September 2020

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 38एक्टिव मरीज 615

कोरोना मुक्त 8258, मृत्यु 299, कुल संख्या 9172

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 57एक्टिव मरीज 373
कोरोना मुक्त 5656मृत्यु 230, कुल संख्या 6259

🔺 बदलापुर में नए मरीज 71एक्टिव मरीज 378
कोरोना मुक्त 5679, मृत्यु 77, कुल संख्या 6134

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 482एक्टिव 3898
कोरोना मुक्त 37,709, मृत्यु 826, कुल संख्या 42,433
युसूफ शेख । हीरो बोधा
सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
उल्हासनगर। दो दिनों पूर्व उल्हासनगर से सटे म्हारल गाँव में स्थित प्रसिध्द रोज वाइन शॉप में एक शराबी ग्राहक और दुकान के मालक के बीच मात्र 500 रुपये के लेन देन के मामले में हुए विवाद के चलते ग्राहक ने एक हाथ में कैची ओर दूसरे हाथ में हथौड़ी से हमला कर दिया। यह पूरी घटना वाइन शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें हम साफ देख सकते है किस तरह से उल्हासनगर निवासी रोज वाईन शाॅप मालिक लच्छु आहुजा(45) पर आरोपी गोविंद वर्मा ने हथौड़ी और कैची से काउंटर में घुसकर पेट व सर पर हमला कर रहा है, जिसमें दुकान चालक लहू लुहान हो गया और हमलावर वाइन शॉप से एक बियर पीते हुए खुले आम चला जाता है। इधर घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में टिटवाला पुलिस ने शहाड परिसर से आरोपी गोविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर रखा गया है। आगे की जांच व.पु.नि. बालाजी पांढरे कर रहे हैं। आरोपी गोविंद अपने दोस्त के साथ शराब खरीदने आया हुआ था लेकिन बिल पर 500 रुपए को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज हर जगह वायरल होने के बाद व्यापारी एसोसिएशन ने इसका कड़ा निषेध व्यक्त किया है। व्यापारियों में ऐसे गुंडों के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है।

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का 
किया ऐलान, 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल

मुंबई। महाराष्ट्र समेत पूरे देशभर में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पीटीआई के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की अनुमति भी दी गई है।

भारत में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की शुरुआत होने जा रही है तो केन्द्र सरकार की तरफ से बुधवार को कुछ और नई रियायतों का ऐलान किया गया है। मार्च में जब से देश में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया उसके बाद से चरणबद्ध तरीके से रियायतों का ऐलान किया जा रहा है। सरकार की तरफ से बुधवार को जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लैक्स, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले स्विमिंग पूलों, और इंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी गई है। सरकार ने ने कहा कि सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लैक्स में 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल्स जारी किए जाएंगे। 

इसके साथ ही, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को दोबारा खोलने के लिए राज्य सरकारों को 15 अक्टूबर के बाद फैसला लेने को कहा गया है। इसके लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। लेकिन, कंटनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।

हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है उसके बावजूद सरकार ने यह सुनिश्चित किया था कि कुछ और रियायतें दी जाएंगी। इससे पहले, अनलॉक 4.0 के दौरान केन्द्र सरकार ने मेट्रो सेवाएं समेत कई गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी थी, जिन्हें मार्च के बाद से ही बंद रखा गया था। इसके साथ ही, 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेजों को भी आंशिक तौर पर खोलने की इजाजत दी गई थी।

अनलॉक 5.0 को लेकर जारी नई गाइडलाइंस-

कंटेनमेंट जोन के बाद 15 अक्टूबर 2020 से नई गतिविधियो को शुरू करने की इजाजत होगी।

पचास फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा/थिएटर्स/मल्टीप्लैक्सेज को दोबारा चालू करने की इजाजत होगी। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा।

बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबिशन की इजाजत होगी, इसके लिए वाणिज्य विभाग की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूलों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मंत्रालय की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा। सोशल, एकैडमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, धार्मिक, राजनैतिक और अन्य सभाओं के लिए पहले ही कंटेनमेंट जोन के बाहर 100 लोगों की इजाजत दे दी गई है। अब राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह इजाजत दी गई है कि वे कंटेनमेंट जोन के बाहर 15 अक्टूबर के बाद 100 से ज्यादा लोगों को शर्तों के साथ इजाजत दे सकते हैं। 

