June 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 84

कोरोना मुक्त 20,194, मृत्यु 506, कुल संख्या 20,784

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 122

कोरोना मुक्त 19,088, मृत्यु 516, कुल संख्या 19,726

💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 175

कोरोना मुक्त 20,555, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,077

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 133, एक्टिव 1096

कोरोना मुक्त 1,32,662, मृत्यु 2184, कुल 1,36,319

हीरो बोधा / करण बोधा
मनपा आयुक्त की प्रशासकीय कार्य पर कोई पकड़ नहीं
उल्हासनगर उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में कोरोना के चलते कई प्रलंबित काम हर विभाग में पड़े हुए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि मनपा आयुक्त प्रशासन को कड़क रखने के बजाय पूरी तरह ढील दिए हुए हैं। मंगलवार को मनपा मुख्यालय में कार्यालय के समय समाप्ति से पूर्व ही कई अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय से ऐसे भाग रहे थे जैसे स्कूल में छुट्टी से पहले ही घंटी बज गई हो। 
उल्हासनगर मनपा में क्लास 1 से 3 के लिए काम पर आने का समय सुबह 9.45 से 6.15 तक है लेकिन यहां पर अधिकारियों व कर्मचारियों पर समय का कोई नियम नहीं हैै कोई भी कभी भी आता है और कभी भी जाता है। कई कर्मचारी तो लंच के बाद आते ही नहीं। प्रशासन पर आयुक्त द्वारा किसी भी तरह के नियम को लेकर सख्ती न होने के कारण आज शहरवासियों के कई कार्य प्रलंबित हैं। मंगलवार शाम 5.50 को मनपा मुख्यालय के बाहर अधिकारी व कर्मचारी इस तरह से भाग रहे थे जैसे कल उन्हें वापस आना ही नहीं है। आएंगे भी लेट और जाएंगे भी जल्दी इस तरह के अजब कारोबार पर सख्ती की आवश्यकता है। लंच के दौरान तो कई अधिकारी व कर्मचारी खाना खाके सैर करने बाहर चले जाते हैं और जब मुख्यालय बंद होने का समय होता है उससे कुछ ही देर पहले आएंगे और गप्पे हाकेंगे। वहीं उन अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनता का कार्य करने के बजाय निजी कामों में ज्यादा व्यस्त होते हुए देखा जाता है। जनता की सेवा के लिए बनाए गए महानगरपालिका को वो दुकान समझकर कारोबार करते हैं ना कि सेवा। मनपा आयुक्त को चाहिए कि अधिकारियों व कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएं ताकि शहरवासियों के हर विभाग में बिना भ्रष्टाचार के काम हो सके। हर वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों से आते और जाते समय टाइमिंग पंच करना अनिवार्य हो। ऐसी मांग की गई है।
उल्हासनगर में 10 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,784 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 506 हो गई है। आज 04 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,194 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.16 बताया गया है। वहीं 84 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 54 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3197 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 6847 तथा 45 वर्ष से अधिक 59,013 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 12 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,726 हो गई है। 96.76 प्रतिशत के साथ आज तक 19,088 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 122 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 516 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,01,070 पहुंच गई है। आज 208 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 198 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,762 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 6080 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,077 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.52 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,555 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.83 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 175 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 55,809 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 220 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 133 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 133 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,319 तक जा पहुंची है इनमें 1096 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,662 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2184 तक पहुंच गई है। 99 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 21, कल्याण पश्चिम में 33, डोंबिवली पूर्व में 43, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 11, पिसवली में 2 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 81

