"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

20 किलो RDX से मोदी को उड़ाने की धमकी, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 2, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 1, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 2

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,757, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,414

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 2, एक्टिव 3

कोरोना मुक्त 1,63,543, मृत्यु 2952, कुल 1,66,500

हीरो बोधा / करण बोधा
NIA को मिला मेल, महाराष्ट्र करेगा जांच
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई राष्ट्रीय जांच एजेंसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला है। ईमेल भेजने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है ताकि साजिश का खुलासा न हो सके। अब इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा है कि अगर यह मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है तो वे इसकी जांच करेंगे। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक कथित मेल पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर कोई देश के पीएम को धमकाता है तो यह ठीक नहीं है। अगर यह (पत्र) महाराष्ट्र का है तो इसकी जांच की जाएगी। सच सामने आएगा।" 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल भेजने वाले ने कहा कि पीएम मोदी की हत्या की योजना के लिए कम से कम 20 स्लीपर सेल एक्टिव किए गए। ईमेल में कहा गया है कि इन स्लीपर सेल के पास 20 किलो आरडीएक्स हैं। धमकी भरे मेल में कहा गया था कि वह पीएम मोदी के साथ-साथ लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल में आगे लिखा है, "... मैं कुछ आतंकवादियों से मिला हूं, वे आरडीएक्स में मदद करने जा रहे हैं, मुझे खुशी है कि मुझे बहुत आसानी से बम मिल गए हैं और अब मैं हर जगह विस्फोट करूंगा ... मैंने इसकी योजना बनाई है, 20 स्लीपर सेल सक्रिय किए जाएंगे और लाखों लोग मारे जाएंगे।"
ईमेल प्राप्त करने वाली एनआईए की मुंबई शाखा ने विभिन्न अन्य एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है। मेल ने एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों को चौंकन्ना कर दिया है और वे मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियां भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत की प्राथमिक आतंकवाद विरोधी कार्य बल है।
2018 में, महाराष्ट्र पुलिस ने एक अदालत को बताया कि एक संदिग्ध माओवादी से जब्त एक पत्र में उनके रोड शो के दौरान "राजीव गांधी जैसी घटना" में पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,414 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,757 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 69,945 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 2 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,500 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,543 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2952 तक पहुंच गई है। 1 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.