"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में 7 बिजली उत्पादन यूनिट बंद, उल्हासनगर में नए मरीज 15 एक्टिव 96, अंबरनाथ में नए मरीज 5 एक्टिव 61, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 61

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 96

कोरोना मुक्त 20,944, मृत्यु 642, कुल संख्या 21,682

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 61

कोरोना मुक्त 20,148, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,762

💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 88

कोरोना मुक्त 22,281, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,740

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 61, एक्टिव 667

कोरोना मुक्त 1,40,171, मृत्यु 2304, कुल 1,43,587

हीरो बोधा / करण बोधा
क्या लोडशेडिंग से बचाएगी सरकार?
पावर प्लांट में कितना कोयला बचा...?
मुंबई पूरे देश के साथ महाराष्ट्र में भी बिजली संकट का सामना कर रहा है. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के खराब प्रबंधन और योजना की कमी के कारण राज्य को 3,500 से चार हजार मेगावाट बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ‘महारत्न पीएसयू’ और जीवाश्म कोयले की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी सीआईएल, राज्य में ताप विद्युत संयंत्र से बिजली उत्पादन करने के लिए समय पर कोयले की आपूर्ति नहीं कर पा रही है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र को साढ़े तीन हजार से चार हजार मेगावाट बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ये कोल इंडिया की असंगठित कार्यप्रणाली और योजना की कमी का नतीजा है, जिससे महाराष्ट्र को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है. 
एक हजार मेगावाट बिजली की कमी
कांग्रेस नेता ने ‘कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड’ और जेएसडब्ल्यू पर भी बिजली की आपूर्ति के संबंध में समझौता होने के बावजूद महाराष्ट्र को आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू का राज्य की बिजली इकाइयों से समझौता है कि वे 760 मेगावाट और 240 मेगावाट बिजली आपूर्ति करेंगे. दोनों कंपनियां महाराष्ट्र को बिजली की आपूर्ति नहीं कर रही हैं, जिससे एक हजार मेगावाट की कमी हो गई है. इन कंपनियों के साथ हमारा लंबे समय का समझौता है और उनके पास पर्याप्त भंडार है लेकिन फिर भी महाराष्ट्र को बिजली नहीं दी जा रही है.
महाराष्ट्र के किस पावर प्लांट में कितना कोयला बचा:
कोराडी पावर प्लांट में आधे दिन का कोयला है.
खापरखेड़ा प्लांट में करीब 1 दिन का कोयला है.
पारस प्लांट में भी करीब एक दिन का कोयला है.
भुसावल प्लांट में करीब डेढ़ दिन का कोयला बचा है.
चंद्रपुर पावर प्लांट में करीब दो दिन का कोयला बचा है.
नाशिक प्लांट में करीब दो दिन का कोयला है.
परली प्लांट में भी 2 दिन का कोयला बचा है.
महाराष्ट्र के 27 यूनिट में से कोयले की कमी के चलते 7 बिजली उत्पादन यूनिट बंद है. गहराते बिजली संकट से क्या राज्य के महाविकास आघाड़ी सरकार लोडशेडिंग से बजाएगी। ऐसा सवाल लोगों के मन में है।
उल्हासनगर में 15 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,682 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 642 हो गई है। आज 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,944 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.60 बताया गया है। वहीं 96 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 25, होम आयसोलेशन में 51 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 10 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,37,486 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,34,873 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,762 हो गई है। 97.04 प्रतिशत के साथ आज तक 20,148 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 61 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,22,565 पहुंच गई है। आज 218 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 155 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 53,429 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 24,385 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,740 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.98 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,281 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.38 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 88 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 77,146 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 168 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 61 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,43,587 तक जा पहुंची है इनमें 667 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,171 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2304 तक पहुंच गई है। 75 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 23, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.