कोरोना मुक्त 20,190, मृत्यु 503, कुल संख्या 20,774

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 122

कोरोना मुक्त 19,077, मृत्यु 515, कुल संख्या 19,714

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 173

कोरोना मुक्त 20,539, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,059

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 71, एक्टिव 1034

कोरोना मुक्त 1,32,563, मृत्यु 2182, कुल 1,36,186

हीरो बोधा / करण बोधा
मनपा आयुक्त व्यस्त, प्रभाग अधिकारी व ठेकेदार मस्त
भाजपा, शिवसेना, TOK व RPI के कार्यकर्ता बनाम ठेकेदार धड़ल्ले से कर रहे कार्य
उल्हासनगर उल्हासनगर महानगरपालिका का अंधा कानून अभी से नहीं बल्कि की दशकों से देखा जा रहा है। 90 के दशक में बनाई गई पुरानी अवैध इमारतें जो अब धोकादायक हो गई हैं उन्हें नोटीस देकर खाली करना तथा उन्हें तोड़ने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन वर्तमान में शहर में जो नई अवैध इमारतें-लोडबैरिंग बनाई जा रही हैं उन पर सैटिंग करके उन अवैध निर्माणों को अनुमति दी जा रही है जो भविष्य में इसी तरह से शहरवासियों के लिए समस्या बनेगी। जो गलती प्रशासन व लोगों ने नेताओं व ठेकेदारों के फायदे के लिए की थी वो ही गलती दोहराई जा रही है।
उल्हासनगर शहर में प्राॅपर्टी मार्केट धडाम से गिर गया है लेकिन बिल्डर, नेता व नगरसेवक इसे फिरसे उठाने के लिए पुरानी इमारतें ले रहे हैं। कैम्प-5 में प्रभात गार्डन के पास नेताजी परिसर में लिटिल होम नामक पुरानी ईमारत बिल्डर मनोज जगवानी ने खरीदी है मनपा का नोटीस आने के बाद उसे तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। वहीं प्रभाग-4 के अधिकारियों ने कैम्प 5 पुराने बस स्टाॅप के पास खाली प्लाॅट जहां गुंडे कब्जा करके बाउंड्री लगा रहे थे उनका काम बंद कराया है। शहर में इसी तरह अब खाली प्लाॅट पुरानी इमारतों व धोकादायक इमारतों के लिए बिल्डर व नेता सक्रिय हो गए हैं। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक इमारतों को बिल्डरों ने खरीद भी लिया है। लेकिन बेघर हुए व होने वाले लोगों के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिंधी समाज एक बार फिर मुसीबत में आ गया है।
भाजपा-टीओके के ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले
मनपा प्रशासन जहां कोरोना व धोकादायक इमारतों में व्यस्त है तो प्रभाग समिति के अधिकारी व ठेकेदार अवैध निर्माणों में मस्त हो गए हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। अवैध निर्माण को अंजाम देने में सबसे आगे भाजपा व टीओके के कार्यकर्ता बनाम ठेकेदार हैं उनमें भाजपा के ठेकेदार प्रकाश माखीजा, दिलीप पंजाबी, बाबू माखीजा, महेश तन्ना, आरएस ग्रुप के हरेश जग्यासी, हनिष व धीरज चंचलानी, राजू शेरा, चेतन मंगलानी, गोर्धन जयसिंघानी, अमित, बच्चन तोमर, राजा तिवारी, टीओके के सुंदर, बंटी, बाबू गुप्ता शिवसेना व आरपीआय के जय, ठाकुर आदि का समावेश है। प्रभाग अधिकारी से सांठ-गांठ करके अवैध निर्माण को अंजाम दिया जाता है जो भविष्य में इन्हीं पुरानी इमारतों की तरह हाल देखने को मिलेगा तब उसका जिम्मेदार कौन होगा? शहर के नेता व ठेकेदार मोटी रक्कम लेकर आम जनता को लूट रहे हैं।
 
उल्हासनगर में 8 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,774 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 503 हो गई है। आज 05 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,190 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.19 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 51 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3187 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 6367 तथा 45 वर्ष से अधिक 57,840 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,714 हो गई है। 96.76 प्रतिशत के साथ आज तक 19,077 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 122 हैं। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 515 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,846 पहुंच गई है। आज 201 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 190 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,744 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5830 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,059 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,539 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 173 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 55,272 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 269 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 71 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,186 तक जा पहुंची है इनमें 1034 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,563 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2182 तक पहुंच गई है। 42 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 80

