"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नतीजें महाराष्ट्र को भी करेंगे प्रभावित, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 7, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 2, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 7

कोरोना मुक्त 25,743, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,405

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 23,856, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,200, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,591

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 9

कोरोना मुक्त 1,63,520, मृत्यु 2947, कुल 1,66,479

हीरो बोधा / करण बोधा
उद्धव सरकार के खिलाफ और अक्रामक हो सकती है बीजेपी
मुंबई पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बढ़त महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को खतरे की घंटी हो सकती है। इसलिए क्योंकि पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के जरिए बीजेपी उद्धव सरकार को घेर सकती है। उत्तर प्रदेश के अभी तक के आए रूझानों में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटती हुई दिख रही है। उत्तर भारतीय मतदाताओं ने संकेत दिया है कि वो पूरी दृढ़ता के साथ बीजेपी के लिए खड़े हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में, ठाणे और उसके आसपास के इलाकों में पर्याप्त संख्या में हिंदी भाषी लोग हैं जो बीजेपी को एक विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। महाराष्ट्र में इस साल निकाय चुनाव होने वाले हैं। एमवीए नेता यह स्वीकार करते हैं कि अपनी सफलता से उत्साहित बीजेपी महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और शिवसेना में असंतुष्ट तत्वों को टारगेट करने की कोशिश कर सकती है या फिर ऐसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर सकती है जिससे राज्य में राष्ट्रपति शासन भी लगाया जा सकता है।
कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा 'बीजेपी एमवीए सरकार को अस्थिर करने या उसे घेरने के लिए एक गंभीर प्रयास कर सकती है। वे शिवसेना और एनसीपी में असंतुष्ट लोगों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। इन दलों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) को अंदर से धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है। हालांकि, क्या वे आगे निकल सकते हैं इसमें थोड़ा संशय हैं क्योंकि एमवीए के पास पर्याप्त संख्या बल है। बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाने पर भी विचार कर सकती है और नए सिरे चुनाव करवाकर सत्ता में लौट सकती है।' 
'पीएम मोदी के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता'
शिवसेना के एक नेता ने कहा, 'परिणाम बहुत आश्चर्यजनक नहीं हैं, सिवाय गोवा को छोड़कर, जहां कांग्रेस के सत्ता में लौटने की उम्मीद थी।' मुंबई में गोवा से और सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जैसे गोवा की सीमा से लगे क्षेत्रों से, हिंदू और कैथोलिक दोनों मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा है। नेता ने कहा, 'विपक्ष में मौजूद मौजूदा खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खड़े नहीं हो सकते। रणनीति का अभाव है।' 
लगातार पांच बार से बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है
शिवसेना नेता ने कहा कि मुंबई और उससे लगे अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में मौजूद गैर-महाराष्ट्रियन मतादाओं की वजह से नगर निकाय के चुनावों में बीजेपी के खड़े होने की संभावना है। वहीं, शिवसेना को अपने मूल और सहायक वोट बैंक को बरकरार रखना एक चुनौती हो सकती है। लगातार पांच बार से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर शिवसेना का कब्जा है। साल 1997 से शिवसेना बीएएमसी पर कब्जा कर रखी है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों ने पार्टी को सत्ता में लौटा दिया है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में भी जनादेश देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में था... इसलिए, महाराष्ट्र में आगामी चुनावों में, भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी।' 
एनसीपी शिवसेना बोली- नतीजों का असर एमवीए सरकार पर नहीं पड़ेगा
वहीं, एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइट क्रेस्टो ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम महाराष्ट्र सरकार के भाग्य को प्रभावित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ये नतीजे मायने नहीं रखते हैं। सरकार अच्छा काम कर रही है। वहीं, शिवसेना विधायक और प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा बीजेपी सिर्फ मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में माहिर हैं। नतीजों का एमवीए सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,405 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,743 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.49 बताया गया है। वहीं 7 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 6 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 56,473 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,419 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,88,270 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,19,971 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 24,374 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 23,856 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 2 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,120 पहुंच गई है। आज 53 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 53 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,004 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,591 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,200 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 3 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,479 तक जा पहुंची है इनमें 9 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,520 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 4 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.