"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महंगाई ने लगाई आग!, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 1, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,409

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 3

कोरोना मुक्त 1,63,536, मृत्यु 2947, कुल 1,66,491

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल
मुंबई में LPG सिलेंडर 949.50 क्रॉस
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। रशिया-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. पहले दूध, फिर पेट्रोल-डीजल और अब सीधे घर के किचन के अंदर मंहगाई (Inflation) घुस आई है. एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा (LPG Cylinder price hike) हो गया है. मुंबई में सिलेंडर आज से 949.50 रुपए का मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल  ने तो इससे पहले ही सुबह-सुबह आम आदमी की नींद खुलते ही आग (Petrol Diesel Price Hike) लगा दी है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 113.50 रुपए लीटर मिल रहा है. हालांकि 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन दो सालों से कोरोना काल में कामःंधंधा और रोजगार से मार खाया आम आदमी के सर पर फिर एक बार ज़ोरदार मार पड़ी है. कोरोना काल से त्रस्त आम आदमी अब महंगाई से पस्त है. पांच राज्यों के चुनावों के बाद महंगाई का बोझ बढ़ने की आशंका सच साबित हुई है. आज से 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. करीब 5 महीने के बाद सिलेंडर महंगा हुआ है. यानी जो सिलेंडर पहले 899.50 रुपए का मिल रहा था वो अब 949.50 रुपए में मिलेगा. 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की दर स्थिर थी और 6 अक्टूबर 2021 से घरेलु गैस की कीमतें भी स्थिर रही थीं. लेकिन रशिया-यूक्रेन के युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव 40 फीसदी तक बढ़ गया है. तेल कंपनियों ने इस महंगाई के बोझ को अब जनता के सिर डाल दिया है और मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस मंहगी कर दी है. 
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में रसोई गैस की कीमतें
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों की बात करें तो यहां घरेलू गैस की कीमतें अब से इतने रुपए होंगी-
पुणे- 952.5
नागपुर- 1,001.5
नासिक- 953
औरंगाबाद-958.5
मुंबई- 949.5 
137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने लगाई आग!
आज से यानी मंगलवार (22 मार्च) से पेट्रोल-डीजल का भाव भी बढ़ना शुरू हो गया है. 137 दिनों बाद प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. पिछले साल नवंबर के महीने में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढोत्तरी हुई थी. अब जानकारों की राय में नियमित रूप से कीमतें बढ़ेंगी. यानी हर रोज पेट्रोल-डीजल का रेट अब चेक करते रहें. बढ़त होती रहेगी. बता दें कि इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर भाव बढा़ने के फैसले लेती हैं.
महाराष्ट्र के परभणी में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल
परभणी में महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश में सबसे महंगे दर पर पेट्रोल मिल रहा है. यहां पेट्रोल 113.50 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के प्रति लीटर भाव ये हैं-
मुंबई- 110.82          95
नवी मुंबई- 111         95.18
पुणे-110.67             93.45
नासिक- 111.24       94
जलगांव- 111.80      94.57
कोल्हापुर-111.37     94.15
औरंगाबाद- 112.25  96.71
अकोला- 111.12       93.91
नागपुर- 111.03        93.83
परभणी में क्यों मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल?
यह पहली बार नहीं है कि परभणी में सबसे महंगे रेट में पेट्रोल मिल रहा हे. हमेशा ही पेट्रोल का भाव यहां सबसे ज्यादा रहा करता है. इसकी खास वजहें हैं. यहां पेट्रोल लाने के लिए ढुलाई का खर्च सबसे ज्यादा है. यह खर्च लंबी दूरी की वजह से बढ़ जाता है. परभणी में ईंधन नासिक जिले के मनमाड से आता है. मनमाड से परभणी की दूरी 340 किलोमीटर है. इतनी लंबी दूरी तय करने में ढुलाई का खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है. अगर ईंधन की कीमत 20 पैसे भी पढ़ती है तो ढुलाई का खर्चा हर टैंकर पर 6000 पड़ता है. यही वो वजह है कि देश में पेट्रोल सबसे महंगा यहीं मिलता है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,409 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 1 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 63,541 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,92,451 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,21,624 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,335 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,741 पहुंच गई है। आज 35 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 35 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,067 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,491 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,536 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.