"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पीएम मोदी ने की पुणे मेट्रो की सवारी, उल्हासनगर में नए मरीज 0 एक्टिव 9, अंबरनाथ में नए मरीज 0 एक्टिव 3, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 3

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 9

कोरोना मुक्त 25,739, मृत्यु 655, कुल संख्या 26,403

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 3

कोरोना मुक्त 23,855, मृत्यु 579, कुल संख्या 24,437

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 12

कोरोना मुक्त 25,189, मृत्यु 387, कुल संख्या 25,588

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 3, एक्टिव 17

कोरोना मुक्त 1,63,509, मृत्यु 2947, कुल 1,66,476

हीरो बोधा / करण बोधा
ट्रेन में मिला ‘खास दोस्‍तों’ का साथ, तस्‍वीरें वायरल
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
पुणे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रव‍िवार को पुणे मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) का उद्घाटन किया और एक काउंटर से खुद टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की. पीएम मोदी ने कुल 32.2 किलोमीटर लंबी परियोजना के 12 किलोमीटर के हिस्से का गरवारे मेट्रो स्टेशन (Garware Metro Station) पर उद्घाटन किया और इस स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की. पीएम मोदी ने 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की. गरवारे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होने से पहले मोदी ने वहां लगाई गई परियोजना की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. मेट्रो परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग में दो मेट्रो लाइन पर गरवारे कॉलेज से वनाज (पांच किमी) तक और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय से फुगेवाड़ी (सात किमी) तक प्राथमिकता वाले दो खंड शामिल हैं. पुणे मेट्रो परियोजना की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपये से अधिक है. प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. 
पीएम ने उद्घाटन करते हुए क्‍या कहा
पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि पुणे ने एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है. ऐसे में आधुनिक सुविधाएं, पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणेवासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर शहर में सुविधा को स्मार्ट बनाने वाले इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हो. हर शहर में सर्कुलर इकॉनमी को मजबूत बनाने वाला आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम हो. हर शहर को वॉटर प्लस बनाने वाले पर्याप्त आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हों, जल स्रोतों के संरक्षण का बेहतर इंतजाम हो.
स्पीड और स्केल विकास के लिए सबसे जरूरी- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो चीज सबसे जरूरी है वो है स्पीड और स्केल. लेकिन दशकों तक हमारे यहां ऐसी व्यवस्थाएं रहीं कि अहम परियोजनाओं को पूरा होने में काफी देर हो जाती थी. ये सुस्त रवैया, देश के विकास को भी प्रभावित करता रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के तेजी से बढ़ते हुए भारत में हमें स्पीड पर भी ध्यान देना होगा और स्केल पर भी. इसलिए ही हमारी सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है.
उल्हासनगर में 0 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 0 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 26,403 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 655 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 25,739 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.49 बताया गया है। वहीं 9 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 0, होम आयसोलेशन में 8 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 6 लाख 52,367 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,417 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,86,593 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,19,323 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 23,694 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,437 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 23,855 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.01 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 3 हैं। मृतकों की कुल संख्या 579 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,47,879 पहुंच गई है। आज 79 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 79 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,82,614 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 25,589 हो गई है। मृतकों का 1.50 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 98.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 25,189 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 95,394 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 44 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 3 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,66,476 तक जा पहुंची है इनमें 17 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,63,509 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2947 तक पहुंच गई है। 2 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 0, कल्याण पश्चिम में 1, डोंबिवली पूर्व में 1, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.