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजातरीन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई।

मध्यवर्ती पुलिस को मिली एक 
ओर सफलता, दो चोर गिरफ्तार
उल्हासनगर। मध्यवर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में इन दिनों चोरों की शामत आ गई है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सतर्कता से आए दिन बाईक चोर, मोबाईल चोर व घरों में चोरी करने वालों की दरपकड़ शुरू हो गई है। उल्हासनगर परिमंडल-4 के नए आए पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुधाकर सुरडकर की टीम पु.नि. राजेंद्र कोते के आदेश पर सह.पु.नि. कोकरे, स.पु.उप.नि. आरडी पाटील, पु.हव. संजय सुर्वे, पु.ना. प्रवीण पाटील, दत्तु जाधव, शिपाई योगेश शिंदे, प्रवीण कुभार, विनोद कामडी, सतिष सोनवणे को गुप्त जानकारी मिली कि करण उदयसिंग ठाकुर(30) निवासी दहिसर पूर्व यह चोर सेंचुरी मैदान डाॅल्फीन क्लब, उल्हासनगर-3 में चोरी किए हुए मोबाईल बेचने आ रहा है। उसे जाल बिछाकर पकड़कर उसके पास से 88,500 रुपए के पांच विवो, ओपो, एमआय के मोबाईल पुलिस ने जब्त किए हैं। इसके अलावा एक और चोर को पकड़ने में मध्यवर्ती पुलिस को सफलता मिली है। अरबाज उर्फ शुटर मेहमुद खान(20) भेंड़ीपाड़ा, अंबरनाथ प. को भी पकड़ा है उसके पास से 15 हजार कपड़े आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
उल्हासनगर में आज डिस्चार्ज हुए 51 मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 38 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9172 हो गई है। आज कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 299 हो गई है। आज 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8258 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.03 बताया गया है। वहीं 615 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 156, होम आयसोलेशन में 174 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में कोरोना से आज चार की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 57 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल  संख्या 6259 हो गई है। आज शहर पूर्व में 48 और पश्चिम में 9 रोगी मिले हैं। आज तक 5656 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी अब 373 हैं। आज बुधवार को चार कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 230 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.67 है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 90 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 22,755 पहुंच गई है। आज 336 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 279 नेगेटिव और 57 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 71 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 71 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6134 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.27 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 ही है। यहां पर 92.58 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 5679 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 378 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 9100 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 73 नेगेटिव और 71 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 482 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 482 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,433 तक जा पहुची है इनमें 3898 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 37,709 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 826 हो गयी है 460 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 77, कल्याण पश्चिम में 146, डोंबिवली पूर्व में 158, डोंबिवली पश्चिम में 85, मांडा टिटवाला में 12 , पिसवली में 1 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

 

छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में 28 साल बाद जज सुरेंद्र कुमार यादव की विशेष अदालत अपना फैसला सुना दिया है। जज ने फैसला पढ़ते हुए कहा है कि यह विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था बल्कि आकस्मिक घटना थी। विशेष अदालत ने  लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व कल्याण सिंह सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है। 

इस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है। सीबीआई व अभियुक्तों के वकीलों ने करीब आठ सौ पन्ने की लिखित बहस दाखिल की है। इससे पहले सीबीआई ने 351 गवाह व करीब 600 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए हैं। 30 सितंबर, 2019 को सुरेंद्र कुमार यादव जिला जज, लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें फैसला सुनाने तक सेवा विस्तार दिया था। विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव के कार्यकाल का अंतिम फैसला 30 सितंबर को होगा। सीबीआई के वकील ललित सिंह के मुताबिक कि यह उनके न्यायिक जीवन में किसी मुकदमे का सबसे लंबा विचारण है। वह इस मामले में वर्ष 2015 से सुनवाई कर रहे हैं। 

