सेबी ने विदेशी निवेश के नियमों में दी ढील
मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियम कुछ आसान बनाए हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) अब डेट बाजार में सीधे पैसा लगा सकेंगे। फिलहाल विदेशी निवेशक घरेलू ब्रोकर्स के जरिए ही डेट मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
डेट मार्केट में एफपीआइ के पैन नियमों में ढील भी दी गई है। धोखाधड़ी करने में लिप्त सलाहकारों पर रोक लगाने के लिए बल्क एसएमएस व ईमेल के जरिये ट्रेडिंग टिप्स देने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसले लिए गए।
रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआइटी) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के नियम भी आसान बनाए गए हैं। अब आरईआइटी के स्पांसरों की संख्या तीन भी हो सकती है। इसमें होटल और हॉस्पिटल एसेट्स भी शामिल कर लिए गए हैं।