💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 62
कोरोना मुक्त 21,052, मृत्यु 643, कुल संख्या 21,757
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 58
कोरोना मुक्त 20,229, मृत्यु 553, कुल संख्या 20,840
💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 51
कोरोना मुक्त 22,395, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,817
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 41, एक्टिव 445
कोरोना मुक्त 1,40,955, मृत्यु 2319, कुल 1,44,176
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंब्रा में पांचवीं-छठी रेलवे लाइन का काम रोकूंगा
कालानी का राकांपा में प्रवेश
ठाणे। मुंब्रा रेती बंदर के पास गुजरने वाली रेल पटरियों के ऊपर यदि फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया गया तो मध्य रेलवे के पांचवी और छठी रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य रोक दिया जाएगा । ऐसी चेतावनी राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे में दी। वे टिप टॉप प्लाजा में आयोजित पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जानकारी देते हुए आव्हाड ने बताया कि मुंब्रा रेतीबंदर के पास से गुजरने वाली रेल पटरियों पर फुट ऑवर ब्रिज बनाने की मंजूरी रेलवे ने बहुत पहले दी थी। जिसका बाकायदा पांच वर्ष पूर्व भूमिपूजन भी हुआ था। पर इस निर्माण कार्य को पूरा करने में रेलवे टालमटोल कर रही है । पिछले पांच वर्ष में अब तक रेलवे से कटकर करीब १०० से अधिक मासूम लोगो की मौत हो गई है। जितेन्द्र आव्हाड ने रेलवे को चेतावनी दी है की यदि अगले 8 दिनों में मुम्ब्रा रेतीबंदर के तय स्थान पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं शुरू करेगी तो वे आम लोगो के साथ उग्र आंदोलन कर सेंट्रल रेलवे की जारी सेवा बाधित कर देंगे।
उल्हासनगर की पूर्व महापौर पंचम कालानी का नगरसेविका पद से इस्तीफा
विदित हो कि उल्हासनगर मनपा की पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी अपनी टीम के साथ राकांपा में शामिल हुई है। इसके साथ ही टीम ओमी कालानी के जितने भी नगरसेवक और पदाधिकारी थे, उन्होंने भी राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में एनसीपी में प्रवेश लिया। पक्ष प्रवेश के इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन एनसीपी के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आव्हाड ने कहा कि आने वाले समय में राकांपा अन्य शहरों में भी राजनीतिक हलचल मचाएगी। उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में उल्हासनगर मनपा में एनसीपी का ही महापौर बनेगा। वहीं राकांपा नेता गंगोत्री से हुए धोखे पर राकांपाईयों में भारी नाराजगी है। कालानी के राकांपा प्रवेश संबंधित समाचार कल के दैनिक उल्हास विकास के अंक में जरूर पढ़े।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,757 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 643 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,052 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 62 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 30 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,65,529 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,43,584 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,840 हो गई है। 97.06 प्रतिशत के साथ आज तक 20,229 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 58 हैं। मृतकों की कुल संख्या 553 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,24,772 पहुंच गई है। आज 160 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 156 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 60,664 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 26,959 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,817 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 98.15 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,395 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 51 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 79,191 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 145 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 41 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,176 तक जा पहुंची है इनमें 445 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,40,955 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2319 तक पहुंच गई है। 38 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 15, डोंबिवली पूर्व में 15, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