April 2022

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 2

कोरोना मुक्त 1,63,551, मृत्यु 2953, कुल 1,66,510

हीरो बोधा / करण बोधा
सरकारी खजाने से हुआ 1.39 करोड़ का भुगतान
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई कोरोना संकट काल में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की श्रेणी में टॉप पर था। यहां 18 कैबिनेट और राज्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें कई मंत्री दो बार संक्रमण का शिकार बने। इनमें से ज्यादातर को संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल्स में एडमिट भी होना पड़ा।
इस दौरान राज्य के सरकारी हॉस्पिटल्स में मिलने वाले सुविधाओं को लेकर सवालियां निशाना लगाए गए। हालांकि, सीएम उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे समेत सभी मंत्रियों ने कहा कि महाराष्ट्र के सरकारी हॉस्पिटल्स में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही हैं।
हालांकि, जब अपनी बारी आई तो इन वर्ल्डक्लास हॉस्पिटल्स यानी सरकारी हॉस्पिटल्स से लगभग सभी मंत्रियों ने दूरी बनाई। वे अपने इलाज के लिए राज्य के चर्चित प्राइवेट हॉस्पिटल्स में एडमिट हुए। इस दौरान 18 मंत्रियों के इलाज के लिए सरकारी खजाने से 1 करोड़ 39 लाख 26,720 रुपये का भुगतान प्राइवेट हॉस्पिटल्स को किया गया। इस बात का खुलासा दैनिक भास्कर की पड़ताल में हुआ है। मंत्रियों के मेडिकल एक्सपेंस का भुगतान हालांकि नियमों के मुताबिक है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या मंत्रियों को खुद अपनी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं है? आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के
अनुसार,
निजी उपचार प्राप्त करने वाले शीर्ष 10 मंत्री (भुगतान रुपये में)
राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री (34 लाख 40930)
डॉ. नितिन राउत, ऊर्जा मंत्री (17 लाख 630,879)
हसन मुश्रीफ, ग्रामीण विकास मंत्री (14 लाख 56,604)
अब्दुल सत्तार, राजस्व राज्य मंत्री (12 लाख 56,748)
जितेंद्र आव्हाड, आवास मंत्री (11 लाख 76,278)
छगन भुजबल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री (9 लाख 3,401)
सुनील केदार, पशुपालन मंत्री (8 लाख 71,890)
जयंत पाटिल, जल संसाधन मंत्री (7 लाख 30,513)
सुभाष देसाई, उद्योग मंत्री (6 लाख 97,293)
अनिल परब, मंत्री परिवहन का (6 लाख 79,606)
सरकारी कोष से निजी उपचार प्राप्त करने वाले अन्य मंत्री
अशोक चव्हाण, लोक निर्माण मंत्री (2 लाख 28,184)
संजय बंसोडे, पर्यावरण राज्य मंत्री (2 लाख 20,661)
विजय वडेट्टीवार, अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्री (2 लाख 4,045)
के. सी. पडवी, आदिवासी विकास मंत्री (1 लाख 25,284)
सुनील केदार, पशुपालन मंत्री (1 लाख 15,521)
दत्तात्रेय भराने, राज्य मंत्री (1 लाख 5,886)
प्राजक्ता तानपुरे, ऊर्जा राज्य मंत्री (38 हजार 998)
नवाब मलिक, अल्पसंख्यक मंत्री (26 हजार 520)
29 बिलों का भुगतान सरकारी खजाने से हुआ
आरटीआई में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 2020 से 2022 तक मंत्रियों के 29 मेडिकल बिलों का भुगतान सरकारी खजाने से हुआ है। मुंबई के ब्रीच कैंडी, लीलावती और बॉम्बे हॉस्पिटल्स का बिल सबसे ज्यादा है। 
इन 10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को किया गया सबसे ज्यादा भुगतान
बॉम्बे हॉस्पिटल (41 लाख 38,223)
लीलावती अस्पताल (26 लाख 27,948)
ब्रीच कैंडी अस्पताल (15 लाख 37,922)
जसलोक अस्पताल (14 लाख 55,95)
फोर्टिस अस्पताल (11 लाख 76,278)
अवंती अस्पताल (7 लाख 56,3697)
ग्लोबल हॉस्पिटल (4 लाख 65,874)
अनिदीप अस्पताल(1 लाख 80 हजार)
केईएम अस्पताल (1 लाख 5,886)
आधार अस्पताल (88 हजार 466)
2 मंत्रियों ने 4 बार और 4 ने 2 बार करवाया भुगतान
आरटीआई के मुताबिक, दो मंत्रियों ने 2 साल में 4 बार अपने इलाज का भुगतान करवाया, जबकि 4 मंत्रियों का दो बार निजी अस्पताल में इलाज हुआ। इनमें से अधिकांश उपचार कोरोना, पोस्ट-कोरोना जटिलताओं, हार्ट सर्जरी और आई सर्जरी के हैं।
अपनी ही व्यवस्था पर नहीं है स्वास्थ्य मंत्री को भरोसा
आरटीआई में सबसे बड़ा खुलासा इस बात को लेकर हुआ है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को ही अपनी सरकारी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। दो साल में सर्वाधिक 34 लाख 40 हजार 930 रुपये का भुगतान उनके नाम पर किया गया। 3 जनवरी, 2021 को बॉम्बे अस्पताल से उनके इलाज के लिए 14 लाख 21,805 रुपये और उसी अस्पताल से 25 अक्टूबर 2021 को 20 लाख 19,125 रुपये का भुगतान हुआ।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 77,689 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,510 तक जा पहुंची है इनमें 2 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,551 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 2

