"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मुंबई पर फिर मंडरा रहा है साइक्लोन का खतरा, उल्हासनगर में नए मरीज 2 एक्टिव 10, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 2, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 10

कोरोना मुक्त 25,740, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,405

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 23,856, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,189, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,588

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 14

कोरोना मुक्त 1,63,512, मृत्यु 2947, कुल 1,66,476

हीरो बोधा / करण बोधा
समंदर में शुरू हुई हलचल; महाराष्ट्र के लिए चेतावनी
मुंबई मुंबई में चक्रवातीय तूफान का संकट (Cyclone Alert in Mumbai) मंडरा रहा है. समंदर में जब भयंकर तूफान आता है तो उससे पहले जो लक्षण दिखाई देते हैं, वे मुंबई में दिखाई दे रहे हैं. समंदर में हलचलें बढ़ गई हैं. तापमान बढ़ रहा है. पानी का स्तर ऊंचा उठ रहा है. बढ़ते हुए तापमान की वजह से ही जलस्तर (Heat and water level increasing) उठ रहा है. अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो भयंकर समुद्री तूफान आ सकता है. यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. अगर इसी तरह जलस्तर ऊंचा उठता रहा तो 2050 तक इस बढ़ते हुए जलस्तर की वजह से करीब 5 हजार करोड़ का नुकसान होगा. इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज की छठी मूल्यांकन रिपोर्ट का दूसरा भाग जाहिर किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यह आशंका व्यक्त की गई है कि मुंबई के समंदर में इस तरह के बदलाव 2027 तक 2.9 गति से बढ़ेंगे. 
जैसे-जैसे बढ़ेगा तापमान, वैसे-वैसे बढ़ेगी तबाही
मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ओर से शुरू किए गए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड को बाढ़ से बचाने के लिए और समंदर के जल स्तर को बढ़ने से बचाने के लिए कोशिशें करने और सुरक्षा से संबंधित प्लान तैयार करने का काम शुरू है. आशंका है कि जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाएगा सबसे पहले समुद्रतटीय इलाकों में प्राणियों, वनस्पतियों और मछलियों के लिए संकट शुरू होगा. इसके बाद मुंबई समेत पूरी दुनिया में बढ़ते हुए तापमान की वजह से मॉनसून पूर्व और मॉनसून के बाद साइक्लोन आने में तेजी बढ़ती जाएगी. इससे भारी तबाही होनी शुरू हो जाएगी. जल्दी ही मुंबई साइक्लोन इफेक्ट दिखाई देने शुरू हो जाएंगे. 
तूफान का ऐसा कोहराम आएगा, इंसान निपटने का तरीका नहीं जान पाएगा
तापमान बढ़ने के साथ ही मॉनसून पूर्व और मॉनसून के बाद चक्रवातीय तूफानों में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसा सिर्फ मुंबई में ही नहीं होगा. मुंबई समेत कोलकाता, चेन्नई जैसे शहरों में भी समुद्री जल स्तर के बढ़ने से संकट बढ़ेंगे. ऐसे में उत्सर्जन में कमी लाना बहुत जरूरी है. अगर उत्सर्जन में कमी नहीं आई तो दुनिया भर में गर्मी और नमी मिलकर ऐसे हालात बना देंगे जिसे सहन कर पाना, उससे निपटने का तरीका जान पाना इंसान के बस में नहीं रहेगा. ऐसे हालात जिन देशों में पैदा होने वाले हैं, उन देशों में एक भारत भी है.
क्या है संभावित संकट से बचने का उपाय, इंसान जाए तो कहां जाए
इससे बचने का फिलहाल एक ही उपाय समझ में आ रहा है. कंक्रीट के जंगल को हरे-भरे जंगल में बदलना होगा. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे. ग्रीन इंफ्रास्ट्र्क्चर से जुड़ी सुविधाएं बढ़ानी होंगी. बायो डायवर्सिटी के संरक्षण के लिए कदम उठाने होंगे. नदियों के संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा.
विशेषज्ञों का मत है कि अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो जल्दी ही ऐसा वातावरण तैयार हो जाएगा जहां इंसान छह घंटे से ज्यादा सही तरह से नहीं रह पाएगा. वो चाहे कितना भी स्वस्थ हो. इसके बाद हालात और काबू से बाहर हो जाएंगे. तापमान इससे भी अधिक बढ़ेगा और गर्मी असहनीय हो जाएगी.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,405 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,740 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.48 बताया गया है। वहीं 10 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 9 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 52,483 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,417 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,86,631 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,19,337 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 23,696 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 23,856 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 2 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,921 पहुंच गई है। आज 42 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,83,109 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,589 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,189 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,394 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,476 तक जा पहुंची है इनमें 14 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,512 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 3 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.