कोरोना मुक्त 20,185, मृत्यु 501, कुल संख्या 20,766

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 140

कोरोना मुक्त 19,051, मृत्यु 512, कुल संख्या 19,703

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 173

कोरोना मुक्त 20,527, मृत्यु 345, कुल संख्या 21,045

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 60, एक्टिव 1036

कोरोना मुक्त 1,32,521, मृत्यु 2181, कुल 1,36,115

हीरो बोधा / करण बोधा
विट्ठलवाड़ी पुलिस की सतर्कता से टल गई डकैती
उल्हासनगर मुथुट फाइनेंस बैंक पर डकैती डालते हुए 7 डकैतों को विट्ठलवाड़ी पुलिस ने रंंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उनके पास से विविध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए गए हैं. उल्हासनगर-4 परिसरमें न्यू शिवम अपार्टमेंट स्थित मुथूट फायनेंस बैंक में रात के समय 7 डकैत डकैती डाल रहे थे. डकैतों ने बैंक की दीवार में सेंधमारी कर ली थी. डकैतों ने पूर्व योजना के अनुसार बैंक के पास की दुकान को किराए पर लिया था. यहां इन लोगों ने कुछ दिन फल विक्री का व्यवसाय किया. इसी दौरान ये यहां रहकर बैंक की रेकी भी कर रहे थे. रविवार की रात डकैतों ने बैंक में डाका डालने की शुरूआत की. इसी दौरान परिसर में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को यहां से कुछ आवाज आई. हालाद को संदेहास्पद पाकर पुलिस जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने डकैतों से कहा कि दुकान का शटर खोलो अन्यता ताला तोड़ दिया जाएगा. पुलिस के आ जाने का पता चलते ही एक डकैत ने शटर खोला. भीतर देखा तो बैंक और फ्रुट की दुकान के बीच की दीवार में बड़ा छेद किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल पंचनामा करते हुए डकैतों को हिरासत में ले लिया. डकैतों के पास से पुलिस ने डकैती के काम आने वाले गैस सिलेंडर, गैस कटर, हथौड़ा, पिस्टल, तलवार आदि सामान जब्त किए. गिरफ्तार किए गए डकैतों के नाम जहीर अहमद, इमामउद्दिन कासीम खान, रिजाउल शेख, रामासिंग, काळू शेख, तपन मंडल एवं आजीम शेख  है. ये सभी डकैत झारखंड एवं उत्तर प्रदेश, नेपाल के रहनेवाले हैं और ये सभी शातिर आरोपी हैं. इन पर देश के विविध भागों में अपराध दर्ज हैं. सभी आरोपियों को न्यायालयात में पेश करने पर ७ दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 
उल्हासनगर में 13 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,766 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 501 हो गई है। आज 07 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,185 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.20 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 7 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3177 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 5725 तथा 45 वर्ष से अधिक 56,900 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,703 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 19,051 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 140 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 512 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,648 पहुंच गई है। आज 153 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 147 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,744 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5464 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,045 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 345 हो गई है। यहां पर 97.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,527 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 173 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,981 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 281 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 60 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,115 तक जा पहुंची है इनमें 1036 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,521 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2181 तक पहुंच गई है। 89 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 20, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 09, एक्टिव मरीज 77

कोरोना मुक्त 20,178, मृत्यु 498, कुल संख्या 20,753

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 142

कोरोना मुक्त 19,044, मृत्यु 510, कुल संख्या 19,696

💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 162

कोरोना मुक्त 20,525, मृत्यु 344, कुल संख्या 21,031

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 92, एक्टिव 1065

कोरोना मुक्त 1,32,432, मृत्यु 2181, कुल 1,36,055

हीरो बोधा / करण बोधा
50 लाख को संक्रमण, 5 लाख बच्चों पर असर
मुंबई देश में कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बीच ही इसकी तीसरी लहर के आने की आशंका जाहिर की गई है। इस बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंताएं और बढ़ा दी है और यह एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसी कारण तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र पर है। कोरोना की तीसरी लहर महाराष्ट्र में 50 लाख लोगों को संक्रमित कर सकती है और इसमें से 10 फीसदी यानी 5 लाख बच्चे हो सकते हैं। इतना ही नहीं तीसरी लहर के दौरान राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है। शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संबंधी नए नियमों का ऐलान करने से पहले ही इन आशंकाओं को लेकर एक्सपर्ट्स और टास्कफोर्स से चर्चा की है। महाराष्ट्र के फूड ऐंड ड्रग मिनिस्टर राजेंद्र शिंगणे ने कहा, 'करीब पांच लाख बच्चे संक्रमित हो सकते हैं और इनमें से ढाई लाख बच्चों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ सकता है। इस हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान इसपर चर्चा हुई है।'
महाराष्ट्र पर इतना खतरा क्यों?
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र को क्यों है। उन्होंने बताया, 'जब वायरस शरीर में अपनी कॉपियां बनाता है, तो वह अपने लंबे समय तक जीवित रहने के लिए उसमें कुछ बदलाव लाता है।' उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की लहरे आना अब चिंता का विषय नहीं है लेकिन हमने अपने लापरवाही भरे व्यवहार से लहरों को गंभीर होने दिया, यह चिंता का विषय है।
महाराष्ट्र के इन जिलों पर खतरा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अभी भी संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर है, जो कि चिंता का विषय है। इन जिलों में रायगढ़, संगली, सिंधुदुर्ग, सतारा, पुणे, रत्नागिरी, कोल्हापुर, पालघर और उस्मानाबाद शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में फिर से प्रतिबंध लागू करना अच्छा कदम है।
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला अप्रैल के एक नमूने में मिला था, जिससे यह पता लगा कि यह वेरिएंट राज्य में काफी समय से है। हालांकि, अब राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं और शुक्रवार को इस वेरिएंट से संक्रमित एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,753 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 498 हो गई है। आज 08 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,178 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.23 बताया गया है। वहीं 77 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 2, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3177 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 5725 तथा 45 वर्ष से अधिक 56,900 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,696 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 19,044 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 142 हैं। मृतकों की कुल संख्या 510 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,480 पहुंच गई है। आज 230 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 215 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,585 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव4 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,031 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 344 हो गई है। यहां पर 97.59 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,525 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 162 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,679 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 256 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 92 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,055 तक जा पहुंची है इनमें 1065 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,432 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2181 तक पहुंच गई है। 110 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 30, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 78

कोरोना मुक्त 20,170, मृत्यु 496, कुल संख्या 20,744

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 137

कोरोना मुक्त 19,034, मृत्यु 510, कुल संख्या 19,681

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 158

कोरोना मुक्त 20,515, मृत्यु 340, कुल संख्या 21,013

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 93, एक्टिव 1085

कोरोना मुक्त 1,32,322, मृत्यु 2179, कुल 1,35,963

हीरो बोधा / करण बोधा
राज्य सरकार लोगों को बरगला रही
मुंबई महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गरमाता जा रहा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर राज्य भर में 'चक्का जाम किया। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो स्थानीय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लागू करेंगी और अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो वो राजनीति से रिटायर हो जाएंगे।वेराइटी स्क्वायर चौक पर प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार लोगों को यह कहकर बरगला रही थी कि वो यह मुद्दा संसद में उठाएगी। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि यह मुद्दा राज्य स्तर पर हल किया जा सकता है। राज्य सरकार कानून बनाकर स्थानीय निकायों में आरक्षण को लागू कर सकती है। बता दें कि पार्टी ने पहले ही घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 1,000 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने गृह जिले नागपुर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ठाणे में प्रदर्शन में शामिल हुए। इन प्रदर्शनों के कारण ठाणे को मुंबई से जोड़ने वाला सड़का मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। पुणे में प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि यदि भाजपा की मांग पूरी नहीं होती है, तो पार्टी भविष्य में और बड़े प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बरकरार रखने में नाकाम रही। मुंडे ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण को हासिल करने में नाकाम रही, जो कि समुदाय के उत्थान के लिए आवश्यक है। मुंडे ने आरोप लगाया कि जब ओबीसी आरक्षण संबंधी मामला अदालत में लंबित था, तब राज्य सरकार सहकारी क्षेत्र में चुनाव सहित विभिन्न चुनावों को टालती रही और अदालत ने जब आरक्षण समाप्त कर दिया, उसे बाद ही चुनावों की घोषणा की गई।  उन्होंने कहा कि 'हम मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण बहाल किया जाए और तब तक कोई चुनाव नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर हमारे साथ मिलकर चुनाव आयोग से संपर्क करे।' एक अन्य भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस मामले को लेकर मुंबई में राज्य सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल साल 2019 में भाजपा-शिवसेना सरकार ने स्थानीय निकायों में ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण दिया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा था कि महाराष्ट्र में संबंधित स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के लिए आरक्षित कुल सीटों के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति अधिनियम 1961 के भाग 12 (2)(सी) की व्याख्या करते हुए ओबीसी के लिए संबंधित स्थानीय निकायों में सीटों का आरक्षण प्रदान करने की सीमा से संबंधित राज्य चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2018 और 2020 में जारी अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया था। अब भाजपा का आरोप है कि एमवीए सरकार की निष्क्रियता के कारण यह आरक्षण रद्द हुआ।  राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने धुले, नंदुरबार, वाशिम, अकोला और नागपुर जिलों में उपचुनावों की घोषणा की है और जिला परिषद की 85 सीटें और 144 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा ने मांग की है कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय का तत्काल रूख कर पांच जिलों में जिला परिषद उपचुनाव स्थगित करने का अनुरोध करे।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,744 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 496 हो गई है। आज 07 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,170 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.23 बताया गया है। वहीं 78 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 56 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6298 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3135 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 4247 तथा 45 वर्ष से अधिक 55,801 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 14 नए मरीज3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,681 हो गई है। 96.71 प्रतिशत के साथ आज तक 19,034 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 137 हैं। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 510 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,232 पहुंच गई है। आज 210 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 196 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,585 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,013 हो गई है। मृतकों का 0.75 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.63 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,515 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 158 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,403 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 298 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 93 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,963 तक जा पहुंची है इनमें 1085 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,322 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2179 तक पहुंच गई है। 154 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 12, कल्याण पश्चिम में 33, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 02, एक्टिव मरीज 81