कोरोना मुक्त 1,63,551, मृत्यु 2953, कुल 1,66,510

हीरो बोधा / करण बोधा
आठवले ने लाउडस्पीकर बैन का किया विरोध
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने यह दावा करते हुए लाउडस्पीकर बैन का विरोध किया कि भारतीय मुसलमानों की जड़ें हिंदुओं से हैं और वे इस्लाम में परिवर्तित हो गए हैं। मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के मुद्दे पर बोलते हुए, आठवले ने कहा: “मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर राजनीति करना गलत है। मुसलमान सालों से 'अजान' के दौरान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए।"
आरपीआई (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच सद्भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुसलमान हमारे लोग हैं। वे किसी विदेशी देश से नहीं आए हैं। उनकी (मुसलमान) जड़ें हिंदुओं से हैं क्योंकि वे इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे।” महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ है। उन्होंने राज ठाकरे से भी अपील की कि भगवा का दुरुपयोग न करें क्योंकि यह शांति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, "मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की मांग क्रूर थी।"
मनसे नेता राज ठाकरे ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के लिए ईद तक का अल्टीमेटम दिया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "हम इस कदम का विरोध करेंगे।" अठावले ने कहा कि यह महाराष्ट्र में दो समुदायों के बीच सद्भाव बिगाड़ेगा। इससे पहले, मनसे नेता ठाकरे को सुरक्षा प्रदान करने पर, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वडसे-पाटिल ने नागपुर में कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति है जो खुफिया विभाग से लिए गए इनपुट के आधार पर यह तय करेगी कि किसे राज्य की सुरक्षा दी जानी चाहिए। हालांकि, धमकियों को देखते हुए राज ठाकरे को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सुरक्षा दिए जाने की संभावना है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 77,232 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,510 तक जा पहुंची है इनमें 2 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,551 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 2

कोरोना मुक्त 1,63,551, मृत्यु 2953, कुल 1,66,510

हीरो बोधा / करण बोधा
3 मई के लिए MNS का बड़ा ऐलान
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी देने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज्य में 'महाआरती' का ऐलान किया है। पार्टी ने मंगलवार को बताया कि 3 मई को पूरे राज्य में कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर महाआरती करेंगे। इससे पहले पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की थी। इधर, राज्य सरकार भी धार्मिक कामों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के अपने स्थानीय मंदिरों में महा आरती करेंगे। ये महा आरती लाउडस्पीकर से होगी।' फिलहाल, राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा गर्माया हुआ है। मनसे प्रमुख की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अनुमति के बाद ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। 
एजेंसी के मुताबिक, ठाकरे ने रविवार को कहा कि देश में मुसलमानों को समझना चाहिए कि 'धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। किसी ने भी प्रार्थना का विरोध नहीं किया है। हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों के ऊपर लगाए गए हैं, वे पूरे देश में अवैध हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। अगर आप इसे लाउडस्पीकर पर करेंगे, तो हम भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद देखता हूं क्या करना है।' मनसे प्रमुख ने हिंदुओं को '3 मई तक इंतजार' करने के लिे कहा था। साथ ही उन्होंने उन मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा चलाने के लिए कहा था, जो 'लाउडस्पीकर नहीं हटा रहे हैं।' उन्होंने कहा था, 'मैं पूरे भारत में हिंदुओं से केवल यह कहना चाहता हूं कि 3 मई तक इंतजार करें। उसके बाद ऐसी सभी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा चलाएं, लाउडस्पीकर नहीं हटा रही हैं।'
पुलिस अधिकारी तैयार करेंगे गाइडलाइंस
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस तैयार करेंगे। इधर, नासिक पुलिस ने अजान से पहले और बाद 15 मिनट तक हनुमान चालिसा या भजन चलाने के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर बगैर अनुमति लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक लगा दी है। वहीं, 3 मई से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए परमिट हासिल करना जरूरी है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 76,545 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,510 तक जा पहुंची है इनमें 2 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,551 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 2

