लाॅकडाऊन से होगा इकॉनमी पर भारी असर, कल्याण-डोंबिवली में 855 नए मरीज, उल्हासनगर में नए मरीज 178 एक्टिव 1321, अंबरनाथ में नए मरीज 109 एक्टिव 1438
🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 178, एक्टिव मरीज 1321
कोरोना मुक्त 12,154, मृत्यु 378, कुल संख्या 13,853
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 109, एक्टिव मरीज 1438
कोरोना मुक्त 9099, मृत्यु 319, कुल संख्या 10,856
🔺 बदलापुर में नए मरीज 124, एक्टिव मरीज 528
कोरोना मुक्त 11,731, मृत्यु 131, कुल संख्या 12,390
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 855, एक्टिव 8632
कोरोना मुक्त 69,285, मृत्यु 1225, कुल संख्या 79,499
हीरो बोधा / करण बोधा
क्या कोरोना के बढ़ते मामले रुकेंगे?
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को रोकने के लिए अब लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ेगा। कोविड-19 टास्क फोर्स की ओर से इसकी सिफारिश किए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी पाबंदी के लिए तैयार हैं। उद्धव ने अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने को कहा है। हालांकि, उन्होंने लॉकडाउन की ऐसी योजना बनाने का आदेश दिया है जिससे अर्थव्यवस्था पर कम से कम असर हो। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए उद्धव सरकार ने कमर कस ली है। सरकार आने वाले दिनों में तीन टी पर जोर देने वाली है। इस बात की जानकारी खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में बीते दिन 23 मार्च के बाद पहली बार 30 हजार से कम मामले सामने आए थे। हालांकि, यह मामला होली के अगले दिन का था। इससे पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सरकार टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग को बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा, ''हम महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के सेंटर्स की संख्या में भी इजाफा करने जा रहे हैं। आज के समय में यहां पर बेड्स, मेडिसिन, डॉक्टर्स को लेकर कोई कमी नहीं है। अगर मामले बढ़ते जाते हैं तो फिर हमें कोई न कोई फैसला लेना ही होगा।'' इससे पहले टोपे ने लोगों से टेस्टिंग करवाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ''आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तेजी से भर रहे हैं क्योंकि लोग खराब स्थिति में अस्पतालों में आ रहे हैं। उन्होंने समय पर टेस्टिंग नहीं करवाई थी। इसलिए मैं आप सभी से कोरोना की टेस्टिंग करवाने की अपील करता हूं।'' उन्होंने यह भी कहा था कि लॉकडाउन लागू करना राज्य सरकार के लिए आखिरी विकल्प है। टोपे ने संवाददाताओं से कहा, ''कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन नहीं चाहता है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी नहीं। हालांकि, यह हमारे समक्ष अंतिम विकल्प है। लॉकडाउन पर विचार करने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन यह काफी समस्याएं पैदा करेगा।'' वहीं, टोपे के मंत्रिमंडल सहकर्मी एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वायरस के प्रसार की रोकथाम में लॉकडाउन की कारगरता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ''लॉकडाउन लागू करने से लोगों पर प्रतिकूल रूप से प्रभाव पड़ेगा। हम नहीं चाहते हैं कि लोगों को समस्याएं हों।'' इस बीच, किसी तरह के भी लॉकडाउन के भाजपा के विरोध को दोहराते हुए पार्टी के प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को पहले फेरीवालों और श्रमिकों के लिए वित्तीय प्रावधान करना चाहिए, जो फिर से लॉकडाउन लगाये जाने पर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
उल्हासनगर में आज 178 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 178 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,853 हो गई है। मृतकों की संख्या 378 हो गई है। आज 87 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,154 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 87.74 बताया गया है। वहीं 1321 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 301, होम आयसोलेशन में 578 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4281 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1885 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1506 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 5172 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 109 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 109 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 10,856 हो गई है। आज शहर पूर्व में 72 और पश्चिम में 37 रोगी मिले हैं। 83.81 प्रतिशत के साथ आज तक 9099 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 13.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1438 हैं। मृतकों की कुल संख्या 319 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 447 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 50,753 पहुंच गई है। आज 481 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 372 नेगेटिव और 109 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 124 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 124 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 12,390 हो गई है। मृतकों का 1.06 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 94.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 11,731 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 528 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 23,826 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 101 नेगेटिव और 124 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 855 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 855 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79,499 तक जा पहुची है इनमें 8632 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 69,285 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1225 तक पहुंच गई है। 647 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 130, कल्याण पश्चिम में 262, डोंबिवली पूर्व में 279, डोंबिवली पश्चिम में 124, मांडा टिटवाला में 47, पिसवली में 0 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal