"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नोटबंदी की वजह से सीएम के साले फंसे?, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 2, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,410

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 2, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2947, कुल 1,66,493

हीरो बोधा / करण बोधा
पुराने नोटों से सोना नहीं खरीदा जाता तो घोटाला बाहर नहीं आता
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों से ढेर सारा सोना खरीदा गया. ईडी (ED) को इस खरीद पर शंका हुई तो साल 2018 में पुष्पक ग्रुप के मालिकों को अरेस्ट किया गया. इसी पुष्पक ग्रुप का पैसा नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स की फर्जी कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से महाराष्ट्र  के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के साले श्रीधर पाटणकर (Shridhar Patankar) की साईंबाबा गृह निर्मिति प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट में गया. 30 करोड़ रुपए बिना शर्त कर्ज के नाम पर दिए गए. इस पैसे को रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर के नीलांबरी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में लगाया गया और 11 फ्लैट्स अपने नाम  किए गए. इन्हीं फ्लैट्स को मंगलवार की कार्रवाई में ईजी ने सील किया है. इन फ्लैट्स की कुल कीमत 6 करोड़ 45 लाख है. यानी नोटबंदी नहीं होती तो पुराने नोटों को ठिकाने लगाने के लिए बड़ी मात्रा में सोने खरीदे नहीं जाते और उस पर ईडी की नजर नहीं जाती.
तो ये है सीएम के साले और रश्मि ठाकरे के सगे भाई श्रीधर पाटणकर का नोटबंदी से कनेक्शन. नोटबंदी के काल के बाद पुष्पक ग्रुप के चंद्रकांत पटेल को अरेस्ट किया गया था इसी पुष्पक ग्रुप के 30 करोड़ रुपए हवाला किंग नंदकिशोर चतुर्वेदी नाम की फर्जी कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से श्रीधर पाटणकर को कर्ज के तौर पर दिए गए. ईडी के मुताबिक पाटणकर ने अपनी कंपनी में इन्हीं पैसों को इन्वेस्ट किया और ठाणे में स्थित 11 फ्लैट्स हासिल गए. इन्हें अब ईडी  ने सील कर दिया है. 
नोटबंदी से शुरू हुई कार्रवाइयां, फिर ऐसे जुड़ती गई कड़ियां
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी. इसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई थी. इस दौरान आनन-फानन में लोग पुराने नोटों को सोना खरीद कर इस्तेमाल में ला रहे थे. बाकी जगहों में पुराने नोट लिए नहीं जा रहे थे. ये नोट कागज के टुकड़े हो चुके थे. इस बीच पुष्पक बुलियन ग्रुप कंपनी को लेकर ईडी के पास शिकायत आई थी. शिकायत में कहा गया था कि कंपनी सोने की खरीदारी कुछ ज्यादा ही कर रही है. इस आसामान्य खरीदारी का नोटिस लेते हुए ईडी ने 6 मार्च 2017 को केस दर्ज किया. पुष्पक बुलियन का पीहू गोल्ड और सतनाम गोल्ड नाम की दो कंपनियां हैं. इन्हीं दो कंपनियों में ढेर सारे ट्रांजेक्शन की वजह से पुष्पक बुलियन ईडी के राडार पर आ गई. फिर ईडी ने जांच शुरू कर दी. 
ईडी को है शक, वो 84 करोड़ किसी नेता से आया उस वक्त
ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सतनाम और पीहू गोल्ड कंपनी में एकदम से 84 करोड़ रुपए आए थे. ये पैसे पुष्पक बुलियन कंपनी ने अपनी ही कंपनी में ट्रांसफर किए थे. इस पूरे मामले में पुष्पक ग्रुप के मालिक चंद्रकांत पटेल को 2018 में अरेस्ट किया गया. ईडी ने इसकी जांच शुरू कर दी. लेकिन अभी तक ईडी यह पता नहीं लगा पाई है कि उस वक्त ये 84 करोड़ पुष्पक ग्रुप के मालिक ने कहां से जुटाए थे. ईडी को इसमें पॉलिटिकल कनेक्शन होने की शंका है. इसीलिए ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
नोटबंदी से कड़ियां जुड़ आईं, इसलिए हुइ पाटणकर पर कार्रवाई
पुष्पक ग्रुप के मालिक चंद्रकांत पटेल और महेश पटेल ने हेराफेरी के पैसे छुपाने के लिए करीब 20 करोड़ की रकम नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स के माध्यम से अलग-अलग बोगस कंपनियों में इन्वेस्ट किया. नंद किशोर चतुर्वेदी के नाम ऐसी ही एक बोगस कंपनी हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड भी है. इसी बोगस कंपनी से श्रीधर पाटणकर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए. ईडी के मुताबिक पुष्पक ग्रुप के महेश पटेल ने नंदकिशोर चतुर्वेदी के माध्यम से श्रीधर पाटणकर के साईंबाबा गृहनिर्मिति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पैसे लगाए. इसी मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे को पाटणकर ने अपने नीलांबरी प्रोजेक्ट्स में लगाकर मुंबई से सटे ठाणे मे 11 फ्लैट्स हासिल किए. इन्हें ईडी ने अब सील कर दिया है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,410 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 2, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 63,559 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,92,940 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,21,646 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,356 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,783 पहुंच गई है। आज 42 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,175 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 2 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,493 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 1 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.