2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 63

कोरोना मुक्त 21,245, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,956

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 38

कोरोना मुक्त 20,455, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,056

💥 बदलापुर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 28

कोरोना मुक्त 22,616, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,024

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 67, एक्टिव 354

कोरोना मुक्त 1,42,457, मृत्यु 2340, कुल 1,45,631

हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में सख्ती 
न्यू ईयर पार्टी पर रोक
मुंबई 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन  (New Year Celebration) के चलते महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में और ज्यादा तेजी आ सकती है (Corona in Maharashtra). इन्हीं खतरों को ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. इन गाइडलाइंस के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके तहत मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी, 2022 तक धारा 144 लागू की गई है (Section 144 Imposed in Mumbai). पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है. वहीं 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए महाराष्ट्र में कई जगहों पर भीड़ जमा हो सकती है. इससे कोरोना संक्रमण में और ज्यादा तेजी आ सकती है. इन्हीं खतरों को ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की है. 
हॉल बुक होने पर 50 फीसदी लोगों को इजाजत
राज्य में 25 दिसंबर से ही रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइक कर्फ्यू लागू है. इसके मुताबिक पांच से अधिक लोगों को एक जगह पर इकट्ठे होने पर पाबंदी है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए अगर कहीं हॉल बुक किया गया है तो क्षमता से 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की ही इजाजत है. साथ ही आयोजकों द्वारा इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भीड़ ना बढ़े, एक दूसरे के बीच सुरक्षित अंतर रखा जाए, मास्क के इस्तेमाल और सैनिटाइजर की सही व्यवस्था हो.
राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई इस नई नियमावली में बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के के लिए घर से बाहर निकलने को टालने की सलाह है. नए साल के मौके पर किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की भी मनाही है. पटाखे चलाने और आतिशबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है.राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इन नियमावली का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है. 
उल्हासनगर में 13 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,956 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,245 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 63 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 52 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,291 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,01,600 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,91,369 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 6 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,056 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,455 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 38 हैं। मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,511 पहुंच गई है। आज 71 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 65 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,20,963 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 5 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 5 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,024 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.22 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,616 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 28 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,398 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 71 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 67 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 67 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,631 तक जा पहुंची है इनमें 354 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,457 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2340 तक पहुंच गई है। 11 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 18, डोंबिवली पूर्व में 22, डोंबिवली पश्चिम में 19, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 55

कोरोना मुक्त 21,240, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,943

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,455, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,050

💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 24

कोरोना मुक्त 22,615, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,019

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 49, एक्टिव 298

कोरोना मुक्त 1,42,446, मृत्यु 2340, कुल 1,45,564

हीरो बोधा / करण बोधा
 आज मिले 2,510 नए केस-आदित्य ठाकरे
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बुधवार को मुंबई शहर से ही कोरोना के 2510 नए केस सामने आए। इससे पहले मंगलवार को मुंबई शहर में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए थे। इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए तीसरी लहर का डर और तेज हो गया है।
बुधवार को मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 2510 नए केस सामने आए। जबकि 251 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। इस तरह अकेले मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है। वहीं, अभी 8060 एक्टिव केस हैं। मुंबई में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार 375 पहुंच गया है। बुधवार को मुंबई में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज हुई। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस उद्धव ठाकरे के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही नए साल के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बंद सभागारों में कार्यक्रमों को 50 प्रतिशत क्षमता भरने की अनुमति दी गई है। वहीं खुले स्थानों में कार्यक्रमों के लिए 25 प्रतिशत क्षमता रखने की अनुमति है। लोगों को समुद्र तट और पार्कों में इकट्ठा होने से बचने के लिए कहा गया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी और जुहू चौपाटी पर भीड़ न लगाने की भी सलाह दी गई है।
मुंबई में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई से देश में तीसरी लहर आएगी? इस सवाल का जवाब आज हर कोई जानना चाहता है। इसी बीच महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को चेताया है कि शहर में आज 2,510 नए कोरोना केस मिले हैं। ठाकरे ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बयान दिया। ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि “पिछले हफ्ते, हम प्रतिदिन 150 मामलों की रिपोर्ट कर रहे थे। अब हम प्रतिदिन लगभग 2,000 मामले दर्ज कर रहे हैं। मुंबई आज प्रतिदिन 2,000 मामलों को पार कर सकता है। ” ठाकरे का यह बयान तब आया जब मुंबई में पिछले दिन 1,333 मामले दर्ज किए गए थे। बैठक में बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए।
भारत में फरवरी में आ सकता है तीसरी लहर का पीक
यही नहीं कोरोना के कुल केस भी बुधवार को 9,000 से ज्यादा सामने आए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 77 हजार के पार पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में यह तीसरी लहर का संकेत हो सकता है, जिसका फरवरी में पीक देखने को मिल सकता है। नए केसों में इजाफे को देखते हुए ही दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और गोवा तक में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज, जिम समेत कई चीजों को बंद कर दिया है। वहीं बसों और मेट्रो में कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर ही लोग यात्रा कर सकेंगे। 
ओमिक्रॉन के केस
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में जहां ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए और 72 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 238 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बता दें कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस का नया वेरिएंट अब 21 राज्यों तक पहुंच चुका है। 
उल्हासनगर में 15 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,943 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,240 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.80 बताया गया है। वहीं 55 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 9, होम आयसोलेशन में 43 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,289 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,99,647 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,90,606 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 10 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,050 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,455 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,427 पहुंच गई है। आज 206 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 196 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,21,943 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,019 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.24 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,615 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 24 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,322 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 158 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 49 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,564 तक जा पहुंची है इनमें 298 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,446 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2340 तक पहुंच गई है। 08 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 18, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 43

