October 2020

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 19एक्टिव मरीज 449

कोरोना मुक्त 9440, मृत्यु 338, कुल संख्या 10,227

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 207
कोरोना मुक्त 6845मृत्यु 268, कुल संख्या 7320

🔺 बदलापुर में नए मरीज 13एक्टिव मरीज 247
कोरोना मुक्त 7012, मृत्यु 98, कुल संख्या 7357

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 136, एक्टिव 1660
कोरोना मुक्त 47,401, मृत्यु 1003, कुल संख्या 50,064
युसूफ शेख । हीरो बोधा
डोंबिवली में गुरुवार को घटी यह घटना
डोंबिवली। डोम्बिवली के कोपर इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां, गुरुवार सुबह एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिस समय इमारत गिरी उस समय करीब 75 लोग उसमें थे और सभी के सभी सुरक्षित हैं। इन 75 लोगों को सुरक्षित बचाने के पीछे 18 साल के कुणाल मोहिते की देर रात जागने और की आदत है।  कुणाल भी उसी बिल्डिंग में था लेकिन देर रात वो जाग रहा था और वेब सीरीज देख रहा था। कुणाल ने बताया है कि आमतौर पर वह रात 2 बजे तक वेब सीरीज देखने के बाद सो जाता है लेकिन उस रात उसे नींद नहीं आ रही थी। धीरे-धीरे सुबह 4 बज गए। तभी उसके घर के किचन का हिस्सा अचानक से गिरने लगा। आनन-फानन में कुणाल ने घरवालों को जगाया और बाकी लोगों को भी इसकी सूचना दी। जैसे सभी लोगों को बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली सभी समय रहते बाहर निकल गए और सभी के सभी सुरक्षित बच गए और इमारत देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता यह भी चला है कि जो बिल्डिंग गिरी है उसे 9 महीने पहले ही घतरनाक घोषित किया गया था और नोटिस चस्पा कर सभी को घर खाली करने के लिए कहा गया था। बिल्डिंग की स्थिति को लेकर कुणाल ने कहा है कि नोटिस तो मिली थी, लेकिन सभी गरीब है ऐसे में बिल्डिंग छोड़कर कहां जाएंगे।
उल्हासनगर में आज 26 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,227 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 338 हो गई है। आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9440 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.30 बताया गया है। वहीं 449 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 160, होम आयसोलेशन में 166 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6845 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 31 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7320 हो गई है। आज शहर पूर्व में 22 और पश्चिम में 9 रोगी मिले हैं। 93.51 प्रतिशत के साथ आज तक 6845 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 207 हैं। 3.66 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 268 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 31 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 29,254 पहुंच गई है। आज 153 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 122 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7357 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। यहां पर 95.31 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7012 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.35 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 247 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,438 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 20 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना मरीज 50 हजार पार
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार पार होते हुए 50,064 तक जा पहुची है इनमें 1660 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 47,401 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1003 तक पहुंच गई है। 215 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 26, कल्याण पश्चिम में 41, डोंबिवली पूर्व में 35, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 09, पिसवली में 0 तथा मोहना में 02 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 





🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 459

कोरोना मुक्त 9395, मृत्यु 336, कुल संख्या 10,190

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 30, एक्टिव मरीज 178
कोरोना मुक्त 6822मृत्यु 264, कुल संख्या 7264

🔺 बदलापुर में नए मरीज 25एक्टिव मरीज 271
कोरोना मुक्त 6952, मृत्यु 97, कुल संख्या 7320

