"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बजट में महाराष्ट्र को क्या मिला?, उल्हासनगर में नए मरीज 19 एक्टिव 332, अंबरनाथ में नए मरीज 9 एक्टिव 184, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 87

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 332

कोरोना मुक्त 25,172, मृत्यु 654, कुल संख्या 26,158

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 184

कोरोना मुक्त 23,560, मृत्यु 574, कुल संख्या 24,318

💥 बदलापुर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 132

कोरोना मुक्त 24,991, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,505

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 87, एक्टिव 3438

कोरोना मुक्त 1,59,321, मृत्यु 2407, कुल 1,65,654

हीरो बोधा / करण बोधा
खोजने से भी नहीं मिल रहा - डिप्टी सीएम अजित पवार
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ नाइंसाफी बरकरार है. खोजने से भी नहीं मिल रहा है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) में महाराष्ट्र को क्या मिला है, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit pawar) ने इन शब्दों में बजट के प्रति अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा है कि बढ़ती महंगाई को कम करने और रोजगार बढ़ाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. अजित पवार ने कहा, ‘देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले महाराष्ट्र के साथ यह सरासर नाइंसाफी है. केंद्र ने इस साल 2 लाख 20 हजार करोड़ केंद्रीय जीएसटी वसूल किया. इनमें से 48 हजार करोड़ अकेले महाराष्ट्र से वसूल किया गया. इसके बदले महाराष्ट्र को क्या मिला, सिर्फ साढ़े 5 करोड़?’ 
बता दें कि अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ वित्त मंत्री भी हैं. बजट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा जब महाराष्ट्र से लेने की बारी आती है तो महाराष्ट्र से खूब वसूला जाता है और जब देने की बारी आती है महाराष्ट्र को क्या मिलता है, यह खोजने से भी दिखाई नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे कि अन्य राज्यों को नहीं दिया जाए. लेकिन हम यह जरूर कह रहे हैं कि जो राज्य ज्यादा राजस्व देते हैं, उनके साथ अन्याय नहीं किया जाए.’
‘महाराष्ट्र कब तक सहे यह अपमान, सभी पार्टियों के सांसदों से यह आह्वान’
वित्त मंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र की सभी पार्टियों के सांसदों का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के साथ हुए अन्याय को दूर करने के लिए राज्य के हित के लिए अब एक होने की जरूरत है. सब मिल कर एक मत से एक नोट तैयार करें और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर महाराष्ट्र की जरूरतों और चिंताओं को उनके सामने रखें. 
‘जिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव, उन्हें खुश करने का असफल दांव’
आगे अजित पवार ने कहा, ‘इससे पहले के बजट की तरह ही यह बजट भी ‘अर्थहीन’ है. हर साल दो करोड़ रोजगार देने का दावा खोखला साबित होने के बाद अब साठ लाख नौकरियां देने का नया गाजर दिखाया जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ लाने की घोषणा भी फायदे में चल रही कंपनी का निजीकरण करने की ओर बढ़ाया जाने वाला कदम है. इस बजट को अगले 25 साल के विकास का ब्लू प्रिंट बताया जा रहा है. इस सिर्फ ढकोसलेबाजी कि सिवा कुछ नहीं है. इस बजट में जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उन राज्यों की जनता को खुश करने की असफल कोशिश दिखाई दे रही है.’
‘हवा हवाई बातें और वादे हैं, वक़्त के साथ उड़ जाते हैं’
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लिए टोटल निधि का 68 फीसदी मेक इन इंडिया पर बल दिया गया है. अब तक इस मद में  60 से 70 फीसदी रकम आयात किए जाने वाले हथियारों पर खर्च की जाती रही है. अब भारत रक्षा क्षेत्र में भी स्वदेशी पर बल दे रहा है और आयात की बजाए हथियारों के निर्यात की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए रक्षा क्षेत्र में रिसर्च के लिए भी बजट 25 फीसदी बढ़ाया गया है.
इस पर अजित पवार ने कहा, ‘रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर करने की घोषणा करने वाली केंद्रीय वित्त मंत्री पिछले आठ सालों का हिसाब दें कि इस दिशा में कितना काम हुआ है. ‘मेक इन इंडिया’  ‘आत्मनिर्भर भारत’ , ये सब नारे हैं, नारों का क्या. आने वाले वक्त में ये भी उड़ जाएंगे, फिर नए नारे आ जाएंगे.’
उल्हासनगर में 19 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,158 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई है। आज 91 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,172 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.23 बताया गया है। वहीं 332 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 302 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 9,650 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,379 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,62,133 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,11,507 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,508 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 9 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,318 हो गई है। 96.88 प्रतिशत के साथ आज तक 23,560 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 184 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 574 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,176 पहुंच गई है। आज 118 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 109 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,63,869 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 3 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 3 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,505 हो गई है। मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 97.98 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,991 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.51 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 132 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,351 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 66 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 87 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,654 तक जा पहुंची है इनमें 3438 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,321 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2407 तक पहुंच गई है। 221 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 54, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.