कोरोना मुक्त 25,081, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,139
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 222
कोरोना मुक्त 23,515, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,309
💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 152
कोरोना मुक्त 24,968, मृत्यु 382, कुल संख्या 25,502
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 60, एक्टिव 3575
कोरोना मुक्त 1,59,900, मृत्यु 2406, कुल 1,65,567
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में शिक्षा मंत्री के घर का किया घेराव
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।महाराष्ट्रके कई इलाकों में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे. इन विद्यार्थियों ने मुंबई की धारावी में स्थित स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के बंगले का घेराव किया. सैकड़ों की तादाद में जमा हुई छात्र-छात्राओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. विद्यार्थियों का तर्क है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने TV9 से बात करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर चर्चित हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) के कहने पर जमा हुए हैं. मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ पर आंदोलनकारी छात्रों को भड़काने के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच में तथ्य पाया गया तो आगे की कार्रवाई होगी. इस बीच खबर आ रही है कि गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए हिंदुस्तानी भाऊ वकीलों से मशवरा कर रहे हैं. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
रविवार को स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा था कि राज्य में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा तय समय पर होगी और ऑफलाइन पद्धति से होगी. इस बात को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश है. विद्यार्थी परीक्षा का समय बढ़ाने और ऑनलाइन पद्धति से एग्जाम लेने की मांग कर रहे हैं. विद्यार्थिओं के आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि जो भी मांगें हैं उसके लिए चर्चा की जा सकती है, आंदोलन की क्या जरूरत है? शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि बिना सूचना दिए आंदोलन करना गलत है. कल (1 फरवरी) इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई जाएगी और समस्याओं का हल खोजने की कोशिश की जाएगी.
मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, उस्मानाबाद, नांदेड़, जलगांव में विद्यार्थी सड़कों पर उतरे
राज्य में कोरोना का कहर कायम है. इस वजह से सारे कार्यालयों में ऑनलाइन तरीके से कामकाज हो रहा है. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन तरीके से हो रही है. ऐसे में विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालते हुए 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से लेने का फैसला किस आधार पर किया जा रहा है? इस तर्क के आधार पर ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग करते हुए विद्यार्थी सैकड़ों की तादाद में सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि नागपुर,औरंगाबाद, उस्मानाबाद, नांदेड़ और जलगांव में भी सड़कों पर उतरे. विद्यार्थियों द्वारा इन शहरों में कहीं-कहीं तोड़-फोड़ की घटनाऐं भी सामने आईं.
वर्षा गायकवाड़ मंगलवार को करेंगी इस मुद्दे पर चर्चा
विद्यार्थियों के इस आंदोलन के बाद वर्षा गायकवाड़ ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से बात करते हुए कहा, ‘विद्यार्थियों की दो अलग-अलग मांगें सामने आ रही हैं. कुछ बच्चों की मांग है कि परीक्षा रद्द करें और कुछ की मांग है कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाए. महाराष्ट्र की भौगोलिक परिस्थिति अलग-अलग है. इस वजह से परीक्षा लेने में कई अड़चनें पेश आती हैं. 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 लाख से अधिक है. राज्य भर में एक ही दिन में, एक ही वक्त पर परीक्षा ली जाती है. आदिवासी भागों और दूर-दराज के इलाकों में भी विद्यार्थी रहते हैं. पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से हालात काफी बदले हैं. विद्यार्थियों पर भी कोरोना और एग्जाम का दोहरा बोझ है. विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए कोशिशें भी जारी हैं. हम परीक्षा जल्दी करवाना चाहते हैं जिससे जिससे अगली क्लास में एडमिशन में देरी ना हो. रास्तों पर उतरने के लिए उन्हें उकसाना सही नहीं है. अगर कोई समस्या है तो हम चर्चा के लिए तैयार है.’
