"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

केमिस्ट्री का पेपर लीक नहीं हुआ, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 5, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 5

कोरोना मुक्त 25,748, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,408

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,201, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 7

कोरोना मुक्त 1,63,529, मृत्यु 2947, कुल 1,66,486

हीरो बोधा / करण बोधा
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी सफाई
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में 12 वीं बोर्ड एग्जाम (Maharashtra 12th Board Exam)  के पेपर लीक (Paper leak) होने की खबर सामने आई है. केमिस्ट्री  का पेपर आउट हुआ है. कई विद्यार्थियों को फोन पर क्वेश्चन पेपर के सवाल बता दिए गए. इस वजह से वे एग्जामिनेशन सेंटर पर देर से पहुंचे थे. इस मामले में मुंबई की विलेपार्ले पुलिस ने मालाड स्थित एक प्राइवेट कोचिंग क्लास के टीचर को अरेस्ट कर लिया है. लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने इस खबर का खंडन किया है. वर्षा गायकवाड ने इस खबर को महज अफवाह बताया है. वर्षा गायकवाड ने इस संबंध में एक ट्वीट किया और विधानपरिषद में भी सफाई दी है. वर्षा गायकवाड ने कहा है, ‘ शनिवार को हुई 12 वीं की केमिस्ट्री की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक नहीं हुआ. पेपर लीक होने का प्रचार जो सोशल मीडिया में किया जा रहा है उसमें कोई तथ्य नहीं है. इस मामले में मैंने आज विधानपरिषद में सफाई भी दी है.’
वर्षा गायकवाड ने विधान परिषद में दी गई अपनी सफाई में कहा, ‘शनिवार 12 तारीख को केमिस्ट्री का पेपर लीक होने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है.पेपर लिखने की शुरुआत साढ़े दस बजे होती है. लेकिन इससे दस मिनट पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए वितरित किए जाते हैं. ऐसे में दस बज कर चौबीस मिनट में मुंबई के  विले पार्ले के एक परीक्षा केंद्र के एक विद्यार्थी के मोबाइल फोन से पेपर वाट्सअप में भेजा गया उसके बाद यह सर्कुलेट हुआ. चूंकि यह दस बजकर बीस मिनट के बाद सर्कुलेट हुआ है, इसलिए यह कहना कि पेपर लीक हुआ, गलत है. इसमें कोई तथ्य नहीं है. हां वाट्स अप से इसे परीक्षा के दरम्यान सर्कुलेट किया जाना गलत है और इसके लिए मुंबई की विले पार्ले पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है.’ 
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेपर लीक, हरकत में आई मुंबई पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक मुंबई के मालाड इलाके के एक परीक्षा केंद्र से यह पेपर लीक हुआ. शनिवार को केमिस्ट्री की परीक्षा थी. परीक्षा हॉल में कुछ विद्यार्थी देर से पहुंचे. जब जांच की गई तो कुछ विद्यार्थियों के फोन में केमिस्ट्री का पेपर पाया गया. इस पेपर लीक मामले में एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान के टीचर के संलिप्त पाए जाने के शक में पुलिस ने संबंधित टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. इस टीचर पर शक है कि इसने विद्यार्थियों के बीच  प्रश्न पत्र को वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया था. 
वाट्सअप ग्रुप में केमिस्ट्री का पेपर किया शेयर, ऐसे सामने आया चक्कर
गिरफ्तार किए गए आरोपी टीचर का नाम मुकेश सिंह यादव है. यह मालाड में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाने का काम करता है. मुंबई की विले पार्ले पुलिस ने 12 के केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र को लीक करने के मामले में इस आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया है. इस कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का एक वाट्सअप ग्रुप बना हुआ है. यह टीचर उस ग्रुप से जुड़ा हुआ है.इससे पहले कई शिक्षक और विद्यार्थी महाराष्ट्र के कुछ ठिकानों पर पेपर लीक होने की शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे थे. इन विद्यार्थियों के मुताबिक क्वेश्चन पेप का फोटो कई ऐप्स में वायरल हो चुका है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,408 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,748 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.50 बताया गया है। वहीं 5 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 5 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 59,319 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,420 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,89,811 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,20,575 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,025 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,323 पहुंच गई है। आज 19 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 19 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,004 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,201 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 2 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,486 तक जा पहुंची है इनमें 7 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,529 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 7 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.