August 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 80

कोरोना मुक्त 20,621, मृत्यु 618, कुल संख्या 21,319

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 81

कोरोना मुक्त 19,866, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,493

💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 127

कोरोना मुक्त 21,708, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,203

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 48, एक्टिव 584

कोरोना मुक्त 1,37,578, मृत्यु 2259, कुल 1,40,859

हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के नए केस
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस केस में एक बार फिर से बृद्धि देखने को मिल रही है। बीएमसी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के नए केस 300 से बढ़कर 400-450 के आसपास पहुंच गया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी के करीब पहुंच गया है। बीएमसी ने कहा है कि केस की बढ़ोतरी के बाद हमने टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। कई क्षेत्रों में लगे प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है लेकिन लोकल ट्रेनों में पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों और जरूरी सेवा के कर्माचरियों को ही अनुमति दी जाती है। वहीं, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 333 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई थी।
हाई कोर्ट ने जाहिर की चिंता
दूसरी ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रही लोगों की भीड़ पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसे नियंत्रित या सीमित नहीं किया गया, तो शहर को एक बार फिर इस साल कोविड-19 के मामले बढ़ने के दौरान उत्पन्न स्थिति जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अदालत ने कहा, विशेषज्ञों की राय पर गौर करते हुए, अनिश्चितता की स्थिति और आने वाले उत्सव, जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, हमारी राय है कि यदि सुरक्षात्मक अंतरिम आदेश 30 सितम्बर तक बढ़ाए जाते हैं तो वह न्यायसंगत होगा। 
पहले के अनुभव से सीखने की जरूरत
चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता, न्यायमूर्ति एए सयैद, न्यायमूर्ति केके ताडेद और जस्टिस पीबी वरले की एक पूर्ण पीठ ने कहा कि सरकार, अधिकारी और नागरिकों को पूर्व के अनुभवों से सीखना चाहिए और ध्यान रखें कि विशषज्ञों के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर बस दस्तक ही देने वाली है। हाई कोर्ट ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में मुंबई के जुहू चौपाटी, गिरगांव चौपाटी और मरीन ड्राइव पर लोगों के बढ़ी संख्या में एकत्रित होने की तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। अदालत ने कहा, अगर आप (सरकार) इसे नियंत्रित या सीमित नहीं करेंगे तो, एक बार फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। हमें अपने अनुभव से सीखने की जरूरत है।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,319 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 618 हो गई है। आज 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,621 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.73 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 44,904 तथा 45 वर्ष से अधिक 93,351 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,493 हो गई है। 96.94 प्रतिशत के साथ आज तक 19,866 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 81 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,608 पहुंच गई है। आज 184 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 179 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 32,357 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 14,437 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,203 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.77 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,708 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.57 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 127 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,773 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 138 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 48 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,859 तक जा पहुंची है इनमें 584 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,578 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 43 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 18, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 78