आगे वर्षा गायकवाड़ ने यह भी कहा जो लोग विद्यार्थियों के हित में उनकी मांग लेकर सामने आ रहे हैं उनसे वे कल चर्चा करेंगी. उन्होंने कहा ‘TV9 के माध्यम से मेरी बात विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ से हो गई है. उन्होंने मुझसे प्रॉमिस किया है कि वे बच्चों से अपील करेंगे कि वे घर जाएं और पढ़ाई पर ध्यान दें ‘ विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि अगर विद्यार्थियों की मांगों पर पहले ही गौर किया जाता तो आज उन्हें सड़कों पर उतरने की नौबत ही नहीं आती. फिलहाल विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,139 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 83 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,081 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.95 बताया गया है। वहीं 405 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 365 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 7,328 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,377फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,60,567 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,973 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,433 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 15 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,309 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 23,515 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 222 हैं।मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,44,066 पहुंच गई है। आज 142 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 127 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,63,054 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,502 हो गई है।आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 382 हो गई है। यहां पर 97.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,968 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 152 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,282 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 99 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में60नएपाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,567 तक जा पहुंची है इनमें 3575 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,59,900 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2406 तक पहुंच गई है। 252 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 26, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 24,998, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,135
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 23, एक्टिव मरीज 262
कोरोना मुक्त 23,460, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,294
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 24,907, मृत्यु 381, कुल संख्या 25,486
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 83, एक्टिव 3769
कोरोना मुक्त 1,58,848, मृत्यु 2404, कुल 1,65,507
हीरो बोधा / करण बोधा
कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर पार
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस दिन आपके किचन के बजट पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका है, क्योंकि 1 फरवरी को ही एलपीजी के नए रेट जारी होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है, ऐसे में एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, वैसे यह भी संभव है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को देखते हुए हो सकता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत जारी रहे। अक्टूबर से अब तक नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल के रेट भी स्थिर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग है और रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें। कामर्शियल सिलेंडर के रेट में कुछ बदलाव हो सकता है। कच्चे तेल के दाम में लगी आग से होने वाले नुकसान की भरपाई चुनाव बाद हो सकती है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है तो एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। बता दें सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच एलपीजी घरेलू सिलेंडर केवल 15 रुपये महंगा हुआ। एक सितंबर 2021 को दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये था, 6 अक्टूबर को 15 रुपये बढ़कर 899.50 रुपये का हो गया। 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल के दाम में काफी उछाल आ चुका है।
पिछले एक साल में 205 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
अगर जनवरी 2021 से जनवरी 2022 की तुलना करें तो तब से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडर 205.5 रुपये महंगा हो चुका है। पिछले साल फरवरी में तो सिलेंडर के दाम तीन बार में बढ़कर 694 रुपये से 794 रुपये पर पहुंच गया। चार दिन बाद एक मार्च को 25 रुपये और बढ़कर 819 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल चुनाव को देखते हुए 10 रुपये सस्ता हुआ और 1 जून तक 809 रुपये पर टिका रहा। इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी दाम बढ़ाए गए।
उल्हासनगर में 47 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 47 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,135 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 121 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 24,877 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.65 बताया गया है। वहीं 484 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 432 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 14, उल्हासनगर-2 में 4, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 12 और उल्हासनगर-5 में 12 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 7,328 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,377फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,60,567 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,973 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,433 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 23नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 23 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,294 हो गई है। 96.56 प्रतिशत के साथ आज तक 23,460 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 262 हैं।मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,43,899 पहुंच गई है। आज 174 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 151 नेगेटिव और 23 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,62,263 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,492 हो गई है।मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 381 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,949 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 162 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,173 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 104 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में83नएपाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,507 तक जा पहुंची है इनमें 3769 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,58,848 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2404 तक पहुंच गई है। 260 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 23, डोंबिवली पूर्व में 38, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 24,877, मृत्यु 653, कुल संख्या 26,088
