💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 59
कोरोना मुक्त 21,079, मृत्यु 644, कुल संख्या 21,782
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 50
कोरोना मुक्त 20,249, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,861
💥 बदलापुर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 63
कोरोना मुक्त 22,407, मृत्यु 373, कुल संख्या 22,843
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 27, एक्टिव 423
कोरोना मुक्त 1,41,116, मृत्यु 2321, कुल 1,44,321
हीरो बोधा / करण बोधा
मंथली पास होना जरूरी नहीं
पर वैक्सीनेशन की शर्त कायम
मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले आम मुंबईकरों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब मुंबई लोकल में सफर करने के लिए मंथली पास रखना जरूरी नहीं. अब टिकट लेकर भी सफर करने की छूट मिल गई है. लेकिन वैक्सीनेशन की शर्तें अभी भी लागू हैं. यानी टिकट उन्हीं को मिलेगा जिनका वैक्सीनेशन कंप्लीट होगा. कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के 15 दिनों के बाद कोई भी व्यक्ति टिकट लेकर भी मुंबई लोकल में सफर कर सकता है. यह एक बहुत बड़ी राहत है. अब तक किसी को हफ्ते में एक या दो दिनों के लिए भी कहीं जाना होता था तो उसे मंथली पास बनवाना पड़ता था. यानी एकाध दिन के सफर के लिए महीने भर का किराया दो. अब यह शर्त लागू नहीं होगी. इससे पहले राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद मंथली पास लेकर यात्रा की अनुमति दी थी. इससे लोगों में खासी नाराजगी दिखी थी. लोगों ने सवाल उठाया था कि अगर महीने भर किसी को जाना नहीं है, तो वो महीने भर का किराया क्यों भरे? अब वो नाराजगी दूर हो गई है और कोरोना काल से पहले की तरह ही टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है. इसका फायदा लाखों यात्रियों को होगा.
राज्य सरकार ने दैनंदिन टिकट की अनुमति देने के लिए रेलवे को भेजा पत्र
राज्य सरकार ने कोरोना काल में मध्य और पश्चिम रेलवे को मुंबई लोकल के टिकट की बिक्री को बंद करने का पत्र भेजा था. इस फैसले को लेकर आम जनता की ओर से आक्राश भी जताया गया था. अब जब कोरोना संक्रमण में बेहद कमी आ गई है तो रेलवे ने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया. इसके बाद अब राज्य सरकार ने रेल प्रशासन को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए, जिनका कंप्लीट वैक्सीनेशन हो चुका है, दैनंदिन टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया है. राज्य सरकार ने अपने पत्र में रेल प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया जाए. इसकी व्यवस्था रखी जाए कि मुंबई लोकल में सिर्फ वही लोग यात्रा करें, जिनका वैक्सीनेशन कंप्लीट हुआ है. कोविड नियमों का सही तरह से पालन करवाए जाने की व्यवस्था भी हो, इन सभी सुविधाओं का इंतजाम रखने के लिए राज्य सरकार ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है.
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,782 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 644 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,082 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.77 बताया गया है। वहीं 59 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 24 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,72,503 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,45,814 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,861 हो गई है। 97.10 प्रतिशत के साथ आज तक 20,258 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.23 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 50 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,25,225 पहुंच गई है। आज 126 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 122 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 70,558 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 34,316 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 5 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 5 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,843 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 373 हो गई है। यहां पर 98.09 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,407 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 63 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,759 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 181 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 27 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,321 तक जा पहुंची है इनमें 423 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,41,116 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2321 तक पहुंच गई है। 26 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 7, डोंबिवली पूर्व में 5, डोंबिवली पश्चिम में 2, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