कोरोना मुक्त 20,617, मृत्यु 617, कुल संख्या 21,312

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 83

कोरोना मुक्त 19,859, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,488

💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 120

कोरोना मुक्त 21,708, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,196

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 30, एक्टिव 579

कोरोना मुक्त 1,37,535, मृत्यु 2259, कुल 1,40,811

हीरो बोधा / करण बोधा
हिंदू विरोधी है ठाकरे सरकार
उल्हासनगर, अंबरनाथ और कल्याण में भी हुआ आंदोलन
मुंबई मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों को फिर से खोलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में 'शंखनाद और घंटानाद' विरोध प्रदर्शन कर रही है। राज्य इकाई के प्रमुख नेताओं ने मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। साथ ही मांग नहीं मानने पर अगले सप्ताह उन्हें जबरन खोलने की धमकी दी। भाजपा के आध्यात्मिक समन्वय प्रकोष्ठ ने कोविद -19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के तहत आम जनता के प्रवेश को रोकने के महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने घरों के पास विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कहा। राज्य के प्रमुख भाजपा नेता राज्य भर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार से कोविड-19 की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच आने वाले त्योहारों के दौरान धार्मिक गतिविधियों और समारोहों को प्रतिबंधित करने के लिए कहा था। पाटिल ने पुणे में कस्बा गणपति मंदिर में विरोध का नेतृत्व किया, जबकि पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में इसका नेतृत्व किया। राधाकृष्ण विखे पाटिल और सांसद सुजय विखे पाटिल ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पार्टी के औरंगाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद में खुले गजानन महाराज मंदिर के गेट तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पार्टी विधायक राम कदम ने मुंबई के प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर धरना दिया। राम कदम ने कहा कि वे कुछ प्रतिबंधों के साथ मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “एमवीए सरकार ने शराब की दुकानों और बार को संचालित करने की अनुमति दी है, लेकिन मंदिरों को बंद रखा है। हम कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन हमारी मांग है कि पूजा करने वालों को सीमित संख्या में प्रोटोकॉल का पालन करके मंदिरों में जाने की अनुमति दी जाए। पहली लहर के बाद मंदिरों के खुले होने के बाद मंदिर प्रशासन ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था। एमवीए सरकार जानबूझकर हिंदू उपासकों पर प्रतिबंध लगा रही है।” कांग्रेस ने धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर महाराष्ट्र भाजपा की आलोचना की है। पार्टी ने कहा है कि मोदी सरकार के त्योहारों और धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, “महाराष्ट्र भाजपा मोदी सरकार के निर्देशों का खुले तौर पर उल्लंघन कर रही है। वे भीड़ लगाकर और कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं करके प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे हैं। बीजेपी जवाब दे कि कावड़ यात्रा पर रोक क्यों? त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए महाराष्ट्र भाजपा मोदी सरकार का विरोध क्यों नहीं करती? बीजेपी दूसरी लहर को तेज करने के लिए जिम्मेदार थी, अब वे तीसरी लहर सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।'' 27 अगस्त को, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को एक पत्र भेजकर राज्य सरकार को उत्सव के दौरान उचित सावधानी बरतने को कहा था। पत्र में कहा है, “महाराष्ट्र में दही हांडी और गणपति उत्सव सहित आगामी त्योहारों के समारोहों के दौरान अपेक्षित सामूहिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोहों के मद्देनजर, यह सलाह दी जाती है कि राज्य इन त्योहारों और सामूहिक समारोहों के सार्वजनिक अवलोकन में स्थानीय प्रतिबंध लगाने और लागू करने पर विचार कर सकता है।" उल्हासनगर, अंबरनाथ और कल्याण शहर में भी भाजपा द्वारा मंदिरों के बाहर शंखनाद आंदोलन राज्य सरकार के विरोध में किया गया। उल्हासनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी ने कहा कि शराब की दुकानें खुल सकती है तो मंदिर क्यों नहीं। यह राज्य सरकार की गलत नीति है मंदिर जल्द से जल्द खुलने चाहिए।
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,312 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 617 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,617 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.74 बताया गया है। वहीं 78 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 42,978 तथा 45 वर्ष से अधिक 91,745 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 12 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,488 हो गई है। 96.92 प्रतिशत के साथ आज तक 19,859 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.40 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 83 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,445 पहुंच गई है। आज 158 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 146 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 31,841 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 14,149 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,193 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.80 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,708 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.54 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 120 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,633 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 169 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 30 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,811 तक जा पहुंची है इनमें 579 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,535 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 54 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 13, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 82

