💥 उल्हासनगर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 73
कोरोना मुक्त 20,596, मृत्यु 615, कुल संख्या 21,284
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 74
कोरोना मुक्त 19,829, मृत्यु 545, कुल संख्या 20,448
💥 बदलापुर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 112
कोरोना मुक्त 21,653, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,133
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 63, एक्टिव 546
कोरोना मुक्त 1,37,358, मृत्यु 2259, कुल 1,40,601
हीरो बोधा / करण बोधा
अब वार्ड पद्धति से होंगे चुनाव
पप्पू कालानी के शहर में रहने का फायदा उठाएगी टीओके
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने आगामी 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह आदेश निकाला है कि उल्हासनगर समेत बृहमुंबई, ठाणे, भिवंडी-निजामपुर, पनवेल, मिरा-भाईंदर, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, सोलापुर, नाशिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड-वाघाला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर व चंद्रपूर महानगरपालिका में वार्ड पद्धति से आगामी चुनाव होंगे। इन सभी क्षेत्रों में पैनल पद्धति पूरी तरह समाप्त कर दी है। अब सिंगल वार्ड से उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इससे वार्डवासियों में खुशी की लहर है क्योंकि वर्तमान में चार वार्डों का एक पैनल होने के कारण कोई भी नगरसेवक काम नहीं कर रहा था। अब सिंगल वार्ड के चुनाव की घोषणा के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है और वर्तमान नगरसेवकों की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है। इस बार दिग्गज नगरसेवकों का सफाया होने की पूरी संभावना है क्योंकि अब जिसने काम किया है वो ही बाजी मारेगा। अब वार्ड संरचना व आरक्षण तय के बाद ही इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। फिलहाल कोरोना के कम हो रहे मामले को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है इससे यह तो जाहिर है कि 2022 में महानगरपालिका के चुनाव होंगे।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका का चुनाव 21 फरवरी 2017 को हुआ था जिसमें 78 वार्डों के बनाए गए 20 पैनलों में कुल 363 उम्मीदवार मैदान में थे उनमें से 49 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज थे। उस समय भी भाजपा व शिवसेना आमने सामने थे तब आरपीआय ने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा था। वर्तमान में शिवसेना ही सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले चुनाव में भाजपा का साथ कालानी ने दिया था जिस कारण भाजपा को बढ़त मिली थी लेकिन अब कालानी न होने के कारण भाजपा को कई जगहों पर नुकसान होगा। 2017 चुनाव में शिवसेना के पास 25 नगरसेवक और भाजपा व टीम ओमी कालानी के 33, साई पक्ष के 12, राकांपा-4, आरपीआय-3, कांग्रेस-1, पीआरपी-1, भारिप-1 ने चुनाव जीता था। लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। भाजपा व टीओके अलग-अलग होने से भाजपा का नुकसान होगा जबकि साई पक्ष के भी कई नगरसेवक पक्ष छोड़ चुके हैं। भाजपा को हराने के लिए शिवसेना व टीओके पूरा जोर लगाएगी। इस बार निर्दलीयों की संख्या बढ़ सकती है।
हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे पप्पू कालानी जोकि फिलहाल पेरोल पर शहर में है उनके चुनाव के दौरान शहर में उपस्थिति का टीम ओमी कालानी भरपूर फायदा उठाएगा। कालानी द्वारा भाजपा, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष से कैम्प 1, 2 व 3 में चुनाव लड़ने की फिराक में हैं। वहीं राकांपा सभागृह नेता भारत गंगोत्री राजवानी भी शहर में राकांपा को मजबूत कर रहे हैं। भाजपा व आरपीआय एक साथ चुनाव लड़ेंगे और अपने वार्डों को बचाने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस व मनसे भी चुनाव मैदान में दमखम से उतरेंगे। शिवसेना पहले से मजबूत स्थिति में है। आम जनता की नाराजगी का फायदा निर्दलीय उम्मीदवार जरूर उठाएंगे।
राज्य चुनाव आयोग ने महानगरपालिकाओं को निर्देश दिया है कि वार्ड स्ट्रक्चर का ड्राफ्ट तैयार कर रफ प्लान तैयार करें। मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम वार्ड संरचना, आरक्षण और ड्रा कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। अब जबकि चुनाव सुगबुगाहट शुरू हो गई है ऐसे में राजनैतिक नेता व नगरसेवक भी अपना-अपना वार्ड ढूंढने में लग गए हैं।
उल्हासनगर में 19 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,284 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 615 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,596 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.77 बताया गया है। वहीं 73 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 43 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 37,853 तथा 45 वर्ष से अधिक 88,937 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,448 हो गई है। 96.97 प्रतिशत के साथ आज तक 19,829 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.36 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 74 हैं। मृतकों की कुल संख्या 545 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,12,695 पहुंच गई है। आज 167 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 158 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 30,298 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,741 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 11 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 11 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,133 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.66 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.83 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,653 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 112 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 69,937 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 143 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,601 तक जा पहुंची है इनमें 546 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,358 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 28 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