कोरोना मुक्त 1,63,551, मृत्यु 2953, कुल 1,66,510

हीरो बोधा / करण बोधा
अमरावती में कर्फ्यू लागू, 23 गिरफ्तार
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
अमरावती महाराष्ट्र के अमरावती ग्रामीण में सांप्रदायिक तनाव की खबर है। हालात की गंभीरता के मद्देनजर अचलपुर और परतवाड़ा में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरी स्थिति की समीक्षा के बाद कर्फ्यू हटाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान भी देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें सामने आई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति ने दूल्हा गेट इलाके में भगवा झंडा फहराया था, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग रहते हैं। इसके चलते दोनों समुदायों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। हिंसा के दौरान दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
खबर है कि शाम 7.30 बजे तक पुलिस की कार्रवाई से हालात काबू में आ गए थे। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती ग्रामीण पुलिस के अधिकारी ने कहा, 'स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की तीन कंपनियां, नजदीकी अकोला जिले के 100 पुलिसकर्मी और अमरावती पुलिस के 300 अन्य पुलिसकर्मी सड़कों पर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना ना हो।' पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और दंगा करने और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लिए 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते नवंबर में अमरावती शहर में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, जिसके चलते संपत्ति को नुकसान हुआ था।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 76,130 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,510 तक जा पहुंची है इनमें 2 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,551 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 3

कोरोना मुक्त 1,63,550, मृत्यु 2953, कुल 1,66,506

हीरो बोधा / करण बोधा
POCSO के तहत मामला दर्ज
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र में अपने पड़ोस की साढ़े चार साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 9 साल के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उल्हासनगर कस्बे की है। ठाणे थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि 3 अप्रैल को लड़का खेलने के बहाने लड़की को सुनसान जगह पर ले गया और उसका यौन शोषण किया। घटना का पता तब चला जब लड़की ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि लड़के को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।
बंगाल के नदिया में नाबालिग से बलात्कार-हत्या का एक और मामला
वहीं, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और मौत की घटना के कुछ ही दिन बाद जिले में ही एक और किशोरी अपने रिश्तेदार के मकान में फांसी से लटकी हुई मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि धनताला में अपने रिश्तेदार के घर गई 15 साल की किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी का शव उसके रिश्तेदार के मकान में फांसी के फंदे से लटके हुए मिला। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि आरोपी उनमें से एक है या नहीं। अधिकारी ने यह भी कहा कि शिकायत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन किशोरी के पिता उससे संतुष्ट नहीं हैं और दोबारा परीक्षण का अनुरोध किया है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 76,038 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,506 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,550 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,760, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,415

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,593

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 3

कोरोना मुक्त 1,63,550, मृत्यु 2953, कुल 1,66,506

हीरो बोधा / करण बोधा
ऊर्जा मंत्री बोले- कुछ प्लांट में बचा है केवल डेढ़ दिन का कोयला
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र एक बार फिर बिजली संकट से जूझ रहा है। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के कुछ पॉवर प्लांट में केवल डेढ़ दिन को तो कुछ में तीन और छह दिन का कोयला बचा हुआ है। लोड शेडिंग से बचने के लिए कोयला, पानी और गैस की आपूर्ति की आवश्यकताओं पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि कोयना बांध में 17 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (TMC) पानी बचा हुआ है। मंत्री ने कहा कि बिजली पैदा करने के लिए हर दिन एक टीएमसी की जरूरत होती है। अगर लोड शेडिंग का समाधान करना है तो कोयला, पानी और गैस की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ अनुबंध के अनुसार वे राज्य सरकार को एपीएम गैस उपलब्ध कराने के हकदार हैं। 
मंत्री राउत ने दावा किया कि केंद्र ने राज्य को आवश्यक एपीएम गैस उपलब्ध नहीं कराई है। महाराष्ट्र सरकार को केंद्र को 2200 करोड़ रुपए देने हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमें पहले पैसे देने के लिए कहा है और उसके बाद ही वे हमें कोयला मुहैया कराएंगे। महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विदेशों को 20 लाख मीट्रिक टन कोयले के आयात के बाद राज्य में मई में बिजली सप्लाई में मामूली सुधार हो सकता है। 2500-3000 मेगावाट के अंतर सामना करते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अब लोड शेडिंग या बिजली कटौती शुरू कर दी है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,415 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.52 बताया गया है। वहीं 0 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 0 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 75,152 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,593 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,506 तक जा पहुंची है इनमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,550 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2953 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.