कोरोना मुक्त 20,609, मृत्यु 617, कुल संख्या 21,308

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 87

कोरोना मुक्त 19,849, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,476

💥 बदलापुर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 111

कोरोना मुक्त 21,701, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,180

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 63, एक्टिव 603

कोरोना मुक्त 1,37,481, मृत्यु 2259, कुल 1,40,781

हीरो बोधा / करण बोधा
सितंबर में रफ्तार पकड़ेगा टीकाकरण, देश को मिलेंगे 24 करोड़ डोज
नई दिल्ली कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में निर्णायक जंग शुरू होने जा रही है। सितंबर से कोरोना टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ने जा रहा है। शुक्रवार को एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर में टीकाकरण तेज करने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। सितंबर में 24 करोड़ से अधिक टीके लगाए जाने की संभावना है।लकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सितंबर के लिए कोरोना टीके की 24 करोड़ खुराक का इंतजाम किया जा रहा है। इसलिए यह उम्मीद है कि सितंबर में औसतन रोज 80 लाख टीके लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जबकि अगस्त में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन 53-54 लाख रोजाना टीके का औसत आ रहा है। अभी तक टीकाकरण कार्यक्रम पूरी तरह से कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन पर ही निर्भर है। स्पूतनिक वी टीके की आपूर्ति सीमित है। अब तक कुछ लाख ही स्पूतनिक टीके ही लग पाए हैं। जबकि अब तक लगे 63 करोड टीकों में करीब 55 करोड़ कोविशील्ड तथा 7.63 करोड़ कोवैक्सीन हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सितंबर में देश में निर्मित स्पूतनिक टीके की आपूर्ति शुरू होने की संभावना है। इससे टीके की उपलब्धता बढ़ेगी।
अगस्त में 17 करोड़ टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अगस्त में टीके की उपलब्धता 17-18 करोड़ के बीच रहने की है। हालांकि सरकार की कोशिश थी कि 20 करोड़ टीके अगस्त में उपलब्ध हों। लेकिन भारत बायोटेक की नई यूनिटों में उत्पादन में विलंब एवं स्पूतनिक की आपूर्ति में देरी से यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। सितंबर में कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। 
तीन और टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय पहले स्पष्ट कर चुका है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में जायकोव डी के टीके की आपूर्ति शुरू हो जाएगी तथा अक्तूबर के आखिर तक इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। लेकिन दो विदेशी टीकों जॉनसन एंड जॉनसन एवं मॉडर्ना के टीके कभी भी देश में आ सकते हैं। दोनों टीकों को मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन इन्हें अभी भारतीय विदेशों से आयात करके लाया जाना है। संभावना है कि सितंबर में इन दोनों टीकों की आपूर्ति भी शुरू हो सकती है।
दो लाख से हुई थी शुरूआत
देश में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरूआत हुई थी तब प्रतिदिन टीके लगने का औसत महज दो लाख था। बता दें कि देश में एक बार फिर से तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि केरल में मिलने वाले कोरोना के आंकडे़ डराने वाले हैं।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,308 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 617 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,609 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.72 बताया गया है। वहीं 82 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 49 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 6 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 42,978 तथा 45 वर्ष से अधिक 91,745 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,476 हो गई है। 96.93 प्रतिशत के साथ आज तक 19,849 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 87 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,253 पहुंच गई है। आज 164 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 158 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 31,041 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 14,005 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 15 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 15 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,180 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.84 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,701 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 111 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,448 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 146 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,781 तक जा पहुंची है इनमें 603 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,481 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 58 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 28, डोंबिवली पश्चिम में 11, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 79

कोरोना मुक्त 20,604, मृत्यु 617, कुल संख्या 21,300

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 87

कोरोना मुक्त 19,837, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,470

💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 109

कोरोना मुक्त 21,688, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,165

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 61, एक्टिव 598

कोरोना मुक्त 1,37,423, मृत्यु 2259, कुल 1,40,718

हीरो बोधा / करण बोधा
तीसरी लहर की आशंका बरकरार
मुंबई केंद्र सरकार ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो और जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने को भी कहा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे पत्रों में कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है। पत्र में उन्होंने कहा, 'संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को, अपने जिलों में उच्च संक्रमण दर को देखते हुए, सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके।' उन्होंने कहा, 'संभावित वृद्धि की चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानना और प्रसार को रोकने के लिए उचित उपाय करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए स्थानीय दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की 25 अप्रैल और 28 जून की सलाह में उल्लेख किया गया है।' गृह सचिव ने उन्हें आगामी त्योहारों के सीजन में बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय करने की सलाह दी और कहा कि यदि आवश्यक हो, तो ऐसी सभाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लागू करें। उन्होंने कहा कि सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।सचिव ने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच-स्तरीय रणनीति - जांच-संक्रमितों के संपर्कों की पहचान-उपचार-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर ध्यान दिए रहने की आवश्यकता है।महाराष्ट्र में आगामी पर्वों के मद्देनजर, केंद्र ने राज्य सरकार को इन त्योहारों पर स्थानीय तौर पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां लगाने पर विचार करने को कहा है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। 
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। भूषण ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत निर्देश जारी किये गए। उन्होंने कहा, इस आदेश के आलोक में, और सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है)  राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए।”
उल्हासनगर में 10 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,300 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 617 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,604 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.73 बताया गया है। वहीं 79 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 41,955 तथा 45 वर्ष से अधिक 91,373 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,470 हो गई है। 96.90 प्रतिशत के साथ आज तक 19,837 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.42 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 87 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,106 पहुंच गई है। आज 204 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 194 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 30,708 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,836 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,165 हो गई है। मृतकों का 1.66 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.84 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,688 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 109 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,297 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 157 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 61 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,718 तक जा पहुंची है इनमें 598 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,423 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 41 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 27, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 73

