May 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 474

कोरोना मुक्त 19,465, मृत्यु 473, कुल संख्या 20,412

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 201

कोरोना मुक्त 18,688, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,296

💥 बदलापुर में  नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 432

कोरोना मुक्त 19,898, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,584

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 127, एक्टिव 1961

कोरोना मुक्त 1,29,079, मृत्यु 1974, कुल 1,33,014

हीरो बोधा / करण बोधा
शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी दुकानें
उल्हासनगर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल राज्य में 15 दिनों के लाॅकडाऊन को बढ़ाने का ऐलान किया और साथ ही अत्यावश्यक दुकानों को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी।इस बीच यह भी कहा कि जिन जिलों में जहां कोरोना के मरीज 10 प्रतिशत से कम हैं वहां पर जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें खोला जा सकता है। ऐसे में सोमवार को ठाणे जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी मनपा व नगरपालिका सहित उल्हासनगर, कल्याण मनपा तथा अंबरनाथ- बदलापुर नपा में भी लाॅकडाऊन में ढील देते हुए व्यापारियों को राहत दी है और 1 जून से दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी है लेकिन वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे केवल अत्यावश्यक दुकानें ही खुली रहेंगी। उल्हासनगर शहर में समय बढ़ाने की मांग उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के साथ सिंधूनगर व्यापारी महामंडल ने भी मनपा आयुक्त को पत्र देकर की है। ऐसा भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में दुकानों के खोलने का समय शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। उल्हासनगर मनपा के एक अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी का आदेश फाईनल है और 1 जून से सभी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। इस बात की पुष्टि मनपा आयुक्त ने भी कर ली है।
उल्हासनगर में 17 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,412 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 473 हो गई है। आज 31 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,465 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.36 बताया गया है। वहीं 474 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 51, होम आयसोलेशन में 330 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 4, उल्हासनगर-3 में 7, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2862 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 42,051 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 14 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,296 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 18,688 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 201 हैं। मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 93,237 पहुंच गई है। आज 359 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 345 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,414 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4027 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 26 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,584 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.66 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,898 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 432 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 45,933 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 360 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 127 नए पाॅजिटीव, 18 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 127 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,014 तक जा पहुंची है इनमें 1961 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,29,079 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 18 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1974 तक पहुंच गई है। 185 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 24, कल्याण पश्चिम में 31, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 21, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 63, एक्टिव मरीज 488

