April 2021

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 107एक्टिव मरीज 1569

कोरोना मुक्त 16,838, मृत्यु 425, कुल संख्या 18,836

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 114, एक्टिव मरीज 1927

कोरोना मुक्त 15,406मृत्यु 380, कुल संख्या 17,713

🔺 बदलापुर में नए मरीज 124एक्टिव मरीज 1487
कोरोना मुक्त 16,820, मृत्यु 200, कुल संख्या 18,507

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 819, एक्टिव 12,385
कोरोना मुक्त 1,06,905, मृत्यु 1403, कुल 1,20,693
हीरो बोधा / करण बोधा
उद्धव बोले- अभी से ही रहें तैयार
मुंबई कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र ने अभी से ही संभावित तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर का ढलान आना अभी बाकी है, इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महामारी विज्ञानियों से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जुलाई और अगस्त तक तीसरी लहर आने की संभावना है। उन्होंने राज्य प्रशासन से तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा और बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह राज्य में वर्तमान परिदृश्य को दोहराना नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोरोना के हालातों पर चर्चा करने के लिए में संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, नगर आयुक्तों के साथ एक अहम बैठक की थी। इसी बैठक में उन्होंने स्पष्ट से सभी को तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा, विशेष रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में। सीएम ने कहा कि वह तब ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी का कोई कारण नहीं सुनना चाहेंगे। नाम न जाहिर होने देने की शर्त पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जुलाई और अगस्त में महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आएगी, यह भविष्यवाणी राज्य की टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा दी गई सलाह पर आधारित है। टास्क फोर्स ने यह भविष्यवाणी मेडिकल फील्ड के विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने विभिन्न देशों में कोरोना की लहरों के पैटर्न के अध्ययन के आधार पर भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट मई के अंत तक शुरू होने की संभावना है, मगर जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक मामले फिर से बढ़ने लगेंगे जो राज्य में तीसरी लहर होगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हम चाहते हैं कि जुलाई तक स्थानीय प्रशासन के पास ऑक्सीजन सरप्लस हो। इसके लिए 125 पीएसए (प्रेशर स्विंग एबॉर्शन (पीएसए) तकनीक प्लांट लगाने के आदेश जारी किए गए हैं और अगले 10 दिनों में राज्य भर में इनकी स्थापना शुरू हो जाएगी। जिला कलेक्टरों को अपने संबंधित जिले में कुल सक्रिय रोगियों के 25% के अनुपात में 5 से 10 एलपीएम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि सभी हल्के और गंभीर रोगियों को किसी भी मामले में नियमित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल सके। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 66,159 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए तो 771 लोगों की मौत हो गई।  वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है। 
उल्हासनगर में आज 107 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 107 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,836 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 425 हो गई है। आज 143 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 16,838 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.39 बताया गया है। वहीं 1569 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 76, होम आयसोलेशन में 996 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 14, उल्हासनगर-2 में 07, उल्हासनगर-3 में 17, उल्हासनगर-4 में 56 और उल्हासनगर-5 में 13 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5349 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2473 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 29821 ऐसे कुल 37,632 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 114 नए मरीज, आज की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 114 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,713 हो गई है। 86.97 प्रतिशत के साथ आज तक 15,406 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 10.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1927 हैं। आज 4 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 380 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 346 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 75,367 पहुंच गई है। आज 722 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 608 नेगेटिव और 114 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,398 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3405 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 124 नए पाॅजिटीवआज की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 152 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,507 हो गई है। आज 2 मरिज की मौत के बाद मृतकों का 1.08 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। यहां पर 90.88 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 16,820 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.03 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1487 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 36,216 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 250 नेगेटिव और 124 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 819 पाॅजिटीव, आज 13 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 819 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,693 तक जा पहुची है इनमें 12,385 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,06,905 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 13 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1403 तक पहुंच गई है। 1155 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 171, कल्याण पश्चिम में 224, डोंबिवली पूर्व में 197, डोंबिवली पश्चिम में 149, मांडा टिटवाला में 48, पिसवली में 2 तथा मोहना में 28 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 131एक्टिव मरीज 1609

कोरोना मुक्त 16,695, मृत्यु 425, कुल संख्या 18,729

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 125, एक्टिव मरीज 1997

कोरोना मुक्त 15,226मृत्यु 376, कुल संख्या 17,599

🔺 बदलापुर में नए मरीज 152एक्टिव मरीज 1508
कोरोना मुक्त 16,677, मृत्यु 198, कुल संख्या 18,383

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 835, एक्टिव 12,734
कोरोना मुक्त 1,05,750, मृत्यु 1390, कुल 1,19,874
हीरो बोधा / करण बोधा
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
मुंबई राज्य में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ठाकरे सरकार ने कोरोना प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं। राज्य में कोरोना का खतरा अभी तक कम नहीं हुआ है और सरकार ने आपातकालीन कायदा के तहत 1 मई को सुबह 7 बजे से 15 मई की सुबह 7 बजे तक सख्त लाॅकडाउन की घोषणा की है। इस संबंध में सरकार द्वारा जीआर निकालकर आधिकारिक घोषणा की गई है। भीड़ के कारण चिंता महाराष्ट्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है. सुबह सब्जी मंडी में भीड़ होने से चिंता बढ़ रही है। इसलिए, 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने और इसे और अधिक सख्ती से लागू करने का सभी मंत्रियों ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से सुझाव दिया। पुलिस को खुलेआम घूमने वालों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ऐसे सुझाव कुछ मंत्रियों द्वारा भी दिए गए थे। 
क्या बंद होगा?
- 15 मई को सुबह 7 बजे तक राज्य में लगाए गए अन्य कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।
- राज्य में सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे
- स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां बंद रहेंगे
- खेल परिसर और स्टेडियम भी बंद रहेंगे
- धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
- धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी अनुमति नहीं है। केवल 25 लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति है.
- केवल 20 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति है
क्या जारी रहेगा और क्या बंद? राज्य में अब सभी किराना, सब्जी की दुकानें, फल विक्रेता, डेयरी, बेकरी, सभी प्रकार की खाद्य दुकानें (चिकन, मांस, मुर्गी पालन, मछली और अंडे), कृषि क्षेत्र और कृषि से संबंधित सभी दुकानें, पालतू पशु खाद्य दुकानें हैं ऐसा केवल चार घंटे तक जारी रखा जा सकता है। उपरोक्त सभी दुकानों को सुबह 7 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी करने की अनुमति है। इसी समय, स्थानीय प्रशासन संबंधित क्षेत्र की स्थिति को देखकर दुकानों के समय का निर्धारण करने में सक्षम होगा। 
उल्हासनगर में आज 131 नए मरीज, आज 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 131 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,729 हो गई है। आज 3 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 425 हो गई है। आज 163 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 16,695 हो गई है।रिकवरी प्रतिशत 89.14 बताया गया है। वहीं 1609 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 73, होम आयसोलेशन में 1098 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 17, उल्हासनगर-2 में 13, उल्हासनगर-3 में 25, उल्हासनगर-4 में 51 और उल्हासनगर-5 में 25 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5271 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2398 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 28731 ऐसे कुल 36,389 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 125 नए मरीज, आज की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 125 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,599 हो गई है। 86.51 प्रतिशत के साथ आज तक 15,226 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 11.34 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1997 हैं। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 376 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 340 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 74,567 पहुंच गई है। आज 657 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 532 नेगेटिव और 125 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,398 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3405 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 152 नए पाॅजिटीवआज की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 152 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,383 हो गई है। आज 2 मरिज की मौत के बाद मृतकों का 1.07 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 198 हो गई है। यहां पर 90.71 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 16,677 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1508 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 35,808 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 214 नेगेटिव और 152 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 835 पाॅजिटीव, आज 10 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 835 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,19,874 तक जा पहुची है इनमें 12,734 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,05,750 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 10 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1390 तक पहुंच गई है। 1546 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 152, कल्याण पश्चिम में 242, डोंबिवली पूर्व में 279, डोंबिवली पश्चिम में 91, मांडा टिटवाला में 58, पिसवली में 2 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.