"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

भारत बंद का महाराष्ट्र में असर गहरा होगा, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 3, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 6

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,496

हीरो बोधा / करण बोधा
कोयला नहीं पहुंचा तो कई इलाकों में अंधेरा होगा
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई कल (मंगलवार, 29 मार्च) को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है. कई केंद्रीय मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने मिलकर देश भर में बंद की घोषणा की है. इस भारत बंद में बिजली, बैंकिंग समेत कई केंद्रीय मजदूर और कर्मचारी संगठन शामिल हुए हैं. इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है. कोयला सप्लाई करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों द्वारा भी हड़ताल में शामिल होने की वजह से अब इसका असर महाराष्ट्र में भी दिखाई देने की पूरी आशंका है. कोयले की सप्लाई में रुकावटें आने की वजह से राज्य के कई जगहों पर बिजली उत्पादन और आपूर्ति (Electricity supply) प्रभावित हो सकती है और कई इलाकों में बिजली गुल (Power Cut due to coal crisis) हो सकती है.
आज और कल कई यूनियन हड़ताल पर हैं. इन हड़ताल करने वाले यूनियनों में राज्य के कई बिजली केंद्रों में कोयला सप्लाई करने वाला वेस्टर्न कोलफील्ड्स का यूनियन भी शामिल है. इस यूनियन के सदस्य खदान से कोयले निकालने का काम करने से लेकर सप्लाई तक के काम में जुटे होते हैं. राज्य के कई बिजली केंद्रों में सिर्फ दो-तीन दिनों के कोयले का ही स्टॉक है. इन दिनों की स्ट्राइक की वजह से यह स्टॉक खत्म हो सकता है और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन और सप्लाई पर फर्क पड़ सकता है. 
किन बिजली केंद्रों में कितने दिनों के कोयले का स्टॉक?
अगर हम अलग-अलग बिजली केंद्रों में कोयले के स्टॉक की बात करें तो भुसावल, नाशिक और कोराडी में 2-2 दिनों के कोयले का स्टॉक बचा है. पारस में 2.5 दिनों का और परली में 2.7 दिनों का स्टॉक बचा है. चद्रपुर और खापरखेडा में हालात थोड़े बेहतर हैं. चंद्रपुर में 8 दिनों का और खापरखेडा में 10 दिनों के कोयले का स्टॉक बचा है. वैसे देखा जाए तो राज्य में फिलहाल कोयले की कमी नहीं है. लेकिन बिजली केंद्रों में इसका डिस्ट्रिब्यूशन सही ना होने की वजह से कुछ बिजली केंद्रों में कोयले का संकट पैदा होने की स्थिति हो सकती है. इसकी एक वजह यह भी है कि दो दिनों के बाद जब कर्मचारी और अधिकारी काम पर लौटेंगे तो अगले दो दिनों में स्थिति सामान्य हो पाएगी और कोयला सप्लाई ठीक तरह से शुरू हो पाएगा. 
फिर भी चिंता की बात नहीं, इस वजह से खत्म होगा स्टॉक नहीं
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हड़ताल और भारत बंद का असर कोयले संकट पर बहुत ज्यादा नहीं होगा. इसकी एक वजह यह है कि थोड़ा स्टॉक बिजली केंद्रों में मौजूद है और बहुत सारा कोयला अभी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिजली केंद्रों की ओर चल पड़ा है और रास्तों पर है. कायले के ये माल स्ट्राइक से प्रभावित नहीं होने वाले हैं. ये अपना सफर तय कर बिजली केंद्रों तक पहुंचने ही वाले हैं. अगर हड़ताल लंबी खिंचती तब भले ही इसका असर दिखाई देता, फिलहाल स्थिति बहुत ज्यादा चिंता करने लाएक नहीं है. खैर, इतना तो कहा ही जा सकता है कि बिलकुल कट टू कट की स्थिति है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,308 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,998 पहुंच गई है। आज 39 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,782 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,496 तक जा पहुंची है इनमें 6 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.