रियो डी जेनेरियो।
स्पेन की कैरोलीन मारिन ने भारत की सुपर गर्ल पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल के फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि सिंधु ने सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया। मारिन ने 19-21, 21-12, 21 15 से मुकाबला जीता।यहां पर मुकाबले का आंखों देखा हाल
तीसरा गेम
शाम 8.59 बजेः मारिन तीसरा गेम 21-15 से जीता
शाम 8.53 बजेः मारिन ने प्वाइंट जीता, 16-13 से आगे
शाम 8.46 बजेः मारिन ने लगातार तीन प्वाइंट जीते, 14-11 से आगे
शाम 8.46 बजेः मारिन 11-10 से आगे
शाम 8.44 बजेः सिंधु ने दो प्वाइंट लगातार जीते, स्कोर 10-10 से बराबर
शाम 8.40 बजेः सिंधु ने तीन प्वाइंट लगातार जीते, मारिन 9-7 से आगे
शाम 8.39 बजेः मारिन ने प्वाइंट जीता, स्कोर 9-4
शाम 8.37 बजेः सिंधु ने प्वाइंट जीता, मारिन 7-3 से आगे
शाम 8.33 बजेः मारिन ने प्वाइंट जीता, स्कोर 6-1
शाम 8.29 बजेः मारिन ने प्वाइंट जीता, स्कोर 4-1
शाम 8.29 बजेः मारिन ने पहला प्वाइंट जीता
दूसरा गेम
शाम 8.24 बजेः मारिन ने दूसरा गेम 21-12 से जीता
शाम 8.24 बजेः मारिन 18-11 से आगे
शाम 8.09 बजेः मारिन 18-9 से आगे
शाम 8.22 बजेः सिंधु ने हासिल किया प्वाइंट, मारिन 17-9 से आगे
शाम 8.19 बजेः सिंधु ने हासिल किया प्वाइंट, मारिन 14-7 से आगे
शाम 8.18 बजेः सिंधु ने हासिल किया प्वाइंट, मारिन 13-6 से आगे
शाम 8.09 बजेः मारिन 9-4 से आगे
शाम 8.09 बजेः मारिन 7-2 से आगे
शाम 8.09 बजेः सिंधु ने प्वाइंट हासिल किया, मारिन 6-2 से आगे
शाम 8.07 बजेः मारिन ने लगातर तीन प्वाइंट जीते, स्कोर 3-0
पहला गेम
शाम 8.04 बजेः सिंधु ने लगातार प्वाइंट जीतकर पहला गेम 21-19 से जीता
शाम 8.02 बजेः पहले गेम में सिंधु को मिला प्वाइंट, स्कोर 19-19
शाम 8.01 बजेः पहले गेम में सिंधु को मिला प्वाइंट, मारिन 19-18 से आगे
शाम 08.00 बजेः पहले गेम में मारिन 19-16 से आगे
शाम 7.58 बजेः पहले गेम में लंबी रैली के बाद सिंधु को मिला प्वाइंट, मारिन 17-16 से आगे
शाम 7.55 बजेः पहले गेम में सिंधु को मिला प्वाइंट, मारिन 16-15 से आगे
शाम 7.54 बजेः पहले गेम में सिंधु को मिला प्वाइंट, मारिन 16-13 से आगे
शाम 7.50 बजेः पहले गेम में मारिन 14-11 से आगे
शाम 7.50 बजेः पहले गेम में सिंधु को मिला प्वाइंट, मारिन 13-9 से आगे
शाम 7.49 बजेः पहले गेम में मारिन 12-6 से आगे
शाम 7.46 बजेः पहले गेम में मारिन 10-6 से आगे
शाम 7.43 बजेः सिंधु ने हासिल किया प्वाइंट, स्कोर 7-4
शाम 7.43 बजेः मारिन 7-3 से आगे
शाम 7.42 बजेः सिंधु ने हासिल किया प्वाइंट, स्कोर 5-3
शाम 7.41 बजेः मारिन पहले सेट में 5-2 से आगे
शाम 7.41 बजेः मारिन 4-2 से आगे
शाम 7.40 बजेः मारिन 3-2 से आगे
शाम 7.39 बजेः सिंधु ने 2-2 से स्कोर बराबर किया
शाम 7.38 बजेः मारिन ने पहला प्वाइंट जीता
शाम 7.37 बजेः भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कारोलिना मारिन के बीच मुकाबला शुरू
शाम 7.00 बजेः भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कारोलिना मारिन के बीच मुकाबला शुरू होने में देरी