"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

रेल बजट में मुंबई के लिए 575 करोड़, उल्हासनगर में नए मरीज 22 एक्टिव 293, अंबरनाथ में नए मरीज 15 एक्टिव 156, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 130

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 293

कोरोना मुक्त 25,273, मृत्यु 654, कुल संख्या 26,220

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 156

कोरोना मुक्त 23,628, मृत्यु 575, कुल संख्या 24,359

💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 126

कोरोना मुक्त 25,019, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,527

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 130, एक्टिव 3287

कोरोना मुक्त 1,59,743, मृत्यु 2410, कुल 1,65,929

हीरो बोधा / करण बोधा
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई मुंबई शहरी परिवहन परियोजनाओं (एमयूटीपी), जिन्हें उपनगरीय ट्रेनों की वहन क्षमता बढ़ाने और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए विभिन्न चरणों में निष्पादित किया जा रहा है। इसके लिए इस वर्ष के रेल बजट में 575 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है, जो इससे पिछले साल से 75 करोड़ रुपये कम है।
वर्तमान में, मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) MUTP परियोजनाओं के चरण II, III और IIA को क्रियान्वित कर रहा है। इसमें लाइनों का विस्तार, आधुनिक वातानुकूलित ट्रेनों की शुरुआत और स्टेशन के बुनियादी ढांचे का ओवरहाल शामिल है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल एमयूटीपी को 650 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था लेकिन इस साल इसे घटाकर 575 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एमयूटीपी II में कई परियोजनाएं पहले ही निष्पादित की जा चुकी हैं, लेकिन एमयूटीपी III और IIA के लिए बहुत सारे जमीनी काम किए जाने की जरूरत है और इसलिए आवंटन में कमी आ सकती है।
MRVC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा, “यह रेलवे और विशेष रूप से मुंबईकरों के लिए एक प्रगतिशील बजट है। विभिन्न एमयूटीपी कार्यों के लिए एमआरवीसी को 577.5 करोड़ रुपये (केंद्र सरकार का 1155 करोड़ का 50% हिस्सा) आवंटित किया गया है। यह आगे चल रहे कार्यों और एमआरवीसी द्वारा सीआर और डब्ल्यूआर के लिए वर्ष के दौरान नियोजित नए कार्यों को गति देगा। उपनगरीय यात्री आने वाले दिनों में बहुत सारे विकास कार्यों की उम्मीद कर सकते हैं।”
सीवुड-बेलापुर-उरण लाइन को 725 करोड़
सीवुड-बेलापुर-उरण लाइन (थर्ड हार्बर) को 725 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। सीवुड-खारकोपर के बीच पहला चरण 2018 में शुरू हुआ था और अब पूरे 27 किलोमीटर के सितंबर 2022 में खुलने की उम्मीद है। सड़क पुलों और फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ एस्केलेटर और डब्ल्यूआर और सीआर में लिफ्ट की मरम्मत और निर्माण के लिए पर्याप्त आवंटन किया गया है।
बुलेट ट्रेन के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान
मुंबई और अहमदाबाद के बीच फ्लैगशिप बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले बजट में आवंटन 7,897 करोड़ रुपये था। वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “महाराष्ट्र में परियोजना शुरू नहीं हुई है क्योंकि मुंबई में भूमि अधिग्रहण में कोई प्रगति नहीं हुई है, हालांकि ठाणे और पालघर के क्षेत्रों में इस मोर्चे पर कुछ सकारात्मक आंदोलन हुआ है।”
उल्हासनगर में 22 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 22 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,220 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 654 हो गई है। आज 52 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,273 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.39 बताया गया है। वहीं 293 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 270 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 6, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 14,030 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,386 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,64,751 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,12,325 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 14,268 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 15 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,628 हो गई है। 96.99 प्रतिशत के साथ आज तक 23,628 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 156 हैं। मृतकों की कुल संख्या 575 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,585 पहुंच गई है। आज 157 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 142 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,65,286 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,527 हो गई है। मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 98.00 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,019 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 126 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,556 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 83 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 130 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,929 तक जा पहुंची है इनमें 3287 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,743 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2410 तक पहुंच गई है। 175 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 60, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.