कोरोना मुक्त 19,434, मृत्यु 473, कुल संख्या 20,395

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 213

कोरोना मुक्त 18,662, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,282

💥 बदलापुर में  नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 451

कोरोना मुक्त 19,853, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,558

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 158, एक्टिव 2037

कोरोना मुक्त 1,28,894, मृत्यु 1956, कुल 1,32,887

हीरो बोधा / करण बोधा
सीएम को विधायक का पत्र
ठाणे। महाराष्ट्र में ४८ किलों को राज्य सकार का संरक्षण प्राप्त है। लेकिन शेष ८० ऐतिहासिक किलों को शासकीय संरक्षण प्राप्त नहीं है। इसको लेकर सह्याद्रि प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष विधायक संजय केलकर ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखित तौर पर अवगत कराया है। साथ ही कहा गया है कि राज्य का पुरातत्व विभाग दुर्ग संवर्धन से जुड़े संस्था के पत्र व्यवहार की उपेक्षा कर रहा है। इस समय सह्याद्रि प्रतिष्ठान जनसहयोग से राज्य के ऐतिहासकि किलों के संरक्षण का काम कर रहा है। कहा गया कि हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने दुर्ग संवर्धन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था। इसी दौरान विधायक केलकर ने पुरातत्व विभाग द्वारा उपेक्षित दुर्ग और किलों को लेकर ठाकरे को अवगत कराया।कई सालों से सह्याद्रि प्रतिष्ठठान के माध्यम से महाराष्ट्र में ऐतिहासिक दुर्ग व किलों के संवर्धन का काम जनसहयोग से किया जा रहा है। महाराष्ट्र में स्थित किलों पर जाकर शिवभक्त दुर्गसेवक का काम क रहे हैं। बीस महत्वपूर्ण किलों पर तोप बिठाए गए हैं। यह काम परवाना लेकर किया गया है। दुर्ग संंरक्षण का काम करनेवाले दुर्गसेवकों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। लेकिन पुरातत्व विभाग उसकी उपेक्षा कर रहा है। इसके साथ ही केलकर ने मांग की है कि राज्य पुरातत्व विभाग की यंत्रणा को सक्षम करने की भी मांग की गई है। पुरातत्व विभाग में अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। केलकर का आरोप रहा है कि दुर्ग संबंधित पत्रव्यवहारों की अधिकारी अनदेखी करते रहते हैं। इसके साथ ही दुर्ग संवर्धन के काम में पुरात्त्व विभाग के अधिकारी बाधा खड़ी करते हैं। प्रतापगड किला ऐतिहासिक महत्व का है । लेकिन यह असंरक्षित है। सह्याद्रि प्रतिष्ठान ने जनसहयोग से २५ लाख की रकम जमा कर उसकी दुरुस्ती का काम किया है। राज्य में ऐसे ८० ऐतिहासिक किले हैं, जिसके संरक्षण की आवश्यकता है। इन बातों से केलकर ने सीएम ठाकरे को अवगत कराया है। 
उल्हासनगर में 63 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 63 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,395 हो गई है। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 473 हो गई है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,434 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.29 बताया गया है। वहीं 488 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 53, होम आयसोलेशन में 329 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 35, उल्हासनगर-4 में 15 और उल्हासनगर-5 में 8 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2862 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 42,051 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 31 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 31 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,282 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 18,662 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 213 हैं। मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 92,861 पहुंच गई है। आज 734 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 703 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4020 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,558 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.57 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,853 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.19 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 451 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 45,544 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 254 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 158 नए पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 158 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,887 तक जा पहुंची है इनमें 2037 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,894 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1956 तक पहुंच गई है। 252 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 30, कल्याण पश्चिम में 40, डोंबिवली पूर्व में 55, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 476

