April 2016

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार अल्पसंख्यक का दर्जा देने संबंधी यहूदियों की मांग पर विचार कर रही है। हेपतुल्ला ने बताया कि हाल ही में समुदाय के सदस्यों की ओर से मंत्रालय को इस आशय का एक प्रस्ताव मिला है। इसे कानून मंत्रालय समेत अन्य विभागों को विचार के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में करीब पांच हजार यहूदी रह रहे हैं।
बता दें कि देश में इस समय छह समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल हैं। इनमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल हैं। करीब 50 लाख की आबादी वाले जैन समुदाय को सबसे आखिर में जनवरी, 2014 में यह दर्जा दिया गया है।

लातूर। पानी की कीमत क्या होती है, यह भयंकर सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर के बाशिंदों से पूछा जा सकता है। मंगलवार सुबह पानी के दस टैंकर लेकर स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोग तो इतना उत्साहित थे कि रात भर पटरियों पर बैठे रहे।
लेकिन, अभी भी स्थानीय लोगों को पानी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें कि पानी लेकर लातूर पहुंची ट्रेन के वैगन को पाइप्स के जरिये खाली किया जा रहा है। फिर इस पानी को फिल्टर किया जाएगा जिसके बाद लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा।
इससे पहले, यह 'वाटर ट्रेन' सोमवार दोपहर मिराज स्‍टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन में 10 टैंकर लगे हैं जिनमें हर एक में 54 हजार लीटर पीने का पानी भरा हुआ है। यह पानी मिराज स्‍टेशन पर उजानी बांध से भरा गया है।
जैसे ही ट्रेन लातूर पहुंची, ड्राइवरों का हार-फूल से स्वागत किया गया। लातूर के मेयर शेख अख्तर के मुताबिक, यह लातूर निवासियों के लिए बेहद अहम दिन है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो ट्रेनें मिली थीं। दोनों ट्रेनों को गर्मियों के दौरान सूखाग्रस्त लातूर के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया है कि आवश्यकता के अनुसार तीसरी ट्रेन का भी प्रबंध किया जाएगा। ट्रेन के एक वैगन में 54,000 लीटर पानी आता है।


नई दिल्‍ली। सूखे से जूझ रहे देशभर के किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक राहतभरी खबर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून बेहतर होगा और सामान्‍य से ज्‍यादा बारि‍श होगी।
मौसम विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके पूर्वानुमान के अनुसार इस साल मानसून में 104-110 प्रतिशत बारि‍श होगी।
मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि 2016 का मानसून सामान्य से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में भी मानसून की बारिश अच्छी होने की संभावना है।
उन्‍होंने कहा कि दक्षिण एशिया में जिस अल नीनो की वजह से सूखे की स्थिति बनी थी वो जून-जुलाई के बीच कमजोर होगा और अच्‍छी बारिश के लिए ला निना के लिए रास्‍ता साफ करेगा। इस साल मानसून जून के मध्‍य में आएगा।
इससे पहले मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी क्षेत्र की एजेंसी 'स्काईमेट' ने भी इस बार मानसूनी बारिश 105 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी।
मालूम हो कि पिछले दो साल से कमजोर मानसून के चलते देश के कई इलाकों में भयंकर सूखे की स्थिति बन गई है, जिसके कारण कई किसानों ने आत्‍महत्‍या जैसा कदम भी उठाया।

श्रीनगर: श्रीनगर एनआईटी के प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया। खेर ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और पुलिस के इस कदम पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा 'जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि मुझे श्रीनगर शहर में जाने की अनुमति नहीं है। मैंने उन्हें आदेश दिखाने को कहा है। अब भी हवाईअड्डे पर ही हूं।'
खेर ने कहा कि उन्हें अपने पैतृक घर में जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैंने जम्मू कश्मीर पुलिस से पूछा कि क्या मैं अपने पैतृक घर जा सकता हूं या खीर भवानी मंदिर जा सकता हूं। मुझे इसके लिए भी इजाजत नहीं दी गई है।'
आखिरकार खेर को हवाई अड्डे से वापिस लौटना पड़ा और उन्होंने ट्वीट पर तंज भरे लहज़े में एयरपोर्ट स्टाफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा की वह वापिस आएंगे।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल्स को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और गैर स्थानीय छात्रों के बीच तनाव हो गया था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज द्वारा भारत की हार का कथित तौर पर जश्न मनाया था और गैर स्थानीय छात्रों ने इसका विरोध किया। संस्था में बाहर से आए छात्रों का आरोप है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी। अब वह कॉलेज को कश्मीर घाटी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं।



