March 2021

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 178एक्टिव मरीज 1321

कोरोना मुक्त 12,154, मृत्यु 378, कुल संख्या 13,853

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 109, एक्टिव मरीज 1438
कोरोना मुक्त 9099मृत्यु 319, कुल संख्या 10,856

🔺 बदलापुर में नए मरीज 124एक्टिव मरीज 528
कोरोना मुक्त 11,731, मृत्यु 131, कुल संख्या 12,390

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 855, एक्टिव 8632
कोरोना मुक्त 69,285, मृत्यु 1225, कुल संख्या 79,499
हीरो बोधा / करण बोधा

क्या कोरोना के बढ़ते मामले रुकेंगे?

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को रोकने के लिए अब लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ेगा। कोविड-19 टास्क फोर्स की ओर से इसकी सिफारिश किए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी पाबंदी के लिए तैयार हैं। उद्धव ने अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने को कहा है। हालांकि, उन्होंने लॉकडाउन की ऐसी योजना बनाने का आदेश दिया है जिससे अर्थव्यवस्था पर कम से कम असर हो। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए उद्धव सरकार ने कमर कस ली है। सरकार आने वाले दिनों में तीन टी पर जोर देने वाली है। इस बात की जानकारी खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में बीते दिन 23 मार्च के बाद पहली बार 30 हजार से कम मामले सामने आए थे। हालांकि, यह मामला होली के अगले दिन का था। इससे पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सरकार टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग को बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा, ''हम महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के सेंटर्स की संख्या में भी इजाफा करने जा रहे हैं। आज के समय में यहां पर बेड्स, मेडिसिन, डॉक्टर्स को लेकर कोई कमी नहीं है। अगर मामले बढ़ते जाते हैं तो फिर हमें कोई न कोई फैसला लेना ही होगा।'' इससे पहले टोपे ने लोगों से टेस्टिंग करवाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ''आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तेजी से भर रहे हैं क्योंकि लोग खराब स्थिति में अस्पतालों में आ रहे हैं। उन्होंने समय पर टेस्टिंग नहीं करवाई थी। इसलिए मैं आप सभी से कोरोना की टेस्टिंग करवाने की अपील करता हूं।'' उन्होंने यह भी कहा था कि लॉकडाउन लागू करना राज्य सरकार के लिए आखिरी विकल्प है। टोपे ने संवाददाताओं से कहा, ''कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन नहीं चाहता है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी नहीं। हालांकि, यह हमारे समक्ष अंतिम विकल्प है। लॉकडाउन पर विचार करने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन यह काफी समस्याएं पैदा करेगा।'' वहीं, टोपे के मंत्रिमंडल सहकर्मी एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वायरस के प्रसार की रोकथाम में लॉकडाउन की कारगरता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ''लॉकडाउन लागू करने से लोगों पर प्रतिकूल रूप से प्रभाव पड़ेगा। हम नहीं चाहते हैं कि लोगों को समस्याएं हों।'' इस बीच, किसी तरह के भी लॉकडाउन के भाजपा के विरोध को दोहराते हुए पार्टी के प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को पहले फेरीवालों और श्रमिकों के लिए वित्तीय प्रावधान करना चाहिए, जो फिर से लॉकडाउन लगाये जाने पर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। 
उल्हासनगर में आज 178 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 178 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,853 हो गई है। मृतकों की संख्या 378 हो गई है। आज 87 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,154 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 87.74 बताया गया है। वहीं 1321 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 301, होम आयसोलेशन में 578 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4281 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1885 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1506 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 5172 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 109 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 109 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 10,856 हो गई है। आज शहर पूर्व में 72 और पश्चिम में 37 रोगी मिले हैं। 83.81 प्रतिशत के साथ आज तक 9099 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 13.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1438 हैं। मृतकों की कुल संख्या 319 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 447 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 50,753 पहुंच गई है। आज 481 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 372 नेगेटिव और 109 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 124 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 124 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 12,390 हो गई है। मृतकों का 1.06 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 94.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 11,731 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 528 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 23,826 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 101 नेगेटिव और 124 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 855 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 855 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79,499 तक जा पहुची है इनमें 8632 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 69,285 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1225 तक पहुंच गई है। 647 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 130, कल्याण पश्चिम में 262, डोंबिवली पूर्व में 279, डोंबिवली पश्चिम में 124, मांडा टिटवाला में 47, पिसवली में 0 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 117एक्टिव मरीज 1230