कोरोना मुक्त 19,385, मृत्यु 471, कुल संख्या 20,332

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 217

कोरोना मुक्त 18,627, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,251

💥 बदलापुर में  नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 483

कोरोना मुक्त 19,796, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,533

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 193, एक्टिव 2153

कोरोना मुक्त 1,28,642, मृत्यु 1934, कुल 1,32,729

हीरो बोधा / करण बोधा
पालक मंत्री ने मृतकों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर हादसों का शहर बन गया है 15 दिनों में शुक्रवार को यह दूसरी घटना घटी है जिसमें रात करीब 9.30 बजे कैम्प 2 स्थित कल्याण रिक्शा स्टैंड के पास की गली में साई शक्ति चार मंजिला इमारत का स्लैब एक के ऊपर एक गिरने से वहां रह रहे 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 घायल बताया गया हैं। इस इमारत में 29 फ्लैट है जिसमें 15 फ्लैट बंद पड़े हुए थे। घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड व ठाणे से विशेष पथक मंगवाया गया जहां अंधेरे में देर रात गए तक शव निकाले गए। देर रात पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा करके मृतकों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की और इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जल्द उपाय योजना की जाएगी ऐसा पत्रकारों को कहा। शहर के लिए यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे बन गया क्योंकि एक बार फिर इमारतों के हादसों का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें लोगों की जान जा रही है। 
मृतकों के नाम 1) मोहिनी बजोमल चांडवाणी (65) स्त्री 2) दीपक बजोमल चांडवाणी (42) पुरुष 3) दिनेश बजोमल चांडवाणी (40) पुरुष 4) पुनीत बजोमल चांडवाणी (17) पुरुष 5) लवली बजाज 6) अमृता इनूचंद बजाज (54) स्त्री 7) कृष्णा इनूचंद बजाज (24) पुरुष बताए गए हैं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार 28 मई 2021 की रात करीब 9.30 बजे कैम्प 2 स्थित बैंक आफ बडोढा के सामने कल्याण रिक्शा स्टैंड के पास एक चार मंजिला इमारत साई शक्ति अपार्टमेंट के एक कमरे के चार स्लैब एक के ऊपर एक गिर गए जिसमें दो परिवारों के 7 सदस्यों की दबकर मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल बताए गए हैं। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों व रिक्शा ने पुलिस व मनपा प्रशासन को दी तुरंत ही परिसर की लाईट बंद कर बचाव कार्य शुरू किया गया ठाणे मनपा की विशेष रेस्क्यू टीम टीडीआरएफ भी आधे घंटे में पहुंच गई। रात 10 से देर रात गए तक यहां पर बचाव कार्य के बीच मातम का माहौल देखने को मिला परिजन रोते बिलकते हुए अपने सदस्यों को बचाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन मलबे से केवल शव ही निकल रहे थे। स्थानीय नगरसेवक सहित शहर के नेताओं ने हमेशा की तरह आकर भाषणबाजी की लेकिन इमारत में रहने वाले बेघर हुए लोगों के लिए किसी के पास उन लोगों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और मुआवजे की घोषणा की। कुछ नगरसेवकों ने शहर में जल्द से जल्द रिडेवल्पमेंट की बात कही और कहा कि यही एक मात्र पर्याय रह गया है और कहा कि अगर इसे तुरंत अमल में नहीं लाया गया तो ऐसे हादसे आगे भी देखने को मिल सकते हैं।
आश्चर्य की बात यह रही कि साई शक्ति इमारत धोकादायक इमारतों की सूची में नहीं थी बावजूद इस तरह के इमारतों के हादसों से अब लोगों में डर और भी बढ़ गया है। हालांकि मनपा ने शहर के करीब 1500 ऐसी इमारतों के आॊडिट का नोटीस लोगों को थमा दिया है लेकिन उसका हल किसी के पास भी उपलब्ध नहीं है। 
ज्ञात हो कि उल्हासनगर में पिछले 11 सालों में शहर में 36 इमारतें गिरी हैं जिसमें 37 मौतें हुई है, लेकिन इन हादसों से किसी ने सबक नहीं लिया है। नेता व प्रशासन की चुप्पी का खामियाजा शहर भुगत रहा है। कई वर्षों पूर्व कैम्प 2 में सोना मार्केट के पीछे गिरी इमारत में 9 लोग मरे थे तबसे यह सिलसिला शुरू हुआ है। इन 25 सालों में अब तक 50 करीबन इमारतें गिरने से 60 के करीब लोग मारे जा चुके है, हजारों लोग बेघर हुये है जिनमें शीशमहल अपार्टमेंट, मां भगवती, नीलकंठ, शिवसागर, रानी मां, महालक्ष्मी, शांति पैलेस, सन्मुख सदन, स्वामी शांतिप्रकाश अपार्टमेंट, सोना मार्केट, गुडमैन कॉटेज, नेहरू पार्क, हमलोग अपार्टमेंट, पारसमणी, सिंधरी सागर, लक्ष्मीनारायण, आशीर्वाद मार्केट, माधुरी कॉम्प्लेक्स, मलिका महल, मुरलीवाला, सत्यम कॉम्प्लेक्स, साई आशाराम अपार्टमेंट, मेमसाब, मंदार अपार्टमेंट, साई एम्पायर, शिवलीला, नवचंद्रिका, अम्बिकसागर अपार्टमेंट, महक अपार्टमेंट, मोहिनी पैलेस और अब साईशक्ती अपार्टमेंट जैसी इमारतों के हादसों से दर्जनों मौतें, सैंकड़ों घायल हुए लेकिन इन हादसों के बाद नेताओं व मनपा प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला बेघर लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
उल्हासनगर में आज 38 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 38 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,332 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 471 हो गई है। आज 29 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,385 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.34 बताया गया है। वहीं 476 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 49, होम आयसोलेशन में 334 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 42,051 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 26 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 26 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,251 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 18,627 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 217 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 92,127 पहुंच गई है। आज 622 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 596 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4020 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 22 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 22 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,533 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.41 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,793 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 483 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 45,235 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 289 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 193 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 193 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,729 तक जा पहुंची है इनमें 2153 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,642 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1934 तक पहुंच गई है। 192 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 44, कल्याण पश्चिम में 52, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 24, पिसवली में 1 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 53, एक्टिव मरीज 469