मुस्लिम पक्ष की तरफ से जफरयाब जीलानी ने कहा कि ये फैसला कानून और हाईकोर्ट दोनों के खिलाफ है। विध्वंस मामले में जो मुस्लिम पक्ष के लोग रहे हैं उनकी तरफ से हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।

अदालत ने सुनाया फैसला

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। विशेष अदालत ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह,  उमा भारती, विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है।

 

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 50एक्टिव मरीज 631

कोरोना मुक्त 8207, मृत्यु 294, कुल संख्या 9134

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 25एक्टिव मरीज 353
कोरोना मुक्त 5623मृत्यु 226, कुल संख्या 6202

🔺 बदलापुर में नए मरीज 58एक्टिव मरीज 367
कोरोना मुक्त 5619, मृत्यु 77, कुल संख्या 6063

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 178एक्टिव 3881
कोरोना मुक्त 37,249, मृत्यु 821, कुल संख्या 41,951
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में 23 अतिधोकादायक 
इमारत को खाली करने का नोटीस
बालाजी अपार्टमेंट को किया गया सील
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा शहर की 23 अतिधोकादायक इमारतों को अंतिम नोटीस देकर उन्हें खाली करने को कहा गया है। इतना ही नहीं प्रभाग समिति-1, 2, 3 व 4 द्वारा भी सभी धोकादायक इमारतों को अंतिम नोटीस दिया है और इमारत के निवासियों से सात दिनों के भीतर जवाब भी मांगा है। आज कैम्प 2 स्थित आवत चौक पर अतिधोकादायक इमारत बालाजी अपार्टमेंट मनपा प्रशासन द्वारा सील किया गया है। बताया गया है कि इस इमारत का पानी व लाईट कनेक्शन काटने के बाद जबर्दस्ती लोगों को बाहर निकाला गया। बेघर हुए लोगों को कोई सहायता नहीं कर रहा है। ऐसा एक समाजसेवी ने बताया है। यह इमारत 23 अतिधोकादायक इमारतों की सूची में शामिल है। इसी तरह मिलन दर्शन अपार्टमेंट, उ-2, हिरानंद अपार्टमेंट, उ-2, सिंदरी सागर, उ-2, बालाजी अपार्टमेंट-उ-2, जय कृष्णा मार्केट,उ-2, श्री हरी काम्पलेक्स, उ-2, चिमन टाॅवर, उ-3, वाधवानी अपार्टमेंट, उ-2, पेनसुल्ला पार्क,उ-3, मिनिस्टर काम्पलेक्स, उ-3, रुपसागर अपार्टमेंट,उ-3, जय मंगलमूर्ति अपार्टमेंट, उ-4, एमएन साली, उ-5, विरुसिंग आत्मासिंग सोडी, उ-3, जय गजानन मार्केट, उ-5, पतपेढी ज्ञानदिप विद्यालय,उ-4, वाचनालय, ज्ञानदिप विद्यालय, उ-4, मुख्याध्यापक, होली चाईल्ड स्कूल, उ.5, संतोष जाधव, उ.4, प्लाजा पैलेस, उ.5, कोहिनुर पैलस, उ.4. यह सभी 23 अतिधोकादायक इमारतों को खाली करने का नोटीस मनपा ने दिया है इनमें से कुछ इमारतें खाली ही हैं इन्हें मनपा तोड़ने की योजना बना रही है, साथ ही कैम्प 4 में हाल ही में खाली पड़ी इमारत शिव गंगा सोसायटी को तोड़ने का कार्य जारी है। कई इमारतों में तो दुकान, कारखाने व लोग रहते भी हैं उन पर अब तोड़क कार्रवाई की तलवार लटक रही है। रोजाना नेताओं के पास नोटीस के साथ लोग देखे जा रहे हैं। कोरोना की इस महामारी के दौरान बेघर होने की दोहरी मार धोकादायक इमारतों में रहने वाले कारोबार करने वालों पर पड़ी है। भिवंडी में देर रात के दौरान धोकादायक इमारत गिरने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद उल्हासनगर मनपा प्रशासन सक्रिय हो गई है। लेकिन उन धोकादायक इमारतों में रहने वाले सैकड़ों परिवार को अन्य जगह शिफ्ट करने की कोई योजना मनपा के पास नहीं है। धोकादायक इमारतों की सूची में शामिल कई इमारतों ने मरम्मत करवाकर वास्तुविशारद का प्रमाण पत्र भी दिया है लेकिन उनका नाम अभी भी सूची में शामिल है। धोकादायक इमारतों में रहने वाले लोग वास्तुविशारद के पास चक्कर काटते हुए नजर आ रहे है। विधायक कुमार आयलानी भी इस मुद्दे पर चुप बैठे हुए हैं मनपा में सत्तापक्ष में बैठी शिवसेना भी इस विषय पर लोगों की मदद नहीं कर रही। वहीं मनपा प्रशासन का कहना है कि धोकादायक व अतिधोकादायक इमारतों में रहने वाले लोगों को कई बार नोटीस देने के बाद ना तो नोटीस का जवाब आता है और ना मरम्मत की जाती है इसलिए हम कार्रवाई करने पर मजबूर हैं।
अंबरनाथ: बुवापाड़ा के पास पाईप लाईन फटा, 
लोगों को कई दिनों से पानी नहीं मिला
अंबरनाथ। अंबरनाथ पूर्व और पश्चिम में लोगों को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है। दो-दो दिन जलापूर्ति ना होने के कारण लोग परेशान हैं। कुछ परिसर में तो एक दिन आधे से पौन घंटा तक जलापूर्ति की जा रही है। एमजेपी के नियोजन शुन्य योजनाओं के कारण लोग पानी के लिए यहां वहां दौड़ रहे हैं। बुवापाड़ा के पास केबी मुख्य सड़क से लगकर कावेरी स्वीट्स के पास विभाग द्वारा पानी की मुख्य लाईन से यहां के लोगों को जलापूर्ति करने के लिए नए पाईप जोड़े गए हैं। गत कई दिनों से इस जोड़े गए पाईप से लाखों लीटर पानी बह रहा है। यहां के लोगों को जलापूर्ति विभाग को इसकी शिकायत की है इस पर पाईप लाईन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। घाडगे नगर नया भेंडीपाड़ा, खुंटवली, बुवापाड़ा, वुलन चाल में गत कई दिनों से एक दिन आड से केवल आधे से पौन घंटा जलापूर्ति की जा रही है। पानी के प्रेशर भी ठीक ना होने से घर में रखे ड्रम, बर्तन आदि में पूरा पानी नहीं भरता है। लाॅकडाऊन में नेता एवं लोग खामोश है तो उसका गलत फायदा जलापूर्ति विभाग वाले उठा रहे हैं। ऐसा आरोप यहां के लोग लगा रहे हैं।