हैदराबाद: एयर इंडिया का एक प्लेन हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे की बिल्डिंग की दिवार पर तब जा गिरा जब एक क्रेन की मदद से उसे शिफ्ट किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा खतरनाक हो सकता था लेकिन सौभाग्यवश किसी को चोट नहीं पहुंची।

ट्रेनिंग अकादमी में शिफ्ट होना था
अधिकारी ने सूचना दी की 70 टन का (CHK) ए-320 एयरक्राफ्ट जो काम में नहीं लिया जा रहा था, उसे एयरपोर्ट से हटाकर एयर इंडिया ट्रेनिंग अकादमी शिफ्ट किया ज रहा था। सुबह 7 बजे के करीब यह वारदात हुई जब क्रेन अपना संतुलन खो बैठी और जहाज़ दिवार पर जा गिरा। 200 टन की क्रेन पुराने एयरपोर्ट रोड पर एक स्कूल के पास हाईटेक क्लब की दिवार पर जा गिरी और प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा।
 


पुलिस अफसर के किरण ने कहा 'इस एयरक्राफ्ट को इस्तेमाल में नहीं लिया जा रहा था और उसे एयरपोर्ट से चार किलोमीटर दूर एक ट्रेनिंग संस्था में शिफ्ट किया जा रहा था। इसके लिए क्रेन सर्विस ली गई और आज जब एयरक्राफ्ट को उठाया जा रहा था तब क्रेन के बार मुड़ गए और सब कुछ ढह गया।'
 


2007 में जब से हैदराबाद की फ्लाइट ऑपरेशन का काम बेगमबेट से नए हवाई अड्डे पर शिफ्ट हुआ है तब से यह प्लेन विमानशाला में रखा हुआ था। सूत्रों की मानें तो भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने हाल ही में इस जहाज़ को हटाने के लिए कहा था।


मुंबई। कुर्ला रेलवे स्टेशन से चली लास्ट डीसी (डायरेक्ट करंट) लोकल ट्रेन के मुंबई सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) स्टेशन पर पहुंचते ही सेंट्रल रेलवे के एक बड़े युग का अंत हो गया। एक शानदार विदाई समारोह के साथ मुंबई की लास्ट डीसी लोकल ट्रेन को एसी (अल्टरनेटिंग करंट) ट्रेन में बदल दिया गया। ट्रेन की लास्ट जर्नी को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने कुर्ला और सीएसटी स्टेशनों पर भव्य समारोह का आयोजन किया था। इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए रेलवे ने हवाई जहाज के टिकट से महंगा टिकट रखा था। 
- फूलों से दुल्हन की तरह सजी ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुन पर कलाकारों के साथ यात्रियों ने जमकर डांस किया।
- यह कुर्ला से शनिवार रात 11.30 बजे मुंबई सीएसटी स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसे विदाई देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ कुर्ला स्टेशन पर जमा थे।
- यह तकरीबन एक घंटे का सफर पूरा कर रात 12.30 मिनट पर मुंबई सीएसटी स्टेशन पर पहुंची। यहां पहुंचते ही 'फ्लैश मॉब' से इसका स्वागत किया गया।
- इसे विदाई देने के लिए कुर्ला से सीएसटी के बीच के स्टेशनों पर भी जश्न का आयोजन किया गया था।
- यात्रा को मजेदार बनाने के लिए ट्रेन में म्यूजिक बैंड का इंतजाम भी किया गया था।
- इस ट्रेन में आम लोगों के साथ-साथ रेलवे के कई बड़े अधिकारियों ने भी ट्रैवल किया।
- इस पूरे इवेंट को ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी मुंबई के जे.जे स्कूल ऑफ आर्ट्स को दी गई थी।
- पीले और मरून रंग की डीसी लोकल ट्रेन मुंबई में 91 साल पहले शुरू हुई थी।
- इसका पहला सफर 3 फरवरी 1925 को सीएसटी और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर शुरू हुआ था।
- शुरू में इस ट्रेन में सिर्फ तीन कोच लगे थे, जिसे समय के साथ बढ़ाया गया। प्रतिदिन इसमें 12 लाख यात्री ट्रेवल करते हैं।
- मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली ज्यादातर लोकल ट्रेनों को डीसी से एसी करंट में पहले ही तब्दील किया जा चुका था।
- सेंट्रल रेलवे इस अंतिम यात्रा को ऐतिहासिक बनाना चाह रहा था, इसलिए इसका टिकट 10 हजार रुपए रखा गया।
- यह टिकट हवाई जहाज के टिकट से भी महंगा था। इन टिकटों से जो कमाई रेलवे को हुई है उसे महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे किसानों की सहायता की जाएगी।
- इस मौके को और खास बनाने के लिए सीएसटी स्टेशन के स्टार चेंबर्स में रात 12:30 बजे से 3 बजे तक डीसी-एसी कन्वर्जन का सीधा प्रसारण किया गया।
- कन्वर्जन की इस प्रक्रिया में इसे 1500 डीसी से 25,000 वोल्ट के एसी ट्रैक्शन में डाला गया। सीएसटी की ऐतिहासिक इमारत में बने रूम में बैठ यात्री ट्रेन के कायाकल्प को लाइव देखा।