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 159, एक्टिव 1757
कोरोना मुक्त 47,019, मृत्यु 1001, कुल संख्या 49,777
युसूफ शेख । हीरो बोधा
विजू पाटील बने स्थायी समिति सभापति
भारत (गंगोत्री) बने सभागृह नेता
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका की तिजोरी पाने के लिए पूर्व मंत्री की गलत रणनीतियों के चलते आज उल्हासनगर में भाजपा का सफाया हो गया है। जिसमें सबसे बड़ी जीत शिवसेना की ही हुई है। टीम ओमी कालानी द्वारा भाजपा से बगावत करने के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी महापौर चुनाव में हार के बाद लगातार मनपा के हर समिति में हार का सामना भाजपा को करना पड़ा क्योंकि भाजपा नगरसेवक ही अब बगावत पर उतर आए हैं। स्थायी समिति चुनाव में भाजपा के बागी नगरसेवक विजय पाटील ने भाजपा की नगरसेविका जया प्रकाश माखीजा को एक वोट से हरा दिया है। इस हार में सबसे अहम भूमिका रही भाजपा नगरसेवक प्रकाश नाथानी ने उन्होंने भी भाजपा से बगावत करते हुए स्थायी समिति सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया जिससे शिवसेना को कामयाबी मिली। सूत्रों से खबर मिली है कि विधायक कुमार आयलानी के कहने पर नाथानी ने इस्तीफा दिया है। ऐसी चर्चा भाजपाईयों में भी चल रही थी क्योंकि वो चुनाव प्रक्रिया में नदारद थे जबकि शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे इस चुनाव की सारी प्रक्रिया अपने हाथ में लिए हुए थे। श्री शिंदे ने राकांपा के भारत राजवानी (गंगोत्री) को सभागृह नेता नियुक्त किया और कहा कि सेना ने जो वादा किया है उसके अनुसार उन्हें पद दिया गया है। मनपा मुख्यालय के बाहर राकांपाईयों की भीड़ देखकर लग रहा था कि राजवानी शक्ति प्रदर्शन करके आगामी 2022 का संकेत दे रहे हैं। भाजपा एक तरफ हार पर चिंतन कर रही है तो वहीं शिवसेना द्वारा पूर्व मंत्री का वर्चस्व खत्म करके राहत की सांस ले रही है। पूर्व मंत्री द्वारा स्थानीय नेताओं को खरी खोटी भी सुनाई गई है क्योंकि जीत की उनकी रणनीति हार में कब बदल गई पता ही नहीं चला। चार अन्य प्रभाग समितियों में सभापति बने * प्रभाग समिति-1 में भाजपा (टीओके) की जयश्री पाटील * प्रभाग समिति-2 में भाजपा (टीओके) की शुभांगी निकम * प्रभाग समिति-3 भाजपा (साई पक्ष) की ज्योति पिंटो बठिजा * प्रभाग समिति-4 में कांग्रेस की अंजली सालवे का समावेश है।

उल्हासनगर में आज 32 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,190 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 336 हो गई है। आज 32 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9395 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.20 बताया गया है। वहीं 459 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 159, होम आयसोलेशन में 153 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6822 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 30 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7264 हो गई है। आज शहर पूर्व में 25 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 93.91 प्रतिशत के साथ आज तक 6822 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 178 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 264 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 36 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,968 पहुंच गई है। आज 130 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 100 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7320 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.32 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.97 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6952 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 271 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,353 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 25 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 159 मरीज मिले
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 159 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के करीब 49,777 तक जा पहुची है इनमें 1757 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 47,019 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1001 तक पहुंच गई है। 230 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 35, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 3 तथा मोहना में 04 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 28एक्टिव मरीज 468

कोरोना मुक्त 9363, मृत्यु 335, कुल संख्या 10,166

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 175
कोरोना मुक्त 6797मृत्यु 262, कुल संख्या 7234

🔺 बदलापुर में नए मरीज 48एक्टिव मरीज 276
कोरोना मुक्त 6922, मृत्यु 97, कुल संख्या 7295

