🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 110
कोरोना मुक्त 10,963, मृत्यु 363, कुल संख्या 11,436
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 139
कोरोना मुक्त 7944, मृत्यु 307, कुल संख्या 8390
🔺 बदलापुर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 152
कोरोना मुक्त 8755, मृत्यु 119, कुल संख्या 9026
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 147, एक्टिव 1040
कोरोना मुक्त 56,147, मृत्यु 1114, कुल संख्या 58,301
युसूफ शेख / हीरो बोधा
मुंबई। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा और इस दौरान करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 की परिस्थितियों और तैयारियों की समीक्षा किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। सरकारी बयान के मुताबिक, विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आने वाले त्योहारों लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहु आदि के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। इसके मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष से कम आयुवर्ग के उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ है। सरकार ने कहा, राष्ट्रीय नियामक ने दो टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) को आपातकालीन उपयोग संबंधी मंजूरी अथवा तेज स्वीकृति प्रदान की है जोकि सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने में सक्षम पाए गए हैं।'
सरकार की ओर से दी जानकारी में कहा गया है कि पीएम मोदी ने आज कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ-साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10431639 हो गई। वहीं अब तक 10056651 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 फीसदी तक पहुंच गई। द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 224190 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल संक्रमितों का 2.16 फीसदी हैं। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 10431639 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 150798 हो गई। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 150798 की लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 49970, कर्नाटक के 12134, तमिलनाडु के 12208, दिल्ली के 10654, पश्चिम बंगाल के 9902, उत्तर प्रदेश के 8469, आंध्र प्रदेश के 7127, पंजाब के 5437 और गुजरात के 4335 लोग थे।
उल्हासनगर में आज 7 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,436 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 363 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,963 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.86 बताया गया है। वहीं 110 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 42, होम आयसोलेशन में 42 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 7944 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8390 हो गई है। आज शहर पूर्व में 10 और पश्चिम में 6 रोगी मिले हैं। 94.68 प्रतिशत के साथ आज तक 7944 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.65 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 139 हैं। मृतकों की कुल संख्या 307 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 38 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 37,542 पहुंच गई है। आज 145 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 129 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9026 हो गई है। मृतकों का 1.68 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 96.99 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8755 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.68 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 152 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 15,531 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 58 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 147 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 147 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,301 तक जा पहुची है इनमें 1040 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 56,147 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, दो मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1114 तक पहुंच गई है। 67 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 22, कल्याण पश्चिम में 66, डोंबिवली पूर्व में 30, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
Corporation CORONA Press Note