"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

संजय पांडे बने मुंबई के पुलिस कमिश्नर, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 17, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 4, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 17

कोरोना मुक्त 25,724, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,396

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 4

कोरोना मुक्त 23,853, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,436

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,188, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,587

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 2, एक्टिव 78

कोरोना मुक्त 1,63,435, मृत्यु 2947, कुल 1,66,462

हीरो बोधा / करण बोधा
हेमंत नगराले का हुआ ट्रांसफर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई मुंबई पुलिस में भारी फेरबदल हुआ है. संजय पांडे को नया मुंबई पुलिस आयुक्त (Sanjay Pandey) बनाया गया है. मुंबई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह पर संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) नियुक्त किया गया है. संजय पांडे सोमवार को ही पद ग्रहण कर सकते हैं. संजय पांडे कुछ समय पहले तक महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. उन पर महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त पदभार था. कुछ ही दिनों पहले  महाराष्ट्र के डीजीपी के तौर पर रजनीश सेठ की नियुक्ति की गई और उनसे यह पद ले लिया गया. अब राज्य सरकार ने संजय पांडे को मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी दी है. 
संजय पांडे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह को जब होमगार्ड प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था तब संजय पांडे को इस पद से हटा कर इससे कम अहमियत का पद समझे जाने वाले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी गई थी. पिछले साल मार्च में की गई इस बदली से वे राज्य सरकार से नाराज थे. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि ट्रांसफर करते हुए उनकी सीनियोरिटी को नजरअंदाज किया गया. नाराज होकर वे छुट्टी पर चले गए थे. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुके हैं. 
हेमंत नगराले संभालेंगे महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रमुख का पद
राज्य सरकार ने संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद से मुंबई पुलिस के आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया है. इसी तरह हेमंत नगराले को मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. यानी एक तरह से दोनों के बीच पदों की अदला-बदली की गई है. 
संजय पांडे और हेमंत नगराले के ये हैं बड़े-बड़े काम
संजय पांडे तब चर्चा में आए थे जब 1992-93 में उन्होंने मुंबई के दंगे को बहुत कम समय में नियंत्रित कर लिया था. वे उस वक्त डीसीपी के पद पर कार्यरत थे. इसके बाद वे नार्कोटिक्स, इकॉनॉमिक्स ऑफिस विंग में भी रहे. वहीं हेमंत नगराले के करियर की बात करें तो उन्हें पिछले साल परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी दी गई थी. वे 1998 से 2002 तक डेप्यूटेशन पर सीबीआई में रहे. इस बीच वे मुंबई सीबीआई और दिल्ली सीबीआई के डीआईजी के तौर पर कार्यरत रहे. हेमंत नगराले के बड़े कामों में 130 करोड़ का केतन पारिख द्वारा बैंक ऑफ इंडिया घोटाला, 1800 करोड़ रुपए का माधोपुरा को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला और 2001 के 400 करोड़ के हर्षद मेहता घोटाले की जांच शामिल है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,396 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,724 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.45 बताया गया है। वहीं 17 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 17 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 47,660 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,413 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,83,152 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,18,115 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 22,637 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,436 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 23,853 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.01 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 4 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,433 पहुंच गई है। आज 59 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 58 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,80,767 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,588 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,188 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,265 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 2 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,462 तक जा पहुंची है इनमें 78 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,435 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 11 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.