"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

'मातोश्री' को दो करोड़ का गिफ्ट, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 3, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 5

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,495

हीरो बोधा / करण बोधा
कई ट्रांजेक्शंस पर है संदेह
IT की जांच में बड़े खुलासे
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई शिवसेना के नेता और बीएमसी स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन यशवंत जाधव की जांच में जुटे आयकर विभाग के अधिकारियों को एक डायरी मिली है, जिसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि इस डायरी में दो ऐसी ट्रांजेक्शंस मिली हैं, जिनसे संदेह पैदा होता है। अधिकारियों ने कहा कि 50 लाख रुपये की एक घड़ी औैर 2 करोड़ रुपये का एक अन्य गिफ्ट 'मातोश्री' को दिया गया है। बता दें कि मातोश्री उद्धव ठाकरे का आवास है, जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है। हालांकि शिवसेना लीडर यशवंत जाधव ने इसे गलत बताते हुए कहा कि डायरी में 'मातोश्री' उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा था। इस संबंध में सवाल पूछने पर जाधव ने कहा कि पहली एंट्री में 50 लाख रुपये की घड़ी की जो बात है, दरअसल वह उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन में बांटी थी। इसके अलावा अपनी मां की याद में उन्होंने गुड़ी पड़वा में उन्होंने 2 करोड़ रुपये की चीजें जरूरतमंदों को बांटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसी गिफ्ट वितरण को उन्होंने मातोश्री लिखा था और उसके सामने 2 करोड़ रुपये की रकम दर्ज की गई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यह डायरी 25 फरवरी को की गई छापेमारी में मिली थी। यशवंत जाधव बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं, जबकि उनकी पत्नी यामिनी जाधव भायकुला विधानसभा सीट से विधायक हैं। 
30 करोड़ की घूस लेकर यशवंत जाधव ने बांटे थे ठेके 
आयकर विभाग की ओर से बीएमसी के कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स की भी जांच की जा रही है। न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रांजेक्शंस की जा रही है, जिसका मालिकाना हक कॉन्ट्रैक्टर बिमल अग्रवाल के पास है। आईटी अफसरों को संदेह है कि 30 करोड़ रुपये की घूस के एवज में यशवंत जाधव ने बिमल अग्रवाल का कई ठेकों के लिए फेवर किया था। 
बीएमसी के ठेकों की भी आयकर विभाग कर रहा जांच 
यही नहीं न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिए यशवंत जाधव ने भायकुला में 31 फ्लैट भी खरीदे थे। इसके अलावा जाधव से जुड़ी 40 और संपत्तियों पर संदेह है, जिनकी जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि बीएमसी की ओर से अप्रैल 2018 से लेकर अब तक दिए गए ठेकों की भी आयकर विभाग जांच कर रहा है। इस अवधि में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन यशवंत जाधव ही रहे हैं। ऐसे में एजेंसी की ओर से बीएमसी के सभी ठेकों की जांच की जा रही है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,308 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,998 पहुंच गई है। आज 39 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,164 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,495 तक जा पहुंची है इनमें 5 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.