वन मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दिया, उल्हासनगर में नए मरीज 10 एक्टिव 124, अंबरनाथ में नए मरीज 24, एक्टिव 135
🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 124
कोरोना मुक्त 11,344, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,839
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 24, एक्टिव मरीज 135
कोरोना मुक्त 8364, मृत्यु 315, कुल संख्या 8814
🔺 बदलापुर में नए मरीज 32, एक्टिव मरीज 186
कोरोना मुक्त 9616, मृत्यु 127, कुल संख्या 9929
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 178, एक्टिव 1646
कोरोना मुक्त 60,303, मृत्यु 1169, कुल संख्या 63,138
हीरो बोधा / करण बोधा
टिकटॉक स्टार की आत्महत्या केस में आ रहा नाम
मुंबई। 22 वर्षीय टिकटॉक स्टार की आत्महत्या केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है। वन मंत्री राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कैबिनेट से अपना इस्तीफा सौंपा। सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष राठौड़ के बहाने उद्धव सरकार को घेरने की तैयारी में था। राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही 'गंदी राजनीति' की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। राठौड़ ने कहा, ''मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।'' उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि सच सामने आ सके। युवती बीड जिले की निवासी थी और पुणे के हडपसर क्षेत्र में स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई थी। युवती, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर अपने वीडियो डालने के कारण लोकप्रिय थी। युवती की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर राठौड़ का नाम जोड़ा जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी आरोप लगाए थे। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एफआईआर में देरी को लेकर सवाल उठाए थे। बीजेपी का कहना था कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि पुणे पुलिस दबाव में है और निष्पक्ष जांच नहीं कर पा रही है। बीजेपी के नेताओं ने राज्य में कई जगह प्रदर्शन भी किया था। साथ ही यह भी कह दिया था कि यदि राठौड़ इस्तीफा नहीं देते हैं तो विधानसभा का सत्र नहीं चलने दिया जाएगा। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मंत्री का इस्तीफा काफी नहीं होगा और राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। सोशल मीडिया में कथित तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो क्लिप्स वायरल होने के बाद बीजेपी ने राठौड़ को घेरना शुरू कर दिया था। राठौड़ के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने खुद अपना इस्तीफा सौंपा है, मुख्यमंत्री अपना फैसला लेंगे। हम चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। यदि कोई दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो और यदि दोषी नहीं है तो यह भी जनता के सामने आना चाहिए।
उल्हासनगर में आज 5 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,839 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,344 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.82 बताया गया है। वहीं 124 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। मनपा ने शहरवासियों को सूचित किया है कि अगर 5 से अधिक कोरोना के मरीज मिलेंगे तो हम बिल्डिंग सील करेंगे। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।
अंबरनाथ में 8364 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 24 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8814 हो गई है। 94.89 प्रतिशत के साथ आज तक 8364 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.53 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 135 हैं। मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 11 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 42,741 पहुंच गई है। आज 202 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 178 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 32 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9929 हो गई है। मृतकों का 1.27 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 127 हो गई है।यहां पर 96.84 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9616 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 186 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,313 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 50 नेगेटिव और 32 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 178 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,138 तक जा पहुची है इनमें 1646 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 60,303 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1169 तक पहुंच गई है। 124 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 46, डोंबिवली पूर्व में 75, डोंबिवली पश्चिम में 36, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal