"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

छह महीने बाद फिरसे खुले धार्मिक स्थल, उल्हासनगर में नए मरीज 8 एक्टिव 82, अंबरनाथ में नए मरीज 4 एक्टिव 54, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 64

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 82

कोरोना मुक्त 20,902, मृत्यु 640, कुल संख्या 21,624

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 54

कोरोना मुक्त 20,118, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,723

💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 100

कोरोना मुक्त 22,213, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,684

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 64, एक्टिव 743

कोरोना मुक्त 1,39,744, मृत्यु 2298, कुल 1,43,223

हीरो बोधा / करण बोधा
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी-CM
मुंबई कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद, गुरुवार को महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल फिर से खोल दिए गए हैं। नवरात्रि का पहला दिन होने की वजह से मुंबई और अन्य स्थानों पर मंदिरों और मस्जिदों में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिली है। धार्मिक स्थल खोले जाने के बाद पहले दिन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और दोनों बेटे आदित्य और तेजस के साथ सुबह करीब नौ बजे मुंबा देवी मंदिर में दर्शन पूजा करने पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 महामारी के ध्यान में रखते हुए पूजा स्थलों पर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना भी सभी की जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि उन्होंने मुंबा देवी से प्रार्थना की कि वे कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म कर दें। उन्होंने कहा कि सभी पूजा स्थलों के ट्रस्टियों और पुजारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भक्त पूजा करते समय अनुशासन का पालन करें और मंदिर परिसर की बार-बार सफाई की जाए और सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। सीएम ने कहा कि हम इस संबंध में एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं।
मार्च में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था
कोरोना वायरस की पहली लहर के खत्म होने के बाद, महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोल दिया गया था, लेकिन मार्च 2021 में राज्य में दूसरी लहर शुरू होने के बाद उन्हें फिर से लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। विपक्षी भाजपा लंबे समय से महाराष्ट्र में मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों को फिर से खोलने की मांग कर रही थी। पार्टी ने अपनी मांग के समर्थन में अगस्त में महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी किया था। 
पिछले महीने की थी धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने राज्य में 7 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ फिर से खोलने की घोषणा की थी। पिछले महीने, धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों से आग्रह किया था कि वे महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानी बरतें और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
शिरडी में केवल पास रखने वाले भक्तों को अनुमति
शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर ने उन भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी, जो अपनी यात्रा के लिए पास लेकर गए थे, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पास खरीदने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को रोजाना मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,624 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 640 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,902 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 82 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 19, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,17,407 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,28,249 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,723 हो गई है। 97.08 प्रतिशत के साथ आज तक 20,118 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 54 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,21,177 पहुंच गई है। आज 352 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 348 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 53,429 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 24,385 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,684 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.92 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,213 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.44 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 100 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 76,295 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 150 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 64 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 64 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,43,223 तक जा पहुंची है इनमें 743 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,744 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2298 तक पहुंच गई है। 53 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 24, डोंबिवली पूर्व में 15, डोंबिवली पश्चिम में 11, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.