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 197, एक्टिव 1829
कोरोना मुक्त 46,789, मृत्यु 1000, कुल संख्या 49,618
युसूफ शेख । हीरो बोधा
शिवसेना भी भाजपा की राह पर 
स्थानीय नेता नहीं ले पाते कोई निर्णय
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका की तिजोरी पाने के लिए राजनीति किसी भी मोड़ पर आ जाती है और जीती हुई बाजी को हार में बदल देती है। हालांकि हार और जीत का फैसला तो गुरुवार 29 अक्टूबर को तय होगा लेकिन भाजपा नगरसेवकों की नाराजगी भाजपा को ही भारी पड़ रही है। मंगलवार को भाजपा के नगरसेवक और स्थायी समिति के सदस्य डॉ. प्रकाश नाथानी ने सभापति न बनाए जाने से नाराज होकर स्थायी समिति के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जिससे सभापति पद पाने हेतु भाजपा अब अल्पमत में आ गई है। इससे पूर्व ही भाजपा नगरसेवक विजू पाटील द्वारा शिवसेना की मदद से नामांकन पत्र दाखिल किया है इससे अब उनके सभापति बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस राजनीति खेल में माहिर खिलाड़ी प्रकाश माखीजा जिन्होंने अपनी पत्नी को सभापति बनाने के लिए जो मेहनत व सैटिंग की थी वो पूरी तरह बेकार हो गई है। वहीं पूर्व मंत्री रविंद्र चव्हाण का भी मनपा पर वर्चस्व खत्म होते जा रहा है दूसरों को भरोसे पर रखने वाले स्वयं ही बेभरोसे हो गए हैं। उल्हासनगर शहर की राजनीति डोंबिवली में बैठकर चलाने वाले पूर्व मंत्री से शिवसेना ही नहीं बल्कि भाजपाई भी बेहद नाराज हैं क्योंकि शहर के कई नेता उनकी कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं हर छोटा फैसला डोंबिवली से होकर आता था, जिसका असर अब शिवसेना में भी दिखाई दे रहा है अगर फैसला शहर के नेता करेंगे तो शहर का विकास होगा अन्यथा इस खरीद फरोख्त की राजनीति में शहर विकास ठप्प रहेगा। शहर की कमान स्थानीय नेताओं के पास नहीं बल्कि मंत्रियों के पास है। पूर्व चव्हाण के फैसलों से उनके ही खेमे नाराज होने से आज उनका वर्चस्व शहर में खत्म हो गया पहले टीओके और अब भाजपा।
ज्ञात हो कि 29 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे ठाणे जिलाधिकारी के समक्ष स्थायी समिति के सभापति पद का चुनाव होना है। स्थायी समिति में कुल 16 सदस्य हैं जिसमें से भाजपा के पास 9 और शिवसेना, आरपीआय, राकांपा और कांग्रेस मिलाकर 7 सदस्य हैं। मनपा में महापौर शिवसेना और उपमहापौर आरपीआय का ऐसे में स्थायी समिति पर भाजपा का ही कब्जा बहुमत के आधार पर रहा है। जिसको देखते हुए भाजपा में आपसी नाराजगी का फायदा उठाकर शिवसेना ने भाजपा में फूट डालकर सदस्यों को अपनी तरफ कर लिया है और भाजपा के सदस्य विजू पाटील को नामांकन पत्र दाखिल कराया और पहले से ही उनके पास एक और नाराज सदस्य मौजूद था जिससे इस्तीफा दिलाकर उन्होंने भाजपा की हार पक्की कर ली। इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका प्रकाश माखीजा को लगा है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पूर्व ही अपने पत्ते फीट कर रखे थे जो शिवसेना और भाजपा के नाराज सदस्यों को रास नहीं आए और बाजी ही पलट दी। खरीद फरोख्त की राजनीति भी हो चुकी थी लेकिन अब पछताए क्या जब चिडिय़ा चुग गई खेत। भाजपा को अभी भी आगामी 29 अक्टूबर को जीत की आस है। गुरुवार को शहर की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है इसका इंतजार सभी को रहेगा।
उल्हासनगर में आज 28 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 28 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,166 हो गई है। आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 335 ही है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9363 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.10 बताया गया है। वहीं 468 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 157, होम आयसोलेशन में 157 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6797 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7234 हो गई है। आज शहर पूर्व में 25 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 93.95 प्रतिशत के साथ आज तक 6797 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.41 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 175 हैं। 3.62 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 262 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 33 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,829 पहुंच गई है। आज 153 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 120 नेगेटिव और 33 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 48 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 48 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7295 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6922 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 276 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,244 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 17 नेगेटिव और 48 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में मृतकों की संख्या पहुंची 1000
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 197 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के करीब 49,618 तक जा पहुची है इनमें 1829 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 46,789 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है। 301 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 37, कल्याण पश्चिम में 50, डोंबिवली पूर्व में 59, डोंबिवली पश्चिम में 34, मांडा टिटवाला में 08, पिसवली में 2 तथा मोहना में 07 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 489