कोरोना मुक्त 21,237, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,928

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,455, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,040

💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 21

कोरोना मुक्त 22,611, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,012

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 28, एक्टिव 257

कोरोना मुक्त 1,42,438, मृत्यु 2340, कुल 1,45,515

हीरो बोधा / करण बोधा
40 परिवार का उजड़ा आशियाना
तोड़क कार्रवाई के विरोध में दुकानदार ने किया अनोखा आंदोलन
इमारत के रहिवासियों ने स्थानीय नगरसेवक एवं विधायक को सुनाई खरी-खोटी
डोंबिवली मंगलवार को डोंबिवली के दत्तनगर में केडीएमसी के तोड़क कार्रवाई का जहां जमकर विरोध हुआ वहीं एक दुकानदार द्वारा अनोखा आंदोलन देखकर लोग हैरान रह गए, बताया जाता है कि तोड़क कार्रवाई के दौरान वह दुकानदार शटर बंद कर दुकान के अंदर बैठा हुआ था, मनपाकर्मियों ने दुकान खाली कराने के लिए जैसे ही शटर उठाया उसने ओ ओ की आवाज लगाकर चिल्लाने लगा। दुकानदार के इस अनोखे आंदोलन को देख लोग हैरान रह गए और अंत में वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे खींचकर बाहर निकाला उसके बाद तोड़क कार्रवाई की गई।बतादें कि 5 मंजिली श्रीदत्तकृपा नामक इस इमारत में 40 परिवार रहते थे। मंगलवार को मनपाकर्मियों ने इस इमारत को ध्वस्त कर दिया जिससे 40 परिवारों का आशियाना उजड़ गया है, तोड़क कार्रवाई के दौरान लोगों ने प्रशासन का जमकर विरोध किया, यहां तक कि इमारत में रहने वाले रहिवासियों ने स्थानीय नगरसेवक एवं विधायक को जमकर कोसा और उनको खरी-खोटी सुनाई।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,928 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,237 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.85 बताया गया है। वहीं 43 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 28 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,286 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,97,205 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,89,603 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,040 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,455 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,211 पहुंच गई है। आज 86 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 82 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,20,376 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,012 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.26 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,611 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 21 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,157 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 66 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 28 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,515 तक जा पहुंची है इनमें 257 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,438 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2340 तक पहुंच गई है। 15 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 5, डोंबिवली पूर्व में 7, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 43

कोरोना मुक्त 21,236, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,927

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,450, मृत्यु 562, कुल संख्या 21,035

💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 21

कोरोना मुक्त 22,609, मृत्यु 378, कुल संख्या 23,009

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 28, एक्टिव 245

कोरोना मुक्त 1,42,423, मृत्यु 2340, कुल 1,45,487

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र को लेकर केंद्रीय मंत्री का बयान
मुंबई देश में ओमिक्रॉन के 578 केस हो गए हैं. इनमें से महाराष्ट्र में ही 141 केस सामने आए हैं. यानी 25 फीसदी ओमिक्रॉन के मरीज महाराष्ट्र (Omicron in maharashtra) में ही हैं. इसी तरह राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona in maharashtra) भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को राज्य में 1648 नए केस सामने आए. अकेले मुंबई में 922 कोरोना केस सामने आए. इन बढ़ती हुई चिंताओं को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार (Dr. Bharati Pawar) ने एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना और ओमिक्रॉन के केस इसी तरह से बढ़ते रहें तो राज्य में एक बार फिर मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को बंद करने की नौबत आ जाएगी. तुलजापुर में तुलजा भवानी देवी के दर्शन के लिए आईं डॉ. पवार मीडिया से बात कर रही थीं. उन्होंने यह बात कोरोना के नए नियमों का हवाला देते हुए कही. बढ़ते हुए ओमिक्रॉन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र समेत दस राज्यों में केंद्र से स्पेशल टीम भेजी है. कोरोना की दूसरी लहर के वक्त पैदा हुए अफरा-तफरी के माहौल को टालने के लिए ओमिक्रॉन से निपटने की जिम्मेदारी केंद्र ने राज्यों को सौंपी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही यह सूचना दे दी है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का कहर (Corona in maharashtra) टूट पड़ा है. साथ ही ओमिक्रॉन के केस भी ऐसी स्थिति में एक बार फिर इस बात को लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि कहीं सरकार स्कूल और कॉलेज बंद रखने (Maharashtra schools and colleges opening) का फैसला तो नहीं करने जा रही है? इन सवालों का जवाब सोमवार (27 दिसंबर) को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने दिया. आदित्य ठाकरे ने यह बेलाग और बेबाक शब्दों मेंं कहा कि, ‘ ओमिक्रॉन का खतरा और एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से नई चुनौती सामने आई है. ऐसे में हालात पर नज़रें बनी हुई हैं. हालात देखकर जल्दी ही इस बारे में फैसला किया जाएगा.’ आदित्य ठाकरे मुंबई विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए आए हुए थे. यहां पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर उन्होंने यह बयान दिया. 
‘लॉकडाउन से जुड़े फैसले लेने का अधिकार राज्य सरकार को है’
डॉ. पवार ने कहा कि ‘ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जो भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं या लागू किए जाएंगे वो सभी राज्यों को मानना होगा. जहां तक बात महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की है तो संक्रमितों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लेना राज्य सरकार के अधिकार में है.’
‘फिर से राज्य भर में मंदिरों को बंद करना पड़ सकता है’
आगे डॉ. भारती पवार ने कहा कि, ‘लोग नियमों का पालन करें और कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर को सख्ती से अपनाएं तो ऐसी नौबत नहीं आएगी. केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ और ओमिक्रॉन और कोरोना के केस इसी तरह से बढ़ते रहे तो राज्य भर में मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को एक बार फिर बंद करने की नौबत आ सकती है. डॉ. पवार फिलहाल महाराष्ट्र में हैं. वे रविवार की शाम अपने परिवार के साथ तुलजाभवानी के मंदिर में दर्शन के लिए आई  थीं. यहीं उन्होंने मीडिया से बात करने हुए यह बयान दिया. 
‘छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज शुरू रखने पर फैसला, फिलहाल ले रहे हैं जायजा’
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सबको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी. भीड़-भाड़ को टालना और मास्क लगाना सबके लिए जरूरी है. फिलहाल क्रिसमस की वजह से स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां चल रही हैं. लेकिन छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है कि नहीं? इसका फैसला हालात को देखकर जल्दी ही किया जाएगा.’
‘स्कूल-कॉलेज बंद होना दु:ख की बात है, लेकिन इन सबसे पहले सबका स्वास्थ्य है’
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘कई बच्चों ने दो सालों से स्कूल देखा तक नहीं है. यह बेशक  बेहद अफसोस की बात है. लेकिन हमारी पहली और सबसे अहम ज़रूरत सबका स्वास्थ्य है. ऐसे में हालात को देखते हुए कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. इस हफ्ते के बाद हालात का जायजा लेकर स्कूल और कॉलेजों को शुरू रखना है या नहीं, इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.’
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,927 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,236 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.85 बताया गया है। वहीं 43 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 28 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,282 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,94,264 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,88,434 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,036 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,450 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 562 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,152 पहुंच गई है। आज 77 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 76 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,18,733 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,009 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.26 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,609 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 21 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,081 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 72 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 28 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,487 तक जा पहुंची है इनमें 245 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,423 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2340 तक पहुंच गई है। 12 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 7, डोंबिवली पश्चिम में 3, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.