कोरोना मुक्त 12,067, मृत्यु 378, कुल संख्या 13,675

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 120, एक्टिव मरीज 1430
कोरोना मुक्त 8998मृत्यु 319, कुल संख्या 10,747

🔺 बदलापुर में नए मरीज 116एक्टिव मरीज 506
कोरोना मुक्त 11,629, मृत्यु 131, कुल संख्या 12,266

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 888, एक्टिव 8427
कोरोना मुक्त 68,638, मृत्यु 1222, कुल संख्या 78,644
हीरो बोधा / करण बोधा

कोरोना रोकने नासिक में लागू नियम

राज्य में अगले माह लाॅकडाऊन के आसार?

नासिक। कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र रहा है और अब जब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं तब भी महाराष्ट्र में ही रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी तो गई है लेकिन इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा। ऐसे में नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है। यहां रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर प्रति व्यक्ति पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। खबर के मुताबिक, मार्केट जाने वाले हर शख्स को 5 रुपये का भुगतान करने के बाद एक टिकट दी जाएगी जो अगले एक घंटे के लिए मान्य रहेगी। अगर कोई भी शख्स इस एक घंटे से ज्यादा समय लगाता है उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। यह पांच रुपये नासिक नगर निगम इकट्ठा करेगी और इसका इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी सुरक्षा जैसे सैनेटाइजेशन प्रक्रिया पर खर्च किया जाएगा। वहीं, पुलिस बाजार वाले इलाकों में नियम को सख्ती से लागू करवाने का काम करेगी। नया नियम शहर के मेन मार्केट, नासिक मार्केट कमेटी, पवन नगर मार्केट, अशोक नगर मार्केट और कलानगर मार्केट में लागू होगा।मार्केट में एंट्री के लिए सिर्फ एक ही रास्ता होगा। लोगों को एंट्री के वक्त ही 5 रुपये की टिकट लेनी होगी।  वहीं, सब्जी विक्रेता, दुकानदारों के लिए पास जारी किया जाएगा। जो लोग मार्केट इलाके में रहते हैं उन्हें पहचान पत्र जांचने के बाद ही अंदर घुसने दिया जाएगा। बता दें कि मार्च महीने में ही महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 6 लाख नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी मार्च में 2 हजार पार हो गया है। 
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही लाॅकडाऊन लगाया जा सकता है। लोकल ट्रेनों को भी बंद करने का विचार हो रहा है। रात 9 से सुबह 9 बजे तक नाईट कफर्यू रहेगा। धार्मिक स्थल भी बंद हो सकते हैं। पी-1 व पी-2 के तहत दुकानें खुली रहेंगी। इस पर अगले सप्ताह तक आ सकता है आदेश।
उल्हासनगर में आज 117 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 117 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,675 हो गई है। मृतकों की संख्या 378 हो गई है। आज 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,067 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 88.24 बताया गया है। वहीं 1230 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 288, होम आयसोलेशन में 515 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4208 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1849 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1404 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 4917 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 120 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 120 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 10,747 हो गई है। आज शहर पूर्व में 70 और पश्चिम में 50 रोगी मिले हैं। 83.72 प्रतिशत के साथ आज तक 8998 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 13.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1430 हैं। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 319 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 448 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 50,302 पहुंच गई है। आज 406 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 286 नेगेटिव और 120 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 116 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 116 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 12,266 हो गई है। मृतकों का 1.06 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 94.80 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 11,629 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 506 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 23,584 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 39 नेगेटिव और 116 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 888 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 888 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 78,644 तक जा पहुची है इनमें 8427 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 68,638 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1222 तक पहुंच गई है। 581 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 121, कल्याण पश्चिम में 321, डोंबिवली पूर्व में 276, डोंबिवली पश्चिम में 102, मांडा टिटवाला में 52, पिसवली में 0 तथा मोहना में 16 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.