उल्हासनगर में आज डिस्चार्ज हुए 49 मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 50 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9134 हो गई है। आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुआ है। मृतकों की संख्या 294 ही है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8207 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.85 बताया गया है। वहीं 631 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 156, होम आयसोलेशन में 183 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 5 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में केवल 35 हजार ही कोरोना की जांच हुई है जिसमें 9 हजार से अधिक पाॅजिटीव हैं जोकि 25 प्रतिशत है। शहर में कोरोना की जांच अगर बढ़ती है तो ही इसपर काबू पाया जाएगा। मृतकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है उस पर भी काबू पाना आवश्यक है वहीं उल्हासनगर शहर में बाहरी शहर व गांव से लोग आ रहे हैं इससे भी बीमारी पर काबू कैसे पाया जाए। उल्हासनगर-1 से 5 तक हर चौराहों पर मनपा प्रशासन व पुलिस द्वारा वाहन चालक व राहगीरों से मास्क न पहनने पर दंड वसूलने का कार्य जारी है।
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 5623
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 25 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल  संख्या 6202 हो गई है। आज शहर पूर्व में 18 और पश्चिम में 7 रोगी मिले हैं। आज तक 5623 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी अब 353 हैं। मृतकों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.64 है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 88 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 22,447 पहुंच गई है। आज 220 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 183 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव 12 इनकनक्लुसिव भी हैं।
बदलापुर में आज 58 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 58 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6063 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.26 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 ही है। यहां पर 92.67 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 5619 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.05 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 367 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 8956 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 43 नेगेटिव और 58 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 178 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,951 तक जा पहुची है इनमें 3881 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 37,249 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 821 हो गयी है 472 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 44, कल्याण पश्चिम में 34, डोंबिवली पूर्व में 55, डोंबिवली पश्चिम में 38, मांडा टिटवाला में 6 , पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
बुवापाड़ा गणेश चौक पर वृक्षारोपण संपन्न
अंबरनाथ। अंबरनाथ बुवापाड़ा के गणेश चौक के पास योगेश्वर हिन्दी विद्यालय के समक्ष के परिसर में गंदगी को साफ करके कचरे को हटाकर कांग्रेस के विनय रमाकांत मिस्रा ने साफ सफाई करके यहां पर मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। रीना मिश्रा व अन्य महिलाओं ने यहां पर आंवला, आम व अन्य जाति के पौधे लगाए। विनय मिश्रा के जन्मदिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आस पास में उत्तर भारतीय समाज के लोग ज्यादा संख्या में बसते हैं। इन लोगों को शाम में उठने बैठने के लिए एक गार्डन नहीं है यहां पर एक अच्छा गार्डन हो जाएगा। ऐसी जानकारी रिना मिश्रा ने दी है। इस कार्यक्रम के लिए आस पास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यहां के निवासियों ने यहां पर साफ सफाई किए जाने पर एवं पौथे लगाए जाने पर मिश्रा का आभार व्यक्त किया है।
Download Ulhasnagar Municipal 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 42एक्टिव मरीज 632