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 572
कोरोना मुक्त 23,383, मृत्यु 572, कुल संख्या 24,271
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 24,907, मृत्यु 381, कुल संख्या 25,486
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 137, एक्टिव 3949
कोरोना मुक्त 1,58,588, मृत्यु 2402, कुल 1,65,424
हीरो बोधा / करण बोधा
BJP ने किया विरोध
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। यह विवाद सुपर मार्केट में शराब की बिक्री को लेकर है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि अब किराने की दुकानों और सुपर मार्केट में भी शराब बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इस फैसले के बाद से यहां सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी के विरोध दर्ज करने के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने कहा कि फडनवीस सरकार ने ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी देने की नीति बनाने की योजना बनाई, तो वो क्या था? आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि शराब एक दवा है और इसे कम मात्रा में पिएं। इससे पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने सुपर मार्केट में प्रदेश में शराब बेचने के राज्य सरकार के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा थ कि इससे उन फल किसानों को फायदा होगा जो शराब बनाने वालों को अपनी उपज बेंचेंगे और इससे राज्य सरकार को भी लाभ मिल सकता है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरष्ठि नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा, ''हम महाराष्ट्र को मद्य महाराष्ट्र नहीं बनने देंगे।'' वहीं, राउत ने भाजपा के रुख की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे किसान विरोधी हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि किसानों की आय बढ़े।
उल्हासनगर में 43 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 43 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,088 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 653 हो गई है। आज 97 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 24,877 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.36 बताया गया है। वहीं 558 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 29, होम आयसोलेशन में 496 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 6, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 11 और उल्हासनगर-5 में 17 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 5,643 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,374फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,59,486 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,10,540 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 13,370 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 18नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 18 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,271 हो गई है। 96.34 प्रतिशत के साथ आज तक 23,383 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 572 हैं।मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,43,705 पहुंच गई है। आज 161 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 143 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,62,263 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,486 हो गई है।आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 381 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,907 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.77 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 198 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 93,173 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 107 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में137नएपाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 137 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,424 तक जा पहुंची है इनमें 3949 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,58,588 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2402 तक पहुंच गई है। 425 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 17, कल्याण पश्चिम में 78, डोंबिवली पूर्व में 32, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना मुक्त 24,326, मृत्यु 652, कुल संख्या 25,908
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 596
कोरोना मुक्त 22,993, मृत्यु 571, कुल संख्या 24,160
💥 बदलापुर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 302
कोरोना मुक्त 24,729, मृत्यु 380, कुल संख्या 25,411
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 216, एक्टिव 5249
कोरोना मुक्त 1,56,615, मृत्यु 2389, कुल 1,64,736
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में खत्म हुई बीजेपी की अहम बैठक
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई।आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव (Mumbai Municipal Election) को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र की सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. बीएमसी के चुनाव की अहमियत कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका सालाना बजट देश के कई राज्यों के बजट से ज्यादा होता है. वोटरों को लुभाने के लिए शिवसेना ने 500 स्क्वायर फुट तक के घरों में रहने वाले लोगों के प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की घोषणा कर दी है. बीएमसी शिवसेना की सांस मानी जाती है. सालों से यहां शिवसेना की ही सत्ता है. इस चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को हराने का संकल्प लिया है. इसी संबंध में रणनीति बनाने के लिए मंगलवार (25 जनवरी)महाराष्ट्रविधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर पर बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. राज ठाकरे के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी के नेता दो खेमों में बंटे हुए हैं. एक राय यह मानता है कि इससे यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक आशिष शेलार (Ashish Shelar) ने कहा कि बैठक में शिवसेना को मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में चारों खाने चित्त करने और बीजेपी का कमल खिलाने का संकल्प लिया गया. साथ ही पत्रकारों ने शेलार से सवाल किया कि आने वाले चुनाव की रणनीति क्या होगी, राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के साथ गठबंधन को लेकर क्या तय किया गया है? इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बीजेपी के इस संकल्प पर शिवसेना नेता और मुंबई की मेयर ने किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, ‘चुनाव आने तो दीजिए देखते हैं कमल खिलता है या कुम्हलाता है. या फिर धनुष से निकला बाण निशाने पर लगता है.’
