर इसकी तुलना मुंबई से की जाए तो मुंबई में 89 केस सामने आए. ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 21 नए केस सामने आए. मुंबई-ठाणे से सटे रायगढ़ में भी 24 नए केस सामने आए.
अन्य अहम इलाकों की बात करें तो नासिक में शनिवार को 39 नए केस सामने आए. अहमदनगर में 64 और बुलढाणा में 42 नए केस सामने आए. नागपुर के बाहरी इलाके में 21 तो नागपुर महानगरपालिका इलाके में 23 नए केस सामने आए. गढ़चिरोली में 23 नए केस सामने आए. चंद्रपुर, सांगली, मिरज कुपवाड महानगरपालिका क्षेत्र और मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को एक भी केस सामने नहीं आया.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,395 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,720 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.44 बताया गया है। वहीं 20 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 19 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 47,557 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,413 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,83,065 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,18,104 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 22,634 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,435 हो गई है। 96.50 प्रतिशत के साथ आज तक 23,850 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.02 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 6 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,374 पहुंच गई है। आज 100 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 100 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,79,205 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,587 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,187 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 13 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,265 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 4 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,460 तक जा पहुंची है इनमें 87 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,424 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 13 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 1, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.