कोरोना मुक्त 19,316, मृत्यु 469, कुल संख्या 20,253

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 233

कोरोना मुक्त 18,566, मृत्यु 405, कुल संख्या 19,204

💥 बदलापुर में  नए मरीज 40, एक्टिव मरीज 559

कोरोना मुक्त 19,664, मृत्यु 253, कुल संख्या 20,473

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 199, एक्टिव 2247

कोरोना मुक्त 1,28,251, मृत्यु 1890, कुल 1,32,388

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में नहीं खत्म होने जा रहा है लॉकडाउन-टोपे
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नये मामलों में हालांकि लगातार कमी देखी जा रही है लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर में 12 जिलों में उच्च मृत्यु दर सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। यह बात अधिकारियों ने गुरुवार को कही। महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान प्रतिदिन 60000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और अब यहां 30000 से कम नये मामले सामने आ रहे हैं जो समग्र स्थिति में सुधार को दर्शाता है। हालांकि एक दर्जन जिले महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिनमें से अधिकांश विदर्भ क्षेत्र में हैं और उनमें से कुछ आदिवासी बहुल हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर फरवरी के मध्य से राज्य में फैलनी शुरू हुई थी। ये जिले सिंधुदुर्ग (कोंकण क्षेत्र), बीड, परभणी, नांदेड़, हिंगोली (मराठवाड़ा), अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, वर्धा, वाशिम, गढ़चिरौली (विदर्भ) और नंदुरबार (उत्तरी महाराष्ट्र) हैं। इन जिलों में उच्च मृत्यु दर का मुख्य कारण पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना केसों में कमी के बावजूद लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अभी खत्म नहीं होने जा रही हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि 21 जिलों में कोरोना संक्रमण दर अभी भी 10 फीसदी से अधिक है और इसलिए पाबंदियां नहीं हटाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि जिन जिलों में केस कम हो रहे हैं, वहां कुछ ढील दी जा सकती है। राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा, ''यह फैसला लिया गया है कि कोविड-19 की वजह से लागू सभी पाबंदियों को अभी नहीं हटाया जाएगा, क्योंकि 21 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से अधिक है। उन जिलों में ढील दी जा सकती है, जहां केस कम हो रहे हैं। कुछ दिनों में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।'' महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 24752 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में कोरोना वायरस से 453 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 92.76 फीसदी पर पहुंच गया है तो कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.73 फीसदी है। राज्य में पिछले महीने प्रतिदिन आने वाले केसों की संख्या करीब 70 हजार तक पहुंच गई थी। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य में पाबंदियां लगाई गई हैं।
राज्य की मृत्यु लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश सुपे ने कहा कि इन जिलों में पर्याप्त चिकित्सा बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता इस तरह की उच्च मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने कहा, राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसा बुनियादी चिकित्सा देखभाल का एक अच्छा बुनियादी ढांचा है, लेकिन कोविड-19 के ऐसे रोगियों के इलाज के लिए सीमित बुनियादी ढांचा है जिनमें विभिन्न प्रकार की जटिलताएं विकसित हो जाती हैं। नंदुरबार में आदिवासियों की बड़ी जनसंख्या है। यहां मार्च और दिसंबर 2020 के बीच 169 मौतें होने की सूचना मिली थी जब महाराष्ट्र कोविड-19 की पहली लहर की चपेट में था। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 के पहले पांच महीनों (26 मई तक) में नंदुरबार में 422 लोगों ने कोविड​​​​-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी तरह से नांदेड़ जिले में इस साल जनवरी से कोविड-19 से 1468 व्यक्तियों की मौत होने की सूचना है जबकि पिछले साल (मार्च-दिसंबर 2020) में 663 मौतें हुई थीं। आदिवासी जिले गढ़चिरौली में स्थिति और भी खराब है। यहां कोविड-19 की पहली लहर में 87 लोगों की मौत की सूचना थी, लेकिन आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर में अब तक 316 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी इन जिलों में लोगों को टीकाकरण के लिए मनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 18 मेडिकल कॉलेज हैं जो अस्पतालों से जुड़े हैं।
उल्हासनगर में आज 53 नए मरीज1 की मौत
31 मई तक खुली रहेंगी हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक की दुकानें
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 53 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,253 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 469 हो गई है। आज 69 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,316 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.37 बताया गया है। वहीं 469 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 42, होम आयसोलेशन में 324 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 9, उल्हासनगर-3 में 29, उल्हासनगर-4 में 10 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,984 लोगों ने डोज लिए हैं।
जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. युवराज भदाणे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि मानसून को देखते हुए 31 मई तक सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक इलेक्ट्रीकल, हार्डवेयर, ताडपत्री की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि यूटीए ने मनपा आयुक्त से दुकानों के समय में वृद्धि की मांग की है। इस पर फैसला आना अभी बाकी है।
अंबरनाथ में 20 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 20 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,204 हो गई है। 96.67 प्रतिशत के साथ आज तक 18,566 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 233 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 405 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 90,823 पहुंच गई है। आज 1145 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 1125 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4019 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 40 नए पाॅजिटीव3 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,473 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 253 हो गई है। यहां पर 96.03 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,664 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 559 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 44,647 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 250 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 199 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 199 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,388 तक जा पहुंची है इनमें 2247 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,251 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1890 तक पहुंच गई है। 477 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 49, डोंबिवली पूर्व में 56, डोंबिवली पश्चिम में 28, मांडा टिटवाला में 20, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 468