कोरोना मुक्त 8158, मृत्यु 294, कुल संख्या 9084

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 379
कोरोना मुक्त 5572मृत्यु 226, कुल संख्या 6177

🔺 बदलापुर में नए मरीज 64एक्टिव मरीज 369
कोरोना मुक्त 5559, मृत्यु 77, कुल संख्या 6005

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 307एक्टिव 4180
कोरोना मुक्त 36,777, मृत्यु 816, कुल संख्या 41,773
युसूफ शेख । हीरो बोधा
रातभर कारखाने चालू, क्रिकेट टर्फ चालू, होटल व 
वाईन शाॅप पर भीड़ द रही है कोरोना को आमंत्रण
नियमों का उल्लंघन करने वाले वालों पर होगी कार्रवाई-आयुक्त
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने महाराष्ट्र शासन के माझे कुटुंब माझी जवाबदारी (मेरा परिवार मेरी जवाबदारी) मुहिम की जानकारी हेतु पत्रकार परिषद का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि मनपा ने 188 पथक बनाए हैं जिसमें 564 कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना महामारी के दौरान लोगों के आरोग्य की जांच कर रहे हैं। पहले चरण की इस मुहिम की शुरुवात 15 सितंबर से 10 अक्टूबर हो चुकी है। दूसरे चरण की मुहिम 14 से 25 अक्टूबर तक होगी। घर-घर जांच करने वाले पथक के साथ एक आरोग्य कर्मचारी व स्थानिक नगरसेवक व दो स्वयं सेवक जिसमें एक पुरुष व महिला का समावेश है उनके पास मौजूद आरोग्य किट पल्स आक्सीमीटर, टर्मल सैक्नर गन, सेनीटाईजर, ग्लवस, मास्क व आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध होंगी। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के 1.40,981 घर व 5,75,913 लोकसंख्या तक पहुंचाने का कार्य उपरोक्त कर्मचारी करेंगे। 25 सितंबर तक इस सर्वेक्षण में 24,663 घरों में जाकर जांच की गई है। कोरोना के संबंध में उन्होंने कहा है कि अब तक करीब 35 हजार लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। जिसमें प्रशासन द्वारा लगाए गए सेंटर व निजी लैब का भी समावेश है। इस बैठक में जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे भी उपस्थित थे। 
कई पत्रकारों ने कोरोना के बढ़ते मरीजों का कारण यह भी बताया कि शहर में ईमारतों के ऊपर क्रिकेट टर्फ में रातभर टर्फ मालिक नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाने रकम वसूल कर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे रहे हैं वहीं होटलों में पार्सल के नाम पर लोग वहीं खाते हैं और भीड़ जमाएं हुए हैं साथ ही वाईन शाॅप पर भी इसी तरह की भीड़ रोजाना देखने को मिल रही है। शाम 7 बजे मनपा प्रशासन व पुलिस मुख्य बाजारों में आकर दुकानें तो बंद करवाती है लेकिन गलियों व मार्केटों में दूसरे तीसरे मंजिल पर चल रहे कारखानों को बंद नहीं करवा रही है जो रातभर चालू रहते हैं कैम्प 1 से 5 तक कई कारखानों में गेट बंद कर काम धड़ल्ले से जारी है। इस पर आयुक्त ने कहा कि कोरोना का नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।
अंबरनाथ के बच्चे का अपहरण करने वालों 
पर सख्त कार्रवाई हो- उपसभापति निलम