कोरोना मुक्त 20,596, मृत्यु 615, कुल संख्या 21,284

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 74

कोरोना मुक्त 19,829, मृत्यु 545, कुल संख्या 20,448

💥 बदलापुर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 112

कोरोना मुक्त 21,653, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,133

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 63, एक्टिव 546

कोरोना मुक्त 1,37,358, मृत्यु 2259, कुल 1,40,601

हीरो बोधा / करण बोधा
अब वार्ड पद्धति से होंगे चुनाव
पप्पू कालानी के शहर में रहने का फायदा उठाएगी टीओके
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने आगामी 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह आदेश निकाला है कि उल्हासनगर समेत बृहमुंबई, ठाणे, भिवंडी-निजामपुर, पनवेल, मिरा-भाईंदर, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, सोलापुर, नाशिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड-वाघाला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर व चंद्रपूर महानगरपालिका में वार्ड पद्धति से आगामी चुनाव होंगे। इन सभी क्षेत्रों में पैनल पद्धति पूरी तरह समाप्त कर दी है। अब सिंगल वार्ड से उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इससे वार्डवासियों में खुशी की लहर है क्योंकि वर्तमान में चार वार्डों का एक पैनल होने के कारण कोई भी नगरसेवक काम नहीं कर रहा था। अब सिंगल वार्ड के चुनाव की घोषणा के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है और वर्तमान नगरसेवकों की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है। इस बार दिग्गज नगरसेवकों का सफाया होने की पूरी संभावना है क्योंकि अब जिसने काम किया है वो ही बाजी मारेगा। अब वार्ड संरचना व आरक्षण तय के बाद ही इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। फिलहाल कोरोना के कम हो रहे मामले को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है इससे यह तो जाहिर है कि 2022 में महानगरपालिका के चुनाव होंगे।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका का चुनाव 21 फरवरी 2017 को हुआ था जिसमें 78 वार्डों के बनाए गए 20 पैनलों में कुल 363 उम्मीदवार मैदान में थे उनमें से 49 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज थे। उस समय भी भाजपा व शिवसेना आमने सामने थे तब आरपीआय ने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा था। वर्तमान में शिवसेना ही सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले चुनाव में भाजपा का साथ कालानी ने दिया था जिस कारण भाजपा को बढ़त मिली थी लेकिन अब कालानी न होने के कारण भाजपा को कई जगहों पर नुकसान होगा। 2017 चुनाव में शिवसेना के पास 25 नगरसेवक और भाजपा व टीम ओमी कालानी के 33, साई पक्ष के 12, राकांपा-4, आरपीआय-3, कांग्रेस-1, पीआरपी-1, भारिप-1 ने चुनाव जीता था। लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। भाजपा व टीओके अलग-अलग होने से भाजपा का नुकसान होगा जबकि साई पक्ष के भी कई नगरसेवक पक्ष छोड़ चुके हैं। भाजपा को हराने के लिए शिवसेना व टीओके पूरा जोर लगाएगी। इस बार निर्दलीयों की संख्या बढ़ सकती है।
हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे पप्पू कालानी जोकि फिलहाल पेरोल पर शहर में है उनके चुनाव के दौरान शहर में उपस्थिति का टीम ओमी कालानी भरपूर फायदा उठाएगा। कालानी द्वारा भाजपा, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष से कैम्प 1, 2 व 3 में चुनाव लड़ने की फिराक में हैं। वहीं राकांपा सभागृह नेता भारत गंगोत्री राजवानी भी शहर में राकांपा को मजबूत कर रहे हैं। भाजपा व आरपीआय एक साथ चुनाव लड़ेंगे और अपने वार्डों को बचाने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस व मनसे भी चुनाव मैदान में दमखम से उतरेंगे। शिवसेना पहले से मजबूत स्थिति में है। आम जनता की नाराजगी का फायदा निर्दलीय उम्मीदवार जरूर उठाएंगे।
राज्य चुनाव आयोग ने महानगरपालिकाओं को निर्देश दिया है कि वार्ड स्ट्रक्चर का ड्राफ्ट तैयार कर रफ प्लान तैयार करें। मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम वार्ड संरचना, आरक्षण और ड्रा कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। अब जबकि चुनाव सुगबुगाहट शुरू हो गई है ऐसे में राजनैतिक नेता व नगरसेवक भी अपना-अपना वार्ड ढूंढने में लग गए हैं। 
उल्हासनगर में 19 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,284 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 615 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,596 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.77 बताया गया है। वहीं 73 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 43 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 37,853 तथा 45 वर्ष से अधिक 88,937 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,448 हो गई है। 96.97 प्रतिशत के साथ आज तक 19,829 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.36 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 74 हैं। मृतकों की कुल संख्या 545 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,12,695 पहुंच गई है। आज 167 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 158 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 30,298 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,741 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 11 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 11 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,133 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.66 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.83 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,653 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 112 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 69,937 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 143 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,601 तक जा पहुंची है इनमें 546 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,358 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 28 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.