March 2022

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,756, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,414

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,541, मृत्यु 2951, कुल 1,66,497

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में सभी कोरोना प्रतिबंध हटाए गए
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई राज्य में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सभी कोविड प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। कल से महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक होगा। यानी लोग अपनी इच्छा से मास्क पहन सकते हैं। सीएम की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट में कहा कि मास्क का उपयोग अब नागरिकों के लिए वैकल्पिक होगा। कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर कहा कि राज्य कैबिनेट ने राज्य में सभी कोविड-19 प्रतिबंधों को हटा दिया है। गुड़ी पड़वा, बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, रमजान समारोह बिना किसी प्रतिबंध के अनुमति दी जाएगी।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मास्क पहनना स्वैच्छिक कर दिया गया है। "हालाँकि हमने सभी प्रतिबंधों में ढील दी है, फिर भी हम जनता से भीड़ और सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क का उपयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।" महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में कोविड-19 प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सभी Covid19 प्रतिबंधों को रद्द कर दिया गया है। सार्वजनिक परिवहन और मॉल, थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करने के लिए पूरी तरह से टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी। 
कभी कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत के इस पश्चिमी राज्य ने बुधवार को वायरस के 119 नए मामले और दो नई संबंधित मौतें दर्ज कीं। ठीक होने के बाद 138 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब 939 सक्रिय मामले हैं।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,414 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,756 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 3 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 69,262 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,497 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,541 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,756, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 23,857, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,438

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,541, मृत्यु 2951, कुल 1,66,497

हीरो बोधा / करण बोधा
उद्धव सरकार ने शुरू की स्कीम
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने अपने राज्य की जेल में बंद कैदियों को 50000 रुपए तक पर्सनल लोन देने का फैसला किया है। राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बुधवार को सरकार के इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक लोन के बदले 7 प्रतिशत ब्याज लेगी। सरकार की इस नई स्कीम को पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के लिए मंलगवार को आदेश जारी कर दिया है। आज तक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसे लेने के लिए कैदियों को किसी गारंटर की कोई जरूरत नहीं होगी। इस योजना का लाभ कैदी व्यक्तिगत बांड के जरिए उठा सकते हैं। बैंक की ओर से कैदियों को कितनी राशि दी जाए इसके लिए वो उनकी कमाई, कौशल और दैनिक मजदूरी का विश्लेषण करेगा फिर तय करेगा कि कितना पैसा दिया जाए।
अधिकारियों का मानना है कि कैदियों को लोन देने की यह देश की अपनी तरह की पहली योजना है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ करीब 1055 जेल बंदियों को मिलने की उम्मीद है। कैदी इस योजना का लाभ वकील का फीस भरने, परिजनों की मदद करने के लिए कर सकते हैं।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,756 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 68,554 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,438 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,49,141 पहुंच गई है। आज 46 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 45 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,89,308 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,497 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,541 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 6

