"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पुलिसकर्मी ने बचाई युवक की जान, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 2, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 0

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,753, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,410

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 580, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 1

कोरोना मुक्त 25,202, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 0, एक्टिव 4

कोरोना मुक्त 1,63,538, मृत्यु 2947, कुल 1,66,493

हीरो बोधा / करण बोधा
कुछ सेकेंड बाद ही गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन
आत्महत्या करने गया था युवक
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
उल्हासनगर विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन (Vithalwadi Railway Station) के प्लेटफार्म नं. 1 पर बुधवार की दोपहर 3.30 को एक एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने से कुछ सेकंड पहले एक बदलापुर निवासी पुलिसकर्मी ने एक उल्हासनगर निवासी युवक को रेल ट्रैक से धक्का देकर हटा दिया और उसकी जान बचा ली. लड़का परिवार में हो रहे विवाद के चलते आत्महत्या करने पटरी पर उतरा था। घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पीली शर्ट पहने एक लड़का उल्हासनगर-5 प्रेम नगर टेकड़ी निवासी कुमार गुरुनाथ पुजारी(18) ट्रेन आने से पहले ट्रेक पर कूदता है लेकिन पुलिसकर्मी ऋषिकेश चंद्रकांत माने ट्रैक पर पहुंचता है और धक्का देकर कुमार को ट्रैक से हटा देता है. पुलिसकर्मी के कुमार को ट्रैक से हटाने के कुछ ही सेकेंड बाद वहां से एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आगे की जांच कल्याण लोहमार्ग पुलिस कर रही है।
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को वो सारी फाइल और आंकड़े पेश करने का निर्देश दिया, जिनके आधार पर राज्य कार्यकारी समिति ने कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थानीय ट्रेनों में बिना टीका वाले व्यक्तियों को सफर नहीं करने देने का निर्णय लिया था. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. 
सरकार के हलफनामें पर कोर्ट का सवाल
याचिका में सरकार के इस फैसले को चुनौती दी गई है कि जिसमे इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लोक ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों से यात्रा करने के लिए व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक अवश्य ही लगी होनी चाहिए. पीठ ने यह भी जानना चाहा कि याचिका के जवाब में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में सरकार ने यह किस आधार पर कहा है कि टीका ले चुके इंसान की तुलना में बिना टीका वाले व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है और ऐसी स्थिति में इस वायरस के फैलने की आशंका अधिक है. न्यायमूर्ति दत्ता ने सवाल किया कि कैसे सरकार यह कह सकती है? किस आधार पर यह बयान दिया गया. टीका ले चुके व्यक्ति भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि हमें वे फाइल और आंकड़े दिखाइए, जिनके आधार पर राज्य कार्यकारी समिति ने निर्णय लिया. इस पर राज्य सरकार के वकील एस यू कामदार ने कहा कि टीका ले चुके व्यक्ति संक्रमित होते तो हैं, लेकिन उन्हें हल्के लक्षण होते हैं. उन्होंने कहा कि वह वे सारी फाइल और आंकड़े अदालत में जमा करने को तैयार हैं.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,410 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,753 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 2 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 1, होम आयसोलेशन में 1 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 65,620 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,425 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,93,353 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,22,019 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,382 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 580 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,837 पहुंच गई है। आज 42 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 42 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,687 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 0 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,493 तक जा पहुंची है इनमें 4 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 0 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 0, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.