पुणे. शहर के हडपसर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने शनिवार को प्रेमिका से शादी न होने से परेशान होकर खुद को कार में बंद कर आग लगाई। इस भीषण आग में युवक की जलकर मौत हुई।
सतारा के फलटण में रहने वाले अजित इंगले नामक युवक हड़पसर इलाके में रहनेवाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी 2015 में दूसरे व्यक्ति से हुई। इससे अजित काफी परेशान था। युवती ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना।
युवती के शादी के बाद भी वह उसे फोन कर शादी करने के लिए कहता था। शादी न करने पर युवती के घर के सामने खुदकुशी करने की धमकी देता था। शुक्रवार को गुड़ी पड़वा के त्यौहार के लिए युवती मायके आई थी। अजित को इसकी भनक लगी। वह शनिवार सुबह फलटण से हड़पसर स्थित युवती के माता-पिता के घर के पास कार आया। शनिवार सुबह 6.30 बजे उसने घर के सामने कार पार्क कर अंदर से लाॅक की और कार के भीतर ही खुद को आग लगाई। इस आग में वह बूरी तरह जल गया।
-कार में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को इनफाॅर्म किया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। अजित की भी झुलसने से मौत हुई।
अजित ने खुदकुशी करने से पहले सुबह 5.30 बजे अपने फेसबुक पेज पर अपने कटे हाथ की तस्वीर पर प्रेमिका के नाम वाली तस्वीर अपलोड की थी। इसके बाद उसने आत्महत्या की।

नासिक। महाराष्ट्र में सूखे की मार से इस बार पवित्र रामकुंड भी नहीं बच सका। गोदावरी नदी के तट पर बना यह कुंड गर्मी आने से पहले ही पूरी तरह सूख गया। 139 साल में पहली बार इसमें पानी नहीं था। नासिक के महापौर अशोक मूर्तदक के अनुरोध पर अब इसे टैंकर के पानी से लबालब कर दिया गया है।
मूर्तदक ने बताया कि गुड़ी परवा के दिन बड़ी संख्या में लोग रामकुंड में स्नान के लिए आते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले यह सूख गया। इसे देखते हुए हमने टैंकर मालिकों से इसे भरने के लिए सहयोग की अपील की। उन लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और 50-60 टैंकर पानी में ही यह लबालब भर गया।
तब जाकर लोगों ने इसमें स्नान किया। रामकुंड को हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ माना जाता है। किंवदंती है कि वनवास के दौरान भगवान राम और सीता ने यहां स्नान किया था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शाम 4.01 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। इससे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए गए।

पाकिस्तान के साथ ही अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है। केंद्र हिंदकुश की पहा़ड़ियां बताई गई हैं। पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। लाहौर, पेशावर और इस्लामाबाद में भूकंप का ज्यादा असर देखा गया है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी धरती हिली है। भारत के कई शहरों में कई मिनटों तक झटके महसूस किए। नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद समेत कई शहरों में लोग दहशत में आ गए। दिल्ली में मेट्रो कुछ समय के लिए रोक दी गई। फिलहाल धीमी गति से ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पंजाब एवं हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। दोपहर बाद 4.02 से 4.04 के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। चंडीगढ़ सहित पंजाब एव हरियाणा के विभिन्‍न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

