"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

वैक्सीन से हुआ साईड इफेक्ट तो मिलेगा मुआवजा, उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव 116, अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव 109

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 11एक्टिव मरीज 116

कोरोना मुक्त 11,024, मृत्यु 364, कुल संख्या 11,503

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 109
कोरोना मुक्त 8041मृत्यु 309, कुल संख्या 8459

🔺 बदलापुर में नए मरीज 21एक्टिव मरीज 118
कोरोना मुक्त 8898, मृत्यु 120, कुल संख्या 9136

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 106, एक्टिव 1075
कोरोना मुक्त 56,873, मृत्यु 1118, कुल संख्या 59,066
युसूफ शेख / हीरो बोधा
देशभर में कोरोना यौद्धाओं का हुआ टीकाकरण
मुंबई। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शनिवार सुबह से शुरू हो गया। कांग्रेस द्वारा वैक्सीन पर सवाल खड़े किए जाने के बीच भारत बायोटेक ने बड़ा ऐलान किया। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि यदि इससे साइड इफेक्ट होता है तो फिर मुआवजा मिलेगा। भारत बायोटेक से केंद्र सरकार ने 55 लाख खुराकें अभी खरीदी हैं और शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण में उसका इस्तेमाल भी हो रहा है।  टीका लगवाने वाले लोगों द्वारा जिस फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जा हैं, उस पर भारत बायोटेक ने कहा है, ''किसी प्रतिकूल या गंभीर प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में आपको सरकारी और अधिकृत केंद्रों और अस्पतालों में मान्यता प्राप्त देखभाल दी जाएगी।'' सहमति पत्र के अनुसार, अगर टीके से गंभीर साइड इफेक्ट होने की बात साबित होती है तो मुआवजा बीबीआईएल द्वारा दिया जाएगा।

बता दें कि कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण में कोविड-19 के खिलाफ एंटीडोट विकसित होने की पुष्टि हुई है। टीका निर्माता कंपनी के मुताबिक, टीके के क्लिनिकल रूप से प्रभावी होने का तथ्य अभी अंतिम रूप से स्थापित नहीं हो पाया है तथा इसके फेज के क्लिनिकल ट्रायल में स्टडी की जा रही है।

इसमें कहा गया है, ''इसलिए यह जान लेना आवश्यक है कि टीका लगाने का मतलब यह नहीं है कि कोविड-19 संबंधी अन्य सावधानियों को नहीं बरता जाए।'' इस क्षेत्र के एक विशेषज्ञ के मुताबिक चूंकि टीका अभी क्लिनिकल ट्रायल के चरण में ही है इसलिए यदि किसी को गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं तो मुआवजा देना कंपनी की जिम्मेदारी बनती है। वहीं, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने ट्वीट किया कि कोवैक्सीन और भारत बायोटेक, देश और कोरोना योद्धाओं की सेवा करके सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं।

दो कंपनियों के टीकों को मिली है मंजूरी
देश में दो कंपनियों के टीकों को पिछले दिनों मंजूरी दी गई थी। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। भारत में आज से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। आज तीन लाख हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाना है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। वहीं, बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण हो जाने के बाद देश के अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कांग्रेस नेता ने कोवैक्सीन पर खड़े किए सवाल
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कोरोना टीकाकरण पर सवाल खड़े किए। उन्होंने भारत बायोटेक के टीके पर कहा कि कई प्रख्यात डॉक्टरों ने सरकार के सामने कोवैक्सीन के प्रभावी और सुरक्षा के संबंध में सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि वे नहीं चुन सकेंगे कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लेनी है। यह सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ जाता है। तिवारी ने आगे कहा कि कोवैक्सीन की अलग ही कहानी है। उसे उचित प्रक्रिया के बिना मंजूरी दी गई है।

उल्हासनगर में आज 9 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,503 हो गई है। मृतकों की संख्या 364 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,024 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.83 बताया गया है। वहीं 116 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 41, होम आयसोलेशन में 47 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में स्वास्थ्य कर्मियों में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुवात कर ली गई है। ज्ञात हो कि उल्हासनगर में 5 हजार डोज कोरोना यौद्धाओं के लिए आए हुए हैं। उल्हासनगर के आयटीआय में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है जहां शनिवार को 100 कोरोना यौद्धाओं को वैक्सीन दी गई।
अंबरनाथ में 8041 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8459 हो गई है। आज शहर पूर्व में 7 और पश्चिम में 6 रोगी मिले हैं। 95.05 प्रतिशत के साथ आज तक 8041 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.28 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 109 हैं। मृतकों की कुल संख्या 309 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 28 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 38,480 पहुंच गई है। आज 115 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 102 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में शनिवार को आर्डनैंस अस्पताल में 100 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। 28 दिनों बाद दूसरा डोज इन यौद्धाओं को दिया जाएगा जिन्होंने महामारी के दौरान कार्य किया है।
बदलापुर में आज 21 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9136 हो गई है। मृतकों का 1.29 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 120 हो गई है। यहां पर 97.39 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8898 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 118 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 16,053 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 73 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 106 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 106 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,066 तक जा पहुची है इनमें 1075 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 56,873 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, मरने वालों की संख्या 1118 तक पहुंच गई है। 131 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 33, डोंबिवली पूर्व में 28, डोंबिवली पश्चिम में 18, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.