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,496

हीरो बोधा / करण बोधा
कोयला नहीं पहुंचा तो कई इलाकों में अंधेरा होगा
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई कल (मंगलवार, 29 मार्च) को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है. कई केंद्रीय मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने मिलकर देश भर में बंद की घोषणा की है. इस भारत बंद में बिजली, बैंकिंग समेत कई केंद्रीय मजदूर और कर्मचारी संगठन शामिल हुए हैं. इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है. कोयला सप्लाई करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों द्वारा भी हड़ताल में शामिल होने की वजह से अब इसका असर महाराष्ट्र में भी दिखाई देने की पूरी आशंका है. कोयले की सप्लाई में रुकावटें आने की वजह से राज्य के कई जगहों पर बिजली उत्पादन और आपूर्ति (Electricity supply) प्रभावित हो सकती है और कई इलाकों में बिजली गुल (Power Cut due to coal crisis) हो सकती है.
आज और कल कई यूनियन हड़ताल पर हैं. इन हड़ताल करने वाले यूनियनों में राज्य के कई बिजली केंद्रों में कोयला सप्लाई करने वाला वेस्टर्न कोलफील्ड्स का यूनियन भी शामिल है. इस यूनियन के सदस्य खदान से कोयले निकालने का काम करने से लेकर सप्लाई तक के काम में जुटे होते हैं. राज्य के कई बिजली केंद्रों में सिर्फ दो-तीन दिनों के कोयले का ही स्टॉक है. इन दिनों की स्ट्राइक की वजह से यह स्टॉक खत्म हो सकता है और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन और सप्लाई पर फर्क पड़ सकता है. 
किन बिजली केंद्रों में कितने दिनों के कोयले का स्टॉक?
अगर हम अलग-अलग बिजली केंद्रों में कोयले के स्टॉक की बात करें तो भुसावल, नाशिक और कोराडी में 2-2 दिनों के कोयले का स्टॉक बचा है. पारस में 2.5 दिनों का और परली में 2.7 दिनों का स्टॉक बचा है. चद्रपुर और खापरखेडा में हालात थोड़े बेहतर हैं. चंद्रपुर में 8 दिनों का और खापरखेडा में 10 दिनों के कोयले का स्टॉक बचा है. वैसे देखा जाए तो राज्य में फिलहाल कोयले की कमी नहीं है. लेकिन बिजली केंद्रों में इसका डिस्ट्रिब्यूशन सही ना होने की वजह से कुछ बिजली केंद्रों में कोयले का संकट पैदा होने की स्थिति हो सकती है. इसकी एक वजह यह भी है कि दो दिनों के बाद जब कर्मचारी और अधिकारी काम पर लौटेंगे तो अगले दो दिनों में स्थिति सामान्य हो पाएगी और कोयला सप्लाई ठीक तरह से शुरू हो पाएगा. 
फिर भी चिंता की बात नहीं, इस वजह से खत्म होगा स्टॉक नहीं
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हड़ताल और भारत बंद का असर कोयले संकट पर बहुत ज्यादा नहीं होगा. इसकी एक वजह यह है कि थोड़ा स्टॉक बिजली केंद्रों में मौजूद है और बहुत सारा कोयला अभी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिजली केंद्रों की ओर चल पड़ा है और रास्तों पर है. कायले के ये माल स्ट्राइक से प्रभावित नहीं होने वाले हैं. ये अपना सफर तय कर बिजली केंद्रों तक पहुंचने ही वाले हैं. अगर हड़ताल लंबी खिंचती तब भले ही इसका असर दिखाई देता, फिलहाल स्थिति बहुत ज्यादा चिंता करने लाएक नहीं है. खैर, इतना तो कहा ही जा सकता है कि बिलकुल कट टू कट की स्थिति है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,308 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,998 पहुंच गई है। आज 39 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,782 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,496 तक जा पहुंची है इनमें 6 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 25,203, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 5

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,495

हीरो बोधा / करण बोधा
कई ट्रांजेक्शंस पर है संदेह
IT की जांच में बड़े खुलासे
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
मुंबई शिवसेना के नेता और बीएमसी स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन यशवंत जाधव की जांच में जुटे आयकर विभाग के अधिकारियों को एक डायरी मिली है, जिसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि इस डायरी में दो ऐसी ट्रांजेक्शंस मिली हैं, जिनसे संदेह पैदा होता है। अधिकारियों ने कहा कि 50 लाख रुपये की एक घड़ी औैर 2 करोड़ रुपये का एक अन्य गिफ्ट 'मातोश्री' को दिया गया है। बता दें कि मातोश्री उद्धव ठाकरे का आवास है, जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है। हालांकि शिवसेना लीडर यशवंत जाधव ने इसे गलत बताते हुए कहा कि डायरी में 'मातोश्री' उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा था। इस संबंध में सवाल पूछने पर जाधव ने कहा कि पहली एंट्री में 50 लाख रुपये की घड़ी की जो बात है, दरअसल वह उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन में बांटी थी। इसके अलावा अपनी मां की याद में उन्होंने गुड़ी पड़वा में उन्होंने 2 करोड़ रुपये की चीजें जरूरतमंदों को बांटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसी गिफ्ट वितरण को उन्होंने मातोश्री लिखा था और उसके सामने 2 करोड़ रुपये की रकम दर्ज की गई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यह डायरी 25 फरवरी को की गई छापेमारी में मिली थी। यशवंत जाधव बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं, जबकि उनकी पत्नी यामिनी जाधव भायकुला विधानसभा सीट से विधायक हैं। 
30 करोड़ की घूस लेकर यशवंत जाधव ने बांटे थे ठेके 
आयकर विभाग की ओर से बीएमसी के कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स की भी जांच की जा रही है। न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रांजेक्शंस की जा रही है, जिसका मालिकाना हक कॉन्ट्रैक्टर बिमल अग्रवाल के पास है। आईटी अफसरों को संदेह है कि 30 करोड़ रुपये की घूस के एवज में यशवंत जाधव ने बिमल अग्रवाल का कई ठेकों के लिए फेवर किया था। 
बीएमसी के ठेकों की भी आयकर विभाग कर रहा जांच 
यही नहीं न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिए यशवंत जाधव ने भायकुला में 31 फ्लैट भी खरीदे थे। इसके अलावा जाधव से जुड़ी 40 और संपत्तियों पर संदेह है, जिनकी जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि बीएमसी की ओर से अप्रैल 2018 से लेकर अब तक दिए गए ठेकों की भी आयकर विभाग जांच कर रहा है। इस अवधि में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन यशवंत जाधव ही रहे हैं। ऐसे में एजेंसी की ओर से बीएमसी के सभी ठेकों की जांच की जा रही है।
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,308 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,998 पहुंच गई है। आज 39 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 39 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,164 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,203 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 0 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,495 तक जा पहुंची है इनमें 5 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,755, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,413