कोरोना मुक्त 20,158, मृत्यु 492, कुल संख्या 20,731

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 09, एक्टिव मरीज 127

कोरोना मुक्त 19,019, मृत्यु 507, कुल संख्या 19,653

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 171

कोरोना मुक्त 20,468, मृत्यु 340, कुल संख्या 20,979

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 72, एक्टिव 1183

कोरोना मुक्त 1,32,034, मृत्यु 2177, कुल 1,35,771

हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना वैक्सीनः हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को गुरुवार को बताया कि मुंबई में अब तक 2000 से अधिक लोग कोविड-19 टीकाकरण के फर्जी शिविरों के शिकार बने हैं। राज्य सरकार के अधिवक्ता मुख्य लोक अभियोजक दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि शहर में अब तक कम से कम नौ फर्जी शिविरों का आयोजन किया गया और इस सिलसिले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने इस मामले में जारी जांच संबंधी स्थिति रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल की। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जी एस कुलकर्णी की पीठ को महाराष्ट्र की ओर से सूचित किया गया पुलिस ने अब तक 400 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और जांचकर्ता आरोपी चिकित्सक का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उपनगर कांदीवली की एक आवासीय सोसाइटी में फर्जी टीकाकरण शिविर लगा था, उसी मामले में एक चिकित्सक आरोपी है।
कुछ आरोपियों की हो चुकी है पहचान
ठाकरे सरकार ने कहा, कम से कम 2,053 लोग इन फर्जी टीकाकरण शिविरों का शिकार बने। इन शिविरों के आयोजन के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। कुछ आरोपियों की पहचान हो चुकी है, वहीं अनेक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीठ ने राज्य की रिपोर्ट स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार और निगम अधिकारियों को इस बीच पीड़ितों में फर्जी टीकों के दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए उनकी जांच करवाने के लिए कदम उठाने चाहिए। 
कोर्ट ने जाहिर की चिंता
कोर्ट ने कहा, 'हमारी चिंता इस बात को लेकर है कि टीका लगवाने (फर्जी टीकाकरण शिविरों में) वाले इन लोगों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें क्या लगाया गया और फर्जी टीके का क्या असर पड़ा? पीठ ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि राज्य सरकार ने निजी आवासीय सोसाइटियों, कार्यालयों आदि में टीकाकरण शिविर आयोजित करने संबंधी विशेष दिशा-निर्देश तय नहीं किए हैं वह भी तब जबकि अदालत इस बारे में इस महीने की शुरुआत में आदेश दे चुकी है।
टीका लगने के कई दिन बाद मिला प्रमाण पत्र
बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने बताया, हमें पता चला है कि जिस दिन लोगों को फर्जी टीका लगाए गए, उन्हें टीकाकरण प्रमाण-पत्र उसी दिन नहीं दिए गए। बाद में ये प्रमाण-पत्र तीन अलग-अलग अस्पतालों के नाम पर जारी किए गए। तब जाकर लोगों को यह अहसास हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ है। 
बीएमसी ने सीरम को भी लिखा पत्र
इन अस्पतालों ने कहा कि उन शिविरों में जिन शीशियों का इस्तेमाल हुआ वे उन्होंने उपलब्ध नहीं करवाई थीं। हमने इस बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी पत्र लिखा है। अदालत ने बीएमसी और राज्य सरकार से कहा कि वे इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 29 जून को अदालत के सवालों और निर्देशों से संबंधित जवाब के साथ अपने हलफनामे दाखिल करें। 
उल्हासनगर में 2 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,731 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 492 हो गई है। आज 06 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,158 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.24 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 57 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6223 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3095 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 4381 तथा 45 वर्ष से अधिक 54,093 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,653 हो गई है। 96.77 प्रतिशत के साथ आज तक 19,019 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 127 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 507 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 99,817 पहुंच गई है। आज 218 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 209 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,384 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,979 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.56 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,468 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 171 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 53,795 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 320 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 72 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,771 तक जा पहुंची है इनमें 1183 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,034 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2177 तक पहुंच गई है। 78 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 27, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.