"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बीजेपी ने नहीं करा रखा हिंदुत्व का पेटेंट, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 0, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 1, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,548, मृत्यु 2952, कुल 1,66,505

हीरो बोधा / करण बोधा
राम का नाम लेकर उद्धव का बीजेपी पर तंज
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भगवान राम ना होते तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचता। उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व को पेटेंट नहीं करवा रखा है कि हिंदुत्व पर उन्हीं का अधिकार होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी के पास हिंदुत्व का पेटेंट नहीं है। मुझे तो लगता है कि अगर भगवान राम का जन्म ना हुआ होता तो बीजेपी के पास राजनीति करने का कोई मुद्दा ही नहीं बचता। बीजेपी धर्म के आधार पर नफरत और घृणा पैदा करके अपनी राजनीति चमकाती रही है। बीजेपी ने नहीं करा रखा
हिंदुत्व का पेटेंट
कोल्हापुर नॉर्थ में वर्चुअल कैंपेन करते हुए  उद्धव ठाकरे ने ये बात कही। उन्होंने कहा- शिवसेना भगवा और हिंदुत्व के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रही है। लंबे समय तक एक दूसरे के सहयोगी रही बीजेपी-शिवसेना अब खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है। उद्धव ठाकरे बीजेपी पर सेंट्रल एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाते रहे हैं। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुष्पक समूह की कंपनियों में शामिल पुष्पक बुलियन की 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी जिसपर बहुत बवाल हुआ था। संजय
राउत से जुड़ी संपत्ति जब्त 
यही नहीं 5 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate (ED) ने पात्रा चौल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की 1034 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर ली थी। संजय राउत ने इस घटना को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा था कि बीजेपी पिछले दो सालों से उन्हें टार्गेट कर रही है। राउत ने कहा था कि जनवरी में बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनसे कहा था कि या तो हमारी तरफ मिल जाओ या फिर सेंट्रल एजेंसी तुम्हें ठीक कर देंगी।  
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 73,345 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,505 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,548 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2952 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.