"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मुंबई-बेलापुर के बीच वाटर टैक्सी की शुरुआत, उल्हासनगर में नए मरीज 10 एक्टिव 64, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 23, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 22

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 64

कोरोना मुक्त 25,652, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,371

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 23

कोरोना मुक्त 23,823, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,425

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 18

कोरोना मुक्त 25,178, मृत्यु 386, कुल संख्या 25,582

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 22, एक्टिव 228

कोरोना मुक्त 1,63,234, मृत्यु 2417, कुल 1,66,374

हीरो बोधा / करण बोधा
केवल 30 मिनट में पूरा होगा सफर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में बहुप्रतीक्षित वाटर टैक्सी सर्विस (Water Taxi) की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की महत्वाकांक्षी वाटर टैक्सी परियोजना की आज से शुरुआत हो गई है। वहीं, प्रदेश के बंदरगाह और मुंबई शहर के पालक मंत्री असलम शेख ने बताया कि मुंबई से बेलापुर के बीच 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली 7 स्पीड बोट और 56 यात्रियों की क्षमता वाली एक कटमरैन बोट के साथ वाटर टैक्सी सेवा की शुरुआत हुई है. ऐसे में स्पीड बोट के जरिए साउथ मुंबई के भाऊ का धक्का से बेलापुर तक केवल 30 मिनट और कटमरैन बोट से 45 से 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. दरअसल, इस प्रोजेक्ट पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) और CIDCO ने मिलकर काम किया है. वाटर टैक्सी के लिए तीन रूट को फाइनल किया गया है. पहला रूट साउथ मुंबई के डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल और नवी मुंबई के बेलापुर के बीच है. दूसरा रूट बेला पुर और एलिफेंटा केव्स के बीच और तीसरा रूट बेलापुर और JNPT (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट) के बीच है. बाद में वाटर टैक्सी को मंडावा, रेवास, करंजा जैसे जगहों से जोड़ा जाएगा. फिलहाल स्पीडबोट का किराया 800 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है. जबकि कटमरैन के लिए 290 रुपए प्रति यात्री किराया चुकाना होगा. वहीं, बेलापुर से भाऊ का धक्का के अलावा एलीफेंटा, जेएनपीटी जलमार्ग पर भी यात्री सेवाएं संचालित की जाएंगी. ऐसे में नवी मुंबई के बेलापुर में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से यात्री जेट्टी का निर्माण कराया गया है.
शुरुआत में 4 ऑपरेटर को वाटर टैक्सी चलाने की मिलेगी परमिशन
बता दें कि महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) के एक अधिकारी ने बताया था कि शुरुआत में 4 ऑपरेटर को वाटर टैक्सी चलाने का परमिशन दी जाएगी. ऐसे में टैक्सी के तौर पर स्पीड बोट का उपयोग किया जाएगा. वहीं, स्पीड बोट की मदद से केवल लोगों की आवाजाही होगी. सामान के लिए catamarans का इस्तेमाल किया जाएगा.
आधे से कम समय में तय किया जाएगा वाटर सर्विस पर सफर
वहीं, एक ऑपरेटर अभी DCT और बेलापुर के बीच catamarans के लिए 290 रुपए चार्ज कर रहा है. मंथली पास 12 हजार रुपए का है. catamarans की मदद से इस सफर को 40-50 मिनट में पूरा किया जा सकता है. स्पीड बोट का किराया 800-1200 रुपए के बीच हो गया है. यह किराया DCT से बेलापुर के बीच का होगा और दोनों के बीच की दूरी 25-30 मिनट में पूरी की जा सकती है. हालांकि वाटर सर्विस शुरू हो जाने से 1.5 घंटे का सफर 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा.
जानिए किन 12 रूट पर वाटर सर्विस शुरू करने की थी योजना
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल साल 2020 में तत्कालीन केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि मुंबई में 12 रूट पर वाटर टैक्सी का संचालन किया जाएगा. हालांकि उस समय डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल से नेरूल, बेलापुर, वसी, अरौली, रेवास, करंजा, धरमतार, कन्हौजी और थाने का नाम चर्चा में भी आया था.ने मिलकर काम किया है. वाटर टैक्सी के लिए तीन रूट को फाइनल किया गया है. पहला रूट साउथ मुंबई के डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल और नवी मुंबई के बेलापुर के बीच है. दूसरा रूट बेला पुर और एलिफेंटा केव्स के बीच और तीसरा रूट बेलापुर और JNPT (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट) के बीच है. बाद में वाटर टैक्सी को मंडावा, रेवास, करंजा जैसे जगहों से जोड़ा जाएगा. फिलहाल स्पीडबोट का किराया 800 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है. जबकि कटमरैन के लिए 290 रुपए प्रति यात्री किराया चुकाना होगा. वहीं, बेलापुर से भाऊ का धक्का के अलावा एलीफेंटा, जेएनपीटी जलमार्ग पर भी यात्री सेवाएं संचालित की जाएंगी. ऐसे में नवी मुंबई के बेलापुर में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से यात्री जेट्टी का निर्माण कराया गया है.
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,371 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 14 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,652 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.27 बताया गया है। वहीं 64 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 58 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 4, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 32,661 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,407 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,75,513 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,15,992 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 17,614 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,425 हो गई है। 97.53 प्रतिशत के साथ आज तक 23,823 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 23 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,46,504 पहुंच गई है। आज 88 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 87 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,73,865 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,582 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,178 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 18 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 94,826 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 92 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 22 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,374 तक जा पहुंची है इनमें 228 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,234 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2417 तक पहुंच गई है। 44 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 2, डोंबिवली पूर्व में 4, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.