अंबरनाथ। ढाई वर्षीय मासूम का अपहरण करके 70 हजार में बेचने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग विधानपरिषद की उपसभापित डाॅ. निलम गोन्हे ने ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेद फणसालकर को लिखित पत्र देकर किया है और अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का अभिनंदन भी किया है। दिनदहाड़े ऐसे मासूमों के अपहरण को रोकना जरूरी है। बात अपहरण करने वालों की अंतरराष्ट्रीय टोली है। इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों को सतर्कता बरतने का आदेश दें। ऐसा पत्र में गोन्हे ने पुलिस आयुक्त से कहा है। अंबरनाथ में हुए बच्चे के अपहरण प्रकरण में गुन्हेगाहों पर कठोर कार्रवाई की गई तो इसका असर दूसरे अपहरणकर्ताओं पर पड़ेगा इसलिए पकड़े गए आरोपियों पर कड़क कार्रवाई करने के आदेश उन्होंने दिए हैं। विदित हो कि 15 सितंबर को अंबरनाथ पश्चिम के सर्कस मैदान में ढाई वर्षीय मासूम विकास मंडल का अपहरण करके 70 हजार रुपयों में बेचा गया था। अंबरनाथ पुलिस ने कड़ी मेहनत से जांच करके पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके बच्चे को बरामद करके माता-पिता के हवाले किया है। दिनदहाड़े हुए ऐसे अपहरण को रोकना जरूरी है। ऐसा निलम गोन्हे ने पुलिस आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा है। ढाई वर्ष के विकास मंडल का अपहरण करने वालों को पुलिस ने जिस कड़ी मेहनत से रात दिन एक करके पकड़ा है इसलिए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की शहर में प्रशंसा की जा रही है।
कोरोना काल में नेत्रहीनों की हालत खस्ता
संस्था ने अनाज व नकद देकर मदद की
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन कोरोना काल में गत 6 महिने से कामकाज एवं लोकल ट्रेनें बंद होने के कारण वांगणी स्थित सैकड़ों नेत्रहीनों की हालत बहुत की ज्यादा खस्ता है। इस कठिन समय में उनको सहायता करने वाली इंडीयन मल्टीप्रपज फाॅर दी ब्लाईंड संस्था अंबरनाथ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल और सचिव डाॅली अग्रवाल आए आए और उन्होंने वांगणी में उनके घरों में जाकर उन्हें 500-500 नकद सहायता की। राजेश ने इस संबंध में बताया कि गत 6 माह से वह लगातार यहां आ रहे हैं। हर माह वह इन लोगों को घरों में राशन अनाज भरकर देते हैं। ये सभी नेत्रहीन लोकल ट्रेनों में बच्चों के खिलौने, कापियां, किताबें, चैन, तकिया आदि बेचते हैं लेकिन 6 माह से लोकल ट्रेनें बंद होने के कारण इनके सभी धंधे बंद हो गए हैं। कुछ के टेलीफोन बूथ की टपरियां हैं जोकि बंद पड़ी हुई हैं। गत कुछ दिनों से इनके पास दवाईयों के लिए भी पैसे नहीं हैं इसलिए उपरोक्त संस्था ने सभी के घरों में जाकर नकद रकम देकर सहायता की है। विदित हो कि इस संस्था के राजेश अग्रवाल  इन नेत्रहीनों को अनाज, नकद रकम के अलावा बरसात में छाता, रेनकोड, ठंडी में गर्म स्वेटर आदि भी देते हैं। इन नेत्रहीनों की लगभग 300 घरों की आबादी वांगणी में है जहां जाकर अग्रवाल ने सहायता की।
उल्हासनगर मनपा के पैनल 9 में नगरसेविका डिम्पल 
कुमारी ठाकुर के प्रयासों से विकास कार्यों की शुरुवात
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा के पैनल 9 में भाजपा टीओके की नगरसेविका डिम्पल नरेंद्र कुमारी ठाकुर के प्रयास से आज कई विकस कामों की शुरुवात हुई। कैम्प 3 टेकड़ी परिसर में नई बांउड्री वाॅल के कार्य का नारियल फोड़कर का शुभारंभ किया गया साथ ही सपना गार्डन में बांउड्री वाॅल, 24 बेंच व चिल्ड्रंस पार्क में हाय माॅस जैसे विकास कार्य की शुरुवात भी आज की गई। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक नरेंद्र कुमारी ठाकुर, नारायण पंजाबी, अजू मोहन गाडो रामरख्यानी, कमलेश निकम, प्रभु चंदनानी, प्रकाश ठाकुर व सुनील बिजलानी सहित वार्ड के लोग मौजूद थे। 
उल्हासनगर मनपा कर्मचारी दिलीप भोईर 
द्वारा अवैध निर्माणों से जोरदार वसूली
उल्हासनगर। उल्हासनगर प्रभाग समिति-2 में मनपा कर्मचारी दिलीप भोईर द्वारा इन दिनों प्रभाग में अवैध निर्माणों से जोरदार वसूली की जा रही है। खबरी का काम करने वाले भोईर की शिकायतें पिछले कई माह से हमें मिल रही है। बताया जाता है कि भोईर अपने बाॅस के लिए काम करता है उसका बाॅस कौन है इसकी जांच मनपा आयुक्त को करनी चाहिए क्योंकि प्रभाग में अवैध निर्माणों की टिप अधिकारियों व नेताओं तक देने का कार्य उसे द्वारा ही किया जाता है। उल्हासनगर-2 जय शंकर आईस्क्रीम के पास बैरक नं. 528, रुम नं. 20 शाॅप 13 में रानी नामक महिला अवैध निर्माण को अंजाम दे रही है। क्या दिलीप भोईर द्वारा ही इन ठेकेदारों की सैटिंग की जाती है इसकी भी जांच होनी चाहिए। भोईर को निलंबित करने की मांग भी अब लोग कर रहे हैं।
उल्हासनगर में आज डिस्चार्ज हुए 53 मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 42 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9084 हो गई है। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की बढ़कर 294 हो गई है। आज 53 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8158 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 89.81 बताया गया है। वहीं 632 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 166, होम आयसोलेशन में 178 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। 
अंबरनाथ में अब तक कोरोना मुक्त 5572
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 35 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल  संख्या 6177 हो गई है। आज शहर पूर्व में 27 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। आज तक 5572 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव रोगी अब 379 हैं। आज दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है जिससे मृतकों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। मृतकों का प्रतिशत 3.65 है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 105 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 22,210 पहुंच गई है। आज 191 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 144 नेगेटिव और 35 पाॅजिटीव 12 इनकनक्लुसिव भी हैं।
बदलापुर में आज 64 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 64 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6005 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.28 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 हो गई है। यहां पर 92.57 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 5559 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.14 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 369 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 8849 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 35 नेगेटिव और 64 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 307 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 307 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,773 तक जा पहुची है इनमें 4180 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 36,777 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 4 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 816 हो गयी है 398 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 47, कल्याण पश्चिम में 104, डोंबिवली पूर्व में 82, डोंबिवली पश्चिम में 49, मांडा टिटवाला में 15 , पिसवली में 4 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.