राज ठाकरे के साथ गठबंधन पर क्या हो प्लान, यूपी चुनाव का भी रखना है ध्यान
दरअसल एमएनएस के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी के नेताओं में दो तरह की राय है. कुछ नेताओं का मानना है कि मनसे के साथ अगर खुल कर गठबंधन किया जाता है तो राज ठाकरे की उत्तर भारतीयों को लेकर जो नीति रही है, उससे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. मुंबई में भी उत्तर भारतीयों की अच्छी खासी तादाद है. लेकिन दूसरे गुट की राय है कि चूंकि राज ठाकरे अब उत्तर भारतीयों का विरोध छोड़ कर हिंदुत्व के मुद्दे पर चल पड़े हैं, इसलिए एमएनएस के साथ गठबंधन में कोई समस्या नहीं है. वैसे भी राज ठाकरे ने कई बार यह साफ किया है कि उनका विरोध यहां सालों से रह रहे परप्रांतियों से नहीं है. उनका विरोध नए लोग जो आ रहे हैं, उनसे है. क्योंकि मुंबई अब और आबादी का बोझ उठाने की स्थिति में नहीं है.
शिवसेना से छिनेगी बीएमसी, कमल खिलाएगी बीजेपी- आशिष शेलार
आशिष शेलार ने कहा, ‘मंगलवार को बीजेपी के मुंबई के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों की अहम बैठक राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में और मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा की अध्यक्षता में हुई. मुंबई महानगरपालिका चुनाव की तारीख कभी भी ऐलान हो, सत्ताधारियों को चारों खाने चित्त करने की मुंबई की जनता की इच्छा पूरी करने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए ठोस कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसकी रणनीति पर बात हुई है. आने वाले कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है. इस पूरी चर्चा में पूरी ताकत के साथ मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी का कमल खिलाने का हमने संकल्प लिया है.’
मुंबई महानगरपालिका का चुनाव समय पर करवाएं, वरना देरी की वजह बताएं- शेलार
मीटिंग के बाद आशिष शेलार ने यह भी कहा, ‘ कायदे के हिसाब से मुंबई महानगरपालिका का चुनाव समय पर (मार्च में अपेक्षित) हो जाना चाहिए. लेकिन इसकी तारीख को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है. इसको लेकर जनता और हमारे सामने स्पष्टता होनी चाहिए. अगर तारीख आगे सरकाने की कोई योजना मुंबई महानगरपालिका के सत्ताधारियों की है, तो उसकी सही वजह का खुलासा होना चाहिए. आखिर लेटलतीफी की वजह पता होनी चाहिए.’
उल्हासनगर में 34 नए मरीज
उल्हासनगर।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 34 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 25,908 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 652 हो गई है। आज 201 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 24,326 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.89 बताया गया है। वहीं 930 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 67, होम आयसोलेशन में 794 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 6 और उल्हासनगर-5 में 19 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 96,292 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,366फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,53,148 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,08,395 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 12,950 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 41नए मरीज
अंबरनाथ।अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 41 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,160 हो गई है। 95.16 प्रतिशत के साथ आज तक 22,996 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.46 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 596 हैं।मृतकों की कुल संख्या 571 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,43,102 पहुंच गई है। आज 180 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 139 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,59,417 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 15 नए पाॅजिटीव
बदलापुर।कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 15 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,411 हो गई है।मृतकों का 1.49 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 97.31 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 24,729 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 302 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 92,621 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 126 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में216नएपाॅजिटीव, 4 की मौत
कल्याण।कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 216 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,64,736 तक जा पहुंची है इनमें 5249 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,56,615 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2389 तक पहुंच गई है। 522 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 20, कल्याण पश्चिम में 86, डोंबिवली पूर्व में 67, डोंबिवली पश्चिम में 29, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।