कोरोना मुक्त 9314, मृत्यु 335, कुल संख्या 10,138

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 164
कोरोना मुक्त 6775मृत्यु 262, कुल संख्या 7201

🔺 बदलापुर में नए मरीज 31एक्टिव मरीज 268
कोरोना मुक्त 6882, मृत्यु 97, कुल संख्या 7247

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 130, एक्टिव 1934
कोरोना मुक्त 46,488, मृत्यु 999, कुल संख्या 49,421
युसूफ शेख । हीरो बोधा
राज्य सरकार की मांग
मुंबई। मराठा आरक्षण पर उप-कैबिनेट कमिटी की अध्यक्षता करने वाले महाराष्ट्र के राज्य मंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपीली करना चाहेगी कि आरक्षण केस पर लगा स्टे हटाकर मामले की सुनवाई एक संवैधानिक पीठ के माध्यम से की जाए। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच द्वारा की जानी है। इससे पहले 9 सितंबर को अदालत ने मराठा समुदाय के लोगों को नौकरियों व शिक्षा में आरक्षण पर आंतरिक रोक लगा दी थी। महाराष्ट्र सरकार ने मामले को संवैधानिक पीठ में भेजने के लिए याचिका दी थी जिसे अदालत ने विचार के लिए अपने पास रख लिया है।

मराठा आरक्षण पर लगे स्टे पर सुनवाई मंगलवार (27.10.2020) को तीन जजों की पीठ में होनी है। राज्यमंत्री चह्वान ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे आरक्षण मामले पर स्टे लगाने वाली तीन जजों की पीठ की बजाए मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजा जाना चाहिए। संवैधानिक बेंच बनाने की हमारी मांग चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पास पेंडिंग है।

ओबीसी नहीं एसईबीसी कोटा मांग रहे मराठा- भाजपा
इसी बीच महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता व सांसद सम्भाजी छत्रपति ने मीडिया से कहा है कि माराठा समुदाय ओबीसी कैटेगरी के तहत आरक्षण नहीं मांग रहा बल्कि मराठा समुदाय को सामाजिक, आर्थिक पिछड़ा वर्ग(SEBC) के तहत आरक्षण दिया जाए। राज्यसभा सांसद सम्भाजी ने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में मराठा समुदाय की ओर से अपना पक्ष रहे और समुदाय आरक्षण दिलाए।

2018 में हुआ था जोरदार आंदोलन
मराठा समुदाय के लोगों ने 2018 में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर पूरे महाराष्ट्र में जोरदार आंदोलन किया था।

उल्हासनगर में आज 53 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,138 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 335 हो गई है। आज 53 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9314 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.87 बताया गया है। वहीं 489 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 166, होम आयसोलेशन में 173 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6775 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7201 हो गई है। आज शहर पूर्व में 8 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 94.08 प्रतिशत के साथ आज तक 6775 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 164 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 262 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 39 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,677 पहुंच गई है। आज 67 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 51 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 31 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 31 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7247 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6882 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 268 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,191 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 22 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 130 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49,421 तक जा पहुची है इनमें 1934 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 46,488 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है 219 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 22, कल्याण पश्चिम में 48, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 02, पिसवली में 0 तथा मोहना में 04 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.