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 5

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2951, कुल 1,66,495

हीरो बोधा / करण बोधा
आज से शुरू हुआ आईपीएल-2022
उल्हासनगर के युवा आईपीएल सट्टेबाजी में हो रहे बर्बाद
उल्हासनगर शहर सट्टेबाजी का केंद्र बना
पुलिस के आर्शिवाद से फल फूल रहा है कारोबार
कर्ज में डूबे युवा आत्महत्या को मजबूर
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
उल्हासनगर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) आज शनिवार से शुरू हो रहा है जो पूरे दो महीने यानी 29 मई 2022 तक चलेगा. इस सीजन में 10 टीमें खेलेंगी और ज्यादातर सभी मैच मुंबई, नवी मुंबई व पुणे में ही होंगे. लेकिन मैचों के बाहर असली खेल यानी सट्टेबाजी का खेल इन शहरों के आस-पास ही होगा. जिसमें मुंबई के बाद उल्हासनगर सबसे बड़ा केंद्र होगा. अगर सट्टेबाजी का इतिहास उठाकर देखे तो इस शहर से ही सबसे बड़े बुकी देश व विदेश तक अपना कारोबार फैलाए हुए हैं. उल्हासनगर के निवासी यह सट्टेबाज व पंटर पुलिस के आर्शिवाद से ही अपना बुक चला रहे हैं. वाट्सअप ग्रुप व साईट की मदद से अब यह कारोबार डिजिटल हो गया है. बुकियों के ठिकाने मुंबई से पुणे के बीच होटलों में ही होता है. होटलों के कमरे अन्यथा पंटरों द्वारा लिए गए बंगले इनके अड्डे होते हैं. इस कारोबार में कर्ज में डूबे युवा आत्महत्या के लिए मजबूर हैं और बड़े बुकी और सट्टेबाज इस अवैध कारोबार में इन दो महीनों में करोड़ों के व्यारे-न्यारे करेंगे.
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी अनिल जयसिंघानी बीते कई वर्ष पूर्व यह कारोबार करता था जो अब उसका बेटा संभाल रहा है लेकिन अब उनके कुछ सहयोगी व शहर के कुछ नामी पंटर इस कारोबार को अंजाम दिए हुए हैं. जिनमें शहर के कई युवाओं का समावेश है. इस सट्टेबाजी के कारोबार में उल्हासनगर सहित कई अन्य शहर के व्यापारी यहीं पर आकर यह गोरखा धंधा खेलते हैं. पिछले वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट में सट्टेबाजों को सट्टेबाजी करते हुए उल्हासनगर-3 स्थित थाहिरीयासिंग दरबार के पास रेड में बजाज विला से धर्मेंद्र (कालू) जामनदास बजाज(53), राहुल धर्मेंद्र बजाज(29) तथा चिरंजिव अनिल आहुजा(29) को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 12 लाख रुपए नकद भी बरामद की थी इससे जाहिर होता है कि यहां कितना बड़ा कारोबार चलता है. इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं. 
सटोरियों के नाम
बंटी यवतमाल, बाबा हैदराबाद राजू अकोला, अवि, यूवी अंबरनाथ, राज सागर, छोटू हितेश, खान, विजू शेट्टी, हिरो कैलाश, सुरेश लाॅटरी राम, कालू बजाज, राहुल बजाज, चिरंजीव आहुजा, रोहित पंजाबी, पंकज भाटिया, कंचन दुसेजा, सोनू शौकीन, पूजा आहुजा, सुनिल धनराजानी, विरू सत्या, सोनू सी., गिरीश जेसवानी, चांडवानी, किशू खान, अजय बटाटा, हीरा तलरेजा, कैलाश रामानी, राम, सुरेश पिन्या, अजय बटाटा, अमित डोंबिवली, मुकेश चावला, सोनू कल्याण, अमित मिटिजा, हरचंदानी, राॅडो, गत, मितिरो आदि सट्टेबाजों ने आज से अपना ढेरा डालना शुरू कर दिया है जो दो माह तक करोड़ों के व्यारे-न्यारे के साथ तक चलेगा। 
सटोरियों के ठिकाने
लोनावला में निजी बंगले, उल्हासनगर शहर के होटलों में रुम, पंटर के बंगले जो पंटरों व बुकियों ने दो माह पर किराए पर लेकर यहां पूरी तरह बुक लगाकर मैच में कटिंग से लेकर फूूल बैटिंग होती है. क्या ठाणे पुलिस आयुक्त ऐसे पंटरों पर रोक पाएगी? उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाने जिसमें उल्हासनगर, सेंट्रल, विट्टलवाड़ी व हिललाईन पुलिस क्षेत्र में आजसे सट्टेबाजी का खेल शुरू हो चुका है।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,755 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 2 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 67,039 लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,959 पहुंच गई है। आज 60 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 60 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,88,221 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,495 तक जा पहुंची है इनमें 5 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2951 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,410

