"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

हमारे हिंदुत्व का मतलब बदला लेना नहीं है, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 53, अंबरनाथ में नए मरीज 1 एक्टिव 19, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 7

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 53

कोरोना मुक्त 25,671, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,379

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 23,834, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,432

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 13

कोरोना मुक्त 25,183, मृत्यु 386, कुल संख्या 25,582

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 7, एक्टिव 176

कोरोना मुक्त 1,63,306, मृत्यु 2943, कुल 1,66,425

हीरो बोधा / करण बोधा
KCR से मुलाकात के बाद CM उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिलसिलेवार हमले के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने महाराष्ट्र समकक्ष और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और केसीआर के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भविष्य की रणनीति बनाने के लिए एक पहल की जानी थी, इसलिए यह बैठक हुई। इस प्रयास में समय और बहुत मेहनत लगेगी। बीजपी पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि झूठ और दूसरों को बदनाम करने का यह धंधा अच्छा नहीं है, आज यही हो रहा है। हालांकि बीजेपी का नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमने वाला हिंदुत्व हमारा हिंदुत्व नहीं है। कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है। पीएम कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। हम आज से कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे।" बता दें कि केसीआर के साथ उनकी बेटी और विधान परिषद सदस्य के कविता और पार्टी सांसद जे संतोष कुमार, रंजीत रेड्डी और बी बी पाटिल भी मुंबई दौरे पर पहुंचे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ केसीआर की बैठक से पहले दोनों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 
मीटिंग में हुई इन मुद्दों पर चर्चा
दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत और अरविंद सावत के साथ-साथ अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे। सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम केसीआर के बीच बैठक के दौरान बभली बांध, तुम्मिडीहेटी, मेदिगड्डा बैराज और चंखा-कोर्टा बैराज जैसी सिंचाई परियोजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इंडिया टुडे के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों राज्यों में उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। सिंचाई परियोजनाओं में अंतर-राज्य सहयोग और इसके विभिन्न प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 
जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत: केसीआर 
वहीं, केसीआर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उद्धव जी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर बात की जैसे कि विकास कैसे लाया जाए, प्रगति को गति दी जाए और संरचनात्मक परिवर्तन लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि "हम भाइयों की तरह हैं क्योंकि हम 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। यह महाराष्ट्र की मदद से था कि हम कालेश्वरम परियोजना को विकसित करने में सक्षम थे, जो तेलंगाना के लिए एक गेम-चेंजर था। भविष्य में भी, दोनों आपसी प्रगति के लिए राज्य मिलकर काम करेंगे। केसीआर ने आगे कहा कि सभी समान विचारधारा वाले नेता आने वाले दिनों में हैदराबाद या किसी अन्य शहर में बैठक कर भविष्य की कार्रवाई पर फैसला कर सकते हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा, "जब भी दो राजनेता मिलते हैं, तो चर्चा में राजनीति का होना तय है। जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि वह और महाराष्ट्र के सीएम दोनों अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय नेताओं। के चंद्रशेखर राव ने केंद्र पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया और कहा, "केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नुकसान होगा। देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं।"
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,379 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,671 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.32 बताया गया है। वहीं 53 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 49 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 35,971 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,409 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,77,278 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,16,540 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 18,529 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,432 हो गई है। 97.55 प्रतिशत के साथ आज तक 23,832 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,46,811 पहुंच गई है। आज 121 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 120 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,75,510 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,582 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 386 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,183 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 13 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,024 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 52 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 7 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,425 तक जा पहुंची है इनमें 176 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,306 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2943 तक पहुंच गई है। 18 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.