पंजाब में चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, फरीदकाेट साहिब, अमृतसर, अबोहर, गुरदासपुर सहित पूरे राज्‍य में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब दाे मिनट के अंदर में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। हरियाणा के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके अाए। हरियाणा के जींद, अंबाला सहित विभिन्‍न इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए।

रविवार शाम 4:05 बजे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता अभी पता नहीं चल पाई है। लेकिन अचानक भूकंप आने से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए।

तिरुवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में रविवार तड़के 3.30 बजे लगी आग में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 108 हो गई है, वहीं 350 से ज्यादा घायल हैं। बुरी तरह झुलसे कई लोगों की तो पहचान मुश्किल है।

कोल्लम मंदिर हादसे में प्रशासन ने टेंपल अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर : 0474 2512344, 949760778, 949730869 जारी किए हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने केरल पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है।

कोल्लम जिले के कलेक्टर ए. शानामोबल ने बताया है कि आतिशबाजी को लेकर हो रही होड़ इजाजत नहीं थी, बावजूद इसके ऐसा हुआ। स्थानीय मीडिया ने कोल्लम जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि मंदिर प्रशासन ने ऐसी दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील इस इलाके में भारी आतिशबाजी करने के खिलाफ जारी की गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

मंदिर के पास ही पटाखों को जमा किया गया था। चिंगारी वहां पहुंचने से आग लग गई। मंदिर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, आग आतिशबाजी के दौरान मंदिर में आग लगी। रात करीब 11.45 बजे आतिशबाजी का कार्यक्रम शुरू हुआ था। नवरात्रि के चलते बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर में मौजूद थे।

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, मंदिर में हर साल आतिशबाजी का यह कार्यक्रम होता है। हर ग्रुपों के बीच आतिशबाजी की स्पर्धा होती है। इसी दौरान एक चिंगारी मंदिर में पहुंच गई और आग लग गई। मंदिर में बड़े-बड़े पर्दे लगाए गए थे, जिनसे आग तेजी से फैली।

बर्लिन: यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि पनामा और दूसरे देश धनशोधन एवं कर चोरी से लड़ने में पूरा सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। यह बयान दरअसल बड़ी संख्या में वे आंकड़े जारी होने के बाद आया है, जिनमें पाया गया है कि यह छोटा सा देश धन छिपाने का इरादा रखने वाले लोगों के लिए अब भी एक प्रमुख ठिकाना बना हुआ है।
पनामा की विधि कंपनी मोसैक फोंसेका के 1.15 करोड़ दस्तावेजों में पाया गया कि उसने हजारों लोगों और कंपनियों को कम कर वाले देशों में छद्म कंपनियां खोलने और विदेशी खाते खोलने में मदद की। चूंकि ऐसे खाते अक्सर संपत्तियों के मालिक का नाम गुप्त रखते हैं, ऐसे में इन्हें कर से बचने, धनशोधन के लिए या रिश्वत देने के लिहाज से सबसे उपयुक्त जरिया माना जाता है।

कुल 28 देशों की सदस्यता वाले यूरोपीय संघ के आर्थिक मामलों के अध्यक्ष पियरे मोस्कोविकी ने कहा, ‘इस मामले में जो धनराशि, जिन लोगों के नाम और अधिकार क्षेत्रों की बात सामने आई है, वे वाकई चौंकाने वाले हैं।’ पनामा को यूरोपीय संघ ने एक ऐसे देश के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है, जो कर मामलों में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मोस्कोविकी ने पनामा से अपील की कि ‘‘वह इस संदर्भ में अपने रूख पर दोबारा सोचे।’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे बदलने से इंकार करते हैं तो यूरोपीय संघ को उन पर उपयुक्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए।’ इस प्रकरण के सामने आने के बाद आइसलैंड के नेता की कुर्सी जा चुकी है और अर्जेंटीना एवं यूक्रेन के राष्ट्रपतियों, चीन के वरिष्ठ नेताओं, मशहूर अभिनेताओं, खिलाड़ियों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दोस्तों के लेन-देन को लेकर सवाल उठ चुके हैं। कुछ का आरोप है कि पुतिन को ऐसे खातों से अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचा है।


नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, फूलपुर से भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्या और मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला को क्रमश: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है।
बीएस येदियुरप्पा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवाए जाने के कारण वर्ष 2012 में भाजपा छोड़ दी थी, लेकिन वर्ष 2014 में वह उस समय पार्टी में लौट आए, जब प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली। भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बड़े फेरबदल के तहत नियुक्त किए गए 11 उपाध्यक्षों में भी बीएस येदियुरप्पा को शामिल किया गया था।
उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से सांसद केशव प्रसाद मौर्या की पहचना पीएम मोदी के पसंदीदा नेता के तौर पर की जाती है। केशव की पहचान भाजपा के मुकाबले विहिप और आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में ज्यादा है। उम्मीद की जा रही है कि आरएसएस विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए जमीन तैयार कर रही है। साल 2002 में शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया। उन्हें बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने हराया था। 2012 के चुनाव में उन्हें सिराथू विधानसभा से जीत मिली। यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई थी। दो साल तक विधायक रहने के बाद केशव ने फूलपुर सीट पर भी पहली बार भाजपा का झंडा फहराया।
केंद्रीय राज्य मंत्री और पंजाब के होशियारपुर से सांसद विजय सांपला को पंजाब भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है। सांपला दलित समुदाय से आते हैं। भाजपा ने उन्हें पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का प्रभार सौंपा है। माना जा रहा है कि भाजपा अनुसूचित जाति समुदाय को अपनी ओर खींचना चाहती है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, पंजाब में दलितों की सबसे बड़ी 31.9 फीसदी आबादी बसती है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गया था।

नासिक। गुडी पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालु रामकुंड में डुबकी लगाते हैं। लेकिन इस बार वे इससे वंचित रह जाएंगे, क्योंकि पिछले 130 वर्षों में पहली बार नासिक का यह पवित्र रामकुड सूख गया है। इस वर्ष राज्य में सूखा इस तरह व्याप्त है कि नासिक का रामकुंड भी पूरी तरह सूख गया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

इस कुंड के सूख जाने से श्रद्धालुओं में निराशा है और कार्यकर्ताओं व पुजारियों द्वारा नासिक नगर निगम को कुंड में पानी लाने के सुझाव दिए जा रहे हैं।

यह कुंड इस कदर सूख गया है कि बच्चे यहां क्रिकेट खेल रहे हैं। हजारों श्रद्धालु इस पवित्र कुंड में स्नान करते हैं, लेकिन अब इसके सूख जाने से सभी लोग निराश हैं।

श्री गंगा गोदावरी पंच कोटी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा, ‘ इस कुंड की तली को 2003 के कुंभमेला में कंक्रीट का बना दिया गया और इसके सूखने की समस्या का जड़ भी यही है। जब तक यह हटाया नहीं जाएगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी।‘ इस सूखे से जिला में व्यापार ही नहीं बल्कि पर्यटन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।

मुंबई। महाराष्‍ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन को रद्द करने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई जारी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को आईपीएल के पहले मैच के आयोजन की अनुमति तो दे दी थी लेकिन अन्‍य मैचों को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

इस बीच राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि अगर आईपीएल के मैच अन्‍य जगह शिफ्ट हो जाते हैं तो उन्‍हें कोई समस्‍या नहीं है। दरअसल कोर्ट ने राज्‍य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्‍य है या नहीं।

सरकार को अदालत के सामने इसे लेकर रिपोर्ट पेश करनी है। इस मुद्दे को लेकर मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि हमने अपना पक्ष कोर्ट के सामने मजबूती से रखा है। हमने कहा है कि हम मैचों के लिए पीने योग्‍या पानी नहीं देंगे। इसके बाद भी अगर मैच शिफ्ट हो जाते हैं तो हमें कोई समस्‍या नहीं।

वहीं दूसरी तरफ राज्‍य में सूखे की समस्‍या को लेकर उन्‍होंने कहा कि हमने कदम उठाए हैं ओर लातूर की स्थिति सुधारने के हम ट्रेन से वहां पानी पहुंचा रहे हैं। थाणे में भी हमारे पास सूखे से लड़ने के लिए लॉन्‍ग टर्म प्‍लान है।

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.