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2947, कुल 1,66,493

हीरो बोधा / करण बोधा
कुछ सेकेंड बाद ही गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन
आत्महत्या करने गया था युवक
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
उल्हासनगर विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन (Vithalwadi Railway Station) के प्लेटफार्म नं. 1 पर बुधवार की दोपहर 3.30 को एक एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने से कुछ सेकंड पहले एक बदलापुर निवासी पुलिसकर्मी ने एक उल्हासनगर निवासी युवक को रेल ट्रैक से धक्का देकर हटा दिया और उसकी जान बचा ली. लड़का परिवार में हो रहे विवाद के चलते आत्महत्या करने पटरी पर उतरा था। घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पीली शर्ट पहने एक लड़का उल्हासनगर-5 प्रेम नगर टेकड़ी निवासी कुमार गुरुनाथ पुजारी(18) ट्रेन आने से पहले ट्रेक पर कूदता है लेकिन पुलिसकर्मी ऋषिकेश चंद्रकांत माने ट्रैक पर पहुंचता है और धक्का देकर कुमार को ट्रैक से हटा देता है. पुलिसकर्मी के कुमार को ट्रैक से हटाने के कुछ ही सेकेंड बाद वहां से एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आगे की जांच कल्याण लोहमार्ग पुलिस कर रही है।
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को वो सारी फाइल और आंकड़े पेश करने का निर्देश दिया, जिनके आधार पर राज्य कार्यकारी समिति ने कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थानीय ट्रेनों में बिना टीका वाले व्यक्तियों को सफर नहीं करने देने का निर्णय लिया था. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. 
सरकार के हलफनामें पर कोर्ट का सवाल
याचिका में सरकार के इस फैसले को चुनौती दी गई है कि जिसमे इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लोक ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों से यात्रा करने के लिए व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक अवश्य ही लगी होनी चाहिए. पीठ ने यह भी जानना चाहा कि याचिका के जवाब में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में सरकार ने यह किस आधार पर कहा है कि टीका ले चुके इंसान की तुलना में बिना टीका वाले व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है और ऐसी स्थिति में इस वायरस के फैलने की आशंका अधिक है. न्यायमूर्ति दत्ता ने सवाल किया कि कैसे सरकार यह कह सकती है? किस आधार पर यह बयान दिया गया. टीका ले चुके व्यक्ति भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि हमें वे फाइल और आंकड़े दिखाइए, जिनके आधार पर राज्य कार्यकारी समिति ने निर्णय लिया. इस पर राज्य सरकार के वकील एस यू कामदार ने कहा कि टीका ले चुके व्यक्ति संक्रमित होते तो हैं, लेकिन उन्हें हल्के लक्षण होते हैं. उन्होंने कहा कि वह वे सारी फाइल और आंकड़े अदालत में जमा करने को तैयार हैं.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,410 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 1 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 65,620 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,93,353 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,22,019 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,382 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,837 पहुंच गई है। आज 42 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,687 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,493 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.