कोरोना मुक्त 19,247, मृत्यु 468, कुल संख्या 20,200

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 29, एक्टिव मरीज 232

कोरोना मुक्त 18,549, मृत्यु 403, कुल संख्या 19,184

💥 बदलापुर में  नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 586

कोरोना मुक्त 19,600, मृत्यु 250, कुल संख्या 20,436

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 214, एक्टिव 2548

कोरोना मुक्त 1,27,774, मृत्यु 1867, कुल 1,32,189

हीरो बोधा / करण बोधा
दुकानें ९ से ५ खुलेंगी
मुंबई महाराष्ट्र में कोविड केस कम होने के साथ ही उद्धव सरकार अब मौजूदा प्रतिबंधों को कम करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाने पर चर्चा चल रही है। अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो 1 जून से यहां अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि पिछली बार से सबक लेते हुए सरकार फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ऐसे में अनलॉक को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। फिर भी अनलॉक के पक्ष में कई ऐसी बातें हैं जो इसे जल्द ही साकार कर सकती हैं
कोरोना केस घटे, रिकवरी रेट 93 फीसदी
मुंबई में पिछले कई दिनों से नए केस डेढ़ हजार के भी कम आ रहे हैं। रिकवरी रेट भी 93 फीसदी हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई से कोरोना संकट के बादल छंट गए हैं। इससे लोगों की उम्मीद बढ़ गई है कि संभवत: राज्य सरकार 1 जून के बाद लॉकडाउन हटाने से संबंधित कोई फैसला ले सकती है।
चार चरणों में हो सकता है अनलॉक, पहले चरण में खुलेंगी दुकानें!
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में चार चरणों में अनलॉक प्रकिया का फैसला लिया जा सकता है। पहले और दूसरे चरण में दुकानों पर निर्णय लिया जा सकता है। मॉनसून के चलते सरकार इसे लेकर गंभीर है। माना जा रहा है कि मेंटिनेंस और मॉनसून से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
बढ़ाया जाएगा दुकानों के खुलने का समय
यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में इन दुकानों के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में कई दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच ही खोलने की अनुमति है। अब ऐसी खबर है कि दुकानों का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। दुकानों के अनलॉक के साथ एसओपी भी तैयार किए जाएंगे ताकि संक्रमण का प्रसार फिर से न हो।
तीसरे चरण में बार-रेस्तरां खोलने की तैयारी
तीसरे चरण में सरकार रेस्तरां, बार और वाइन शॉप को खोलने की इजाजत दे सकती है। उनके लिए एक एसओपी भी होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के उपाय भी होंगे। रेस्तरां कितनी क्षमता तक खोले जा सकते हैं इस पर भी फैसला लिया जाएगा। राज्य में बीते कुछ दिनों से दुकानें बंद होने की वजह से व्यापारियों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने सरकार दुकानों को खोलने फैसला ले सकती है।
चौथे चरण में खुलेंगे लोकल और धार्मिक स्थल!
अगर चीजें ठीक रहीं तो बाकी बचे हुए प्रतिबंधों को चौथे चरण में हटाया जा सकता है। चौथे चरण में सरकार लोकल सेवा और धार्मिक स्थलों को खोलने की भी मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा जिन जिलों में लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहां पर हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा।
पिछली बार की गलती से सबक
हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों साफ कहा था कि वह अनलॉक पर फैसला लेने से पहले 10 बार सोचेंगे। दरअसल पिछली बार कोरोना नियंत्रण में आने के बाद महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया तेज हो गई थी। इसके चलते दूसरी लहर में पहले से भी ज्यादा तेजी से संक्रमण हुआ। सीएम ने पिछले दिनों रत्नागिरी दौरे पर कहा था, 'कोराना में कमी आ रही है लेकिन इस संबंध में मैं कुछ बोलूंगा नहीं। पहली लहर का हमने सबक लिया है।'
अगले 15 दिन तक लोकल में सफर की इजाजत नहीं
राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि लोकल ट्रेनों में अगर सभी को यात्रा की अनुमति दी गई, तो भीड़ बढ़ जाएगी। इसीलिए अगले 15 दिन तक तो सभी को लोकल में सफर की इजाजत नहीं दी जा सकती। मंत्री ने कहा, ‘मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए लोकल सेवा सीमित करने का असर अब दिखना शुरू हुआ है। इसीलिए फिलहाल सभी के लिए लोकल यात्रा सुलभ करने का कोई विचार नहीं है।
उल्हासनगर में आज 56 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 56 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,200 हो गई है। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 468 हो गई है। आज 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,247 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.28 बताया गया है। वहीं 468 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 45, होम आयसोलेशन में 336 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 10, उल्हासनगर-3 में 16, उल्हासनगर-4 में 16 और उल्हासनगर-5 में 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,984 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 29 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 29 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,184 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 18,549 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 232 हैं। मृतकों की कुल संख्या 403 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 89,912 पहुंच गई है। आज 774 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 745 नेगेटिव और 29 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4011 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 21 नए पाॅजिटीव, 7 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,436 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। यहां पर 95.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,600 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.86 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 586 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 44,608 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 427 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 214 पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 214 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,189 तक जा पहुंची है इनमें 2548 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,27,774 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1867 तक पहुंच गई है। 384 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 51, कल्याण पश्चिम में 45, डोंबिवली पूर्व में 57, डोंबिवली पश्चिम में 39, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 54, एक्टिव मरीज 478

कोरोना मुक्त 19,200, मृत्यु 466, कुल संख्या 20,144

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 268

कोरोना मुक्त 18,484, मृत्यु 403, कुल संख्या 19,155

💥 बदलापुर में  नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 620

कोरोना मुक्त 19,552, मृत्यु 243, कुल संख्या 20,415

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 102, एक्टिव 2740

कोरोना मुक्त 1,27,390, मृत्यु 1845, कुल 1,31,975

हीरो बोधा / करण बोधा
कल्याण को 2, उल्हासनगर को 3, अंबरनाथ को 2 वेंटिलेटर दिए
उल्हासनगर कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होगा और ब्लैक फंगस जैसी महामारी की रोकथाम और उसके उपाय योजना हेतु कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ. श्रीकांत शिंदे ने मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली मनपा को 5 वेंटिलेटर, उल्हासनगर महानगरपालिका को 3 वेंटिलेटर तथा अंबरनाथ नपा को 2 वेंटिलेटर प्रदान किए। सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जहां महापौर लीलाबाई आशान, मनपा आयुक्त दयानिधी, सभागृह नेता भारत राजवानी, चंद्रकांत बोडारे, धनंजय बोडारे, अरुण आशान, राजेंद्र चधरी आदि नगरसेवकों की उपस्थिति में वर्तमान में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और कुछ ही महिनों में आने वाली तीसरी लहर तथा ब्लैक फंगस महामारी से निपटने और उसके उपाययोजना पर चर्चा की। आने वाले दिनों में उल्हासनगर में बालरोग विभाग, नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग, बाल रोग आयसीयू, बालरोग वेंटीलेटर, बाल रोग हेतु डाॅक्टर्स की नियुक्ति पर भी बैठक में चर्चा हुई। डाॅ. शिंदे ने ब्लैक फंगस से प्रभावित मरीजों को मनपा की तरफ से मुफ्त उपचार करने का निर्देश भी दिया।
उल्हासनगर में आज 54 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 54 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,144 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 466 हो गई है। आज 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,200 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.31 बताया गया है। वहीं 478 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 33, होम आयसोलेशन में 329 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 17, उल्हासनगर-3 में 17, उल्हासनगर-4 में 9 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2855 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,544 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 14 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,155 हो गई है। 96.49 प्रतिशत के साथ आज तक 18,484 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 268 हैं। मृतकों की कुल संख्या 403 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 89,199 पहुंच गई है। आज 933 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 952 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4002 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 22 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 22 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,415 हो गई है। मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 243 हो गई है। यहां पर 95.77 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,552 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.03 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 620 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 44,159 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 217 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 102 पाॅजिटीव, 16 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,975 तक जा पहुंची है इनमें 2740 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,27,390 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 16 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1845 तक पहुंच गई है। 451 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 21, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.