"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे जिले में गर्मी का कहर, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 3, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 0, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 25,750, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,408

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 0

कोरोना मुक्त 23,858, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 2

कोरोना मुक्त 25,201, मृत्यु 388, कुल संख्या 25,592

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1, एक्टिव 5

कोरोना मुक्त 1,63,531, मृत्यु 2947, कुल 1,66,487

हीरो बोधा / करण बोधा
पारा चढ़ा, तापमान 43 डि.से. के पार
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
ठाणे ठाणे जिले में भारतीय मौसम विभाग ने 16-17 मार्च तक लू चलने का अनुमान जताया है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नागरिकों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से न निकलने की अपील की गई है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि के बाद आज तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठाणे जिले के सभी शहरों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर से गर्म और शुष्क हवाएँ और राजस्थान और गुजरात के ऊपर उच्च दबाव की बेल्ट के कारण ठाणे जिले में तापमान में वृद्धि हुई है. लोगों में चर्चा है कि अभी यह हाल है अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई है। तीन माह गर्मी में कैसे निकलेंगे।
ठाणे जिले में पिछले साल लगभग 8 महीने बारिश होने के बाद जनवरी और फरवरी में तापमान गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस हो गया था. इसके चलते ठाणे जिले में इस साल भीषण ठंड रही. उसके बाद, इस गर्मी में तापमान उच्च तक पहुंचने की उम्मीद थी. मंगलवार को ठाणे जिले के लगभग सभी शहरों में तापमान 42-43 डिग्री तक पहुंच गया था.
ठाणे जिले के पास कर्जत शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे सुबह 11 बजे से ही गर्मी लगने लगी. दोपहर के करीब पारा अपने चरम पर पहुंच गया था.  उच्च दाब बेल्ट के कारण गुजरात और राजस्थान में उच्च दाब क्षेत्र बढ़ रहे हैं. समुद्र से हवाएं देर से चलने के कारण तटीय शहरों में सुबह 11 बजे से तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है. हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 10 से नीचे चली जाती है.
भारतीय मौसम विभाग ने इस सप्ताह बुधवार तक ठाणे और पालघर जिलों में उच्च तापमान की भविष्यवाणी की है. सप्ताह के अंत तक गर्मी पड़ने की संभावना है. आने वाले सप्ताह के दौरान नागरिकों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचना चाहिए. डॉक्टरों ने दिन भर भरपूर पानी पीने की अपील की है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,408 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,750 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.51 बताया गया है। वहीं 3 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 3 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 60,165 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,422 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,90,342 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,20,775 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 25,126 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 23,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 0 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,48,323 पहुंच गई है। आज 56 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 56 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,87,004 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,592 हो गई है। मृतकों का 1.51 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। यहां पर 98.44 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,201 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 2 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,565 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,487 तक जा पहुंची है